Venus Transit 2021: वृश्चिक राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करने जा रहा है. शुक्र को भोग विलास, विदेश और मनारेंजन आदि का कारक माना गया है. वृश्चिक राशि में शुक्र 02 अक्टूबर 2021 को प्रात: 09 बजकर 35 मिनट पर प्रवेश करने जा रहे हैं, 30 अक्टूबर 2021 तक शुक्र इसी राशि में गोचर करेंगे. वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर आपके लिए कैसा होने जा रहा है, आइए जानते हैं राशिफल.



  • मेष राशिफल (Aries Horoscope)- शुक्र का यह राशि परिवर्तन कुछ मामलों में अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है. जॉब, बिजनेस और दांपत्य जीवन में तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ साबित होगा. इस दौरान लाभ और तरक्की की स्थिति बन सकती है. धन की कमी दूर होगी. निवेश के अवसर प्राप्त होंगे. जीवन साथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. लव रिलेशनशिप के लिए भी शुक्र का यह गोचर अच्छा रहने वाला है.

  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- शुक्र आपकी राशि में छठे भाव में रहेंगे. इस दौरान रूके हुए कार्यों को पूरा करने में सफलता प्राप्त करेंगे. परिश्रम का फल प्राप्त होगा. जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. ऑफिस में मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. लव पार्टनर से विवाद की स्थिति से बचें. तनाव और कर्ज की स्थिति से बचने का प्रयास करें. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.

  • मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- आपके लिए शुक्र शिक्षा, संगीत और लव रिलेशन में अच्छा परिणाम प्रदान करने वाले हैं. इस दौरान अधिक उत्साह की स्थिति से बचें. गलत आदत और गलत संगत से बचें. करियर को लेकर गंभीरता अपनाएं. लाभ प्राप्त होगा. जॉब में बदलाव करने की स्थिति बन सकती है. अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं.  विदेश यात्रा का भी योग बन सकता है. 

  • कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- शुक्र आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान सुखों में वृद्धि होगी. भवन, मकान या फिर वाहन लेने का सपना पूरा हो सकता है. ऑफिस में अपने बॉस से संबंध मधुर बनाकर रखें. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ सकता है. समय प्रबंधन पर ध्यान दें. सेहत का ध्यान रखें. 

  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- शुक्र का गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का चौथा भाव माता, वाहन और अधिकार आदि का भी माना गया है. शुक्र का चौथे में आना इन चीजों को प्रभावित कर सकता है. शुक्र का गोचर, मन को प्रसन्न बनाएगा. घर-परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. अधिकार क्षेत्र में वृद्धि की भी स्थिति बनी रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा. अधिनस्थों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. जो लोग शुक्र आधारित कार्यों से संबंध रखते हैं उनके लिए समय अच्छा है. मनोरंजन, फैशन, आदि क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. 

  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- शुक्र का गोचर आपके मान सम्मान में वृद्धि कर सकता है. शुक्र का राशि परिवर्तन आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है. जो साहस, संचार, लेखन आदि का भी भाव माना गया है. शुक्र यहां वैठक कर सुख सुविधाओं में भी वृद्धि कर सकता है. नए कार्यों को समय पर और अच्छे ढ़ग से कर सकते हैं. आपकी लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है. भाई-बहनों का भी सहयोग प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है. ईश्वर पर आस्था प्रबल होगी. दान आदि के कार्य भी कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में भी सफलता मिल सकती है. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा.

  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आपके लिए शुक्र का गोचर धन के मामले में अच्छे परिणाम ला सकता है. शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी कुंडली के दूसरे भाव में हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली का दूसरा भाव वाणी और धन का भी माना गया है. शुक्र इस भाव में बैठकर इन फलों में वृद्धि करने जा रहे हैं. व्यापार और जॉब में तरक्की की स्थिति बन सकती है. आय में वृद्धि हो सकती है.

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी ही राशि में होने जा रहा है. इसलिए आपकी राशि पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. वृश्चिक राशि में वर्तमान समय में केतु विराजमान हैं. शुक्र अब केतु के साथ युति बनाने जा रहे हैं. शुक्र का गोचर आपके प्रथम भाव में होने जा रहा है. प्रथम भाव में शुक्र संबंधों को मजबूत बनाने का प्रयास करेगें. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों के लिए भी यह गोचर अच्छे फल प्रदान करने जा रहा है. व्यापार की लाभ की स्थिति भी बन रही है. जॉब और करियर में भी वृद्धि का योग बन रहा है.

  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- शुक्र का गोचर आपके 12वें भाव में होने जा रहा है. जन्म कुंडली का 12वां भाव व्यय और विदेश का भी माना गया है. इस भाव में शुक्र का गोचर आपके लिए विशेष होने जा रहा है. इस दौरान खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. धन का व्यय अधिक हो सकता है. जमा पूंजी में भी कमी आ सकती है. विदेश यात्रा का भी योग बन सकता है. विदेश जाने के प्रयास में सफलता प्राप्त हो सकती है. निवेश आदि से धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अनावश्यक विवादों से बचने का प्रयास करें.

  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- वर्तमान समय में मकर राशि में दो बड़े ग्रह एक साथ विराजमान हैं. शनि और गुरु की युति बनी हुई है. इसके साथ ही 2 अक्टूबर को शुक्र के राशि परिवर्तन से आपके जीवन में विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है. शुक्र का गोचर आपके एकादश भाव में होने जा रहा है. इस भाव को लाभ, आय, मित्र और बड़े भाई-बहनों का भी भाव माना गया है. यहां पर शुक्र का गोचर लाभ प्रदान कर सकता है. सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी. बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. लोकप्रियता और मान सम्मान में वृद्धि होगी. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.

  • कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- शुक्र का राशि परिवर्तन आपके दशम भाव में होने जा रहा है. दशम भाव को ज्योतिष शास्त्र में कर्म का भाव भी कहा गया है. इस भाव का संबंध व्यापार से भी है. इस दौरान जॉब में सफलता प्राप्त होगी. जिम्मेदारियों में वढ़ोत्तरी हो सकती है. वहीं यदि जॉब बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो अच्छे अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं.

  • मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- शुक्र का गोचर आपको साहसी और धर्म आदि के विषयों में गंभीर बनाने का प्रयास करेगा. इस दौरान शुक्र के मिलेजुले परिणाम देखने को मिलेगें. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. नए विषयों को जानने समझने की रूचि पैदा होगी. कला आदि के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. विवाद और तनाव की स्थिति से बचने का प्रयास करें. कर्ज लेने की स्थिति से बचें.


यह भी पढ़ें:
Monthly Horoscope October 2021: वृष, तुला और मीन राशि वाले सावधान रहें, सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल


Indira Ekadashi 2021: 02 अक्टूबर को है 'इंदिरा एकादशी' व्रत, 01 अक्टूबर से आरंभ होगी एकादशी की तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और पारण का समय