(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
June 2022 Calendar : जून में किस राशि में कौन सा ग्रह बदल रहा है चाल, जानें ग्रहों के गोचर का हाल
Rashi Parivartan June 2022 Calendar : जून का महीने में कई महत्वपूर्ण ग्रह राशि बदल रहे हैं. ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव मेष से मीन राशि तक पर पड़ता है.
June 2022 Calendar, Rashi Parivartan 2022 : जून का महीना आरंभ हो चुका है. जून के महीने में ग्रहों की चाल में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. ग्रहों का ये परिवर्तन किस राशि में कब हो रहा है, आइए जानते हैं.
वृषभ राशि में बुध 3 जून को होंगे मार्गी (Budh margi 2022)
3 जून 2022 को वृषभ राशि में बुध वक्री से मार्गी हो रहे हैं. यानि इस दिन से बुध सीधी चाल चलेगें. ज्योतिष शास्त्र में बुध को वाणी, वाणिज्य, गणित, तर्क शास्त्र और त्वचा आदि का कारक माना गया है. बुध मार्गी होने पर मिथुन और कन्या राशि वालों को विशेष रूप से प्रभावित करेगे. इन दोनों राशियों के स्वामी बुध ही है.
शनि वक्री 5 जून को हो रहे हैं (Shani Vakri 2022)
शनि जब भी परिवर्तन करते हैं तो ये विशेष माना जाता है. वर्तमान समय में शनि देव कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. इसी राशि में शनि वक्री होगें. शनि वक्री से अर्थ शनि की उल्टी चाल से भी है. शनि वक्री का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. शनि को शांत करने के लिए शनि देव पूजा करें और शनि से जुड़ी चीजों का दान करें.
Shani Dev : शनि वक्री होकर उन राशियों पर क्या प्रभाव डालेगें जिन पर चल रही है साढ़े साती और ढैय्या
मिथुन सक्रांति 15 जून को है (sun transit 2022)
जून में मिथुन संक्रांति 15 जून 2022 को होने जा रही है. सूर्य जब भी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे संक्रांति का कहा जाता है. इस बार सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसलिए इसे मिथुन संक्रांति कहा जाता है.
वृषभ राशि में शुक्र का गोचर 18 जून को हो रहा है (venus transit 2022)
पंचांग के अनुसार भोग विलास के कारक ग्रह शुक्र का गोचर जून का महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. इस दिन शुक्र अपनी ही राशि में आ रहे हैं. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. शुक्र राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगी.
मेष राशि में 27 जून को मंगल करेंगे प्रवेश (mars transit 2022)
मेष राशि में जून के महीने में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. मेष राशि में मंगल का प्रवेश होगा. मेष राशि के स्वामी मंगल ही है. यानि इस दिन मंगल अपने ही घर में आएगें. मेष राशि में राहु भी विराजमान है.
June Monthly Horoscope 2022 : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का जानें मासिक राशिफल
Nirjala Ekadashi 2022 : निर्जला एकादशी कब है? जानें डेट, टाइम और पारण मुहूर्त
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.