Graha Gochar: अक्टूबर में सूर्य-शुक्र तुला राशि में करेंगे प्रवेश, इन्हें करियर में दिलाएंगे तरक्की, जीवन रहेगा सुखमय
Sun and Venus Transit in Libra: शुक्र और सूर्य अक्टूबर में राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. सूर्य-शुक्र के गोषर से इन राशियों के जातकों को करियर और व्यपार में अच्छी सफलता मिलेगी.
Sun and Venus Transit in Libra: ज्योतिष गणना के मुताबिक, सूर्य और शुक्र देव अक्टूबर 2022 में तुला राशि में प्रवेश करने जा रहें हैं.ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों को लाभ मिलेगा तो वहीं कई पर इसका प्रतिकूल प्रभाव भी पडेगा.
सूर्य-शुक्र का गोचर कब?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य 17 अक्टूबर 2022 को शाम 7 बजकर 9 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश करेंगे जबकि शुक्र देव उसके अगले दिन यानी 18 अक्टूबर 2022 को 9.24 बजे पर कन्या राशि से स्वराशि तुला में गोचर करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य सूर्य शुक्र दोनों ग्रह जहां बुध की राशि कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. अर्थात सूर्य और शुक्र दोनों एक ही राशि से निकलेंगे और एक ही राशि में गोचर करेंगे. यह एक अद्भुत संयोग भी है. सूर्य शुक्र गोचर के दौरान इन राशियों के लोगों को करियर और व्यापार में सफलता मिल सकती है.
सूर्य गोचर (Sun Transit in Libra) इन राशियों को दे सकते हैं तरक्की
सूर्य गोचर के दौरान वृषभ राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है. उनका स्थान परिवर्तित हो सकता है. इस राशि के जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे इस अवधि में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. व्यापार से जुड़े जातकों को अधिक मुनाफा होगा. इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. वहीँ धनु राशि के जातकों को करियर में तरक्की के साथ-साथ धनलाभ के योग बनें हैं. मकर राशि वालों को कार्यस्थल पर लाभ प्राप्त होगा.
शुक्र गोचर का इन राशियों को मिलेगा लाभ (Venus transit in Libra)
मेष और मिथुन राशि वालों को तरक्की और धनलाभ के योग हैं. इनका रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. यदि वाहन खरीदने की सोच रहें हैं तो इसके लिए यह समय उत्तम होगा. व्यापार से जुड़े तुला राशि के जातकों के अधिक लाभ होगा. इन्हें अचानक से धन प्राप्ति के योग बनें हैं.
वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान धन कमाने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं और इनकी आय बढ़ने के प्रबल योग हैं. कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और मान-सम्मान भी बढ़ सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.