Sagittarius Horoscope 2021 In Hindi: वर्ष 2021 की शुरुआत काफी सकारात्मक रहेगी. जनवरी माह के मध्य से आर्थिक लाभ की संभावनाएं और प्रबल हैं. पिछले वर्ष का मानसिक बोझ इस साल समाप्त होगा. साल 2020 में जिन लोगों से अहम का टकराव हुआ था, उनके साथ एक बार फिर संबंधों में मधुरता आएगी.


मानसिक स्थिति: परिश्रम से बढ़ेगी कमाई, संबंधों में आएगा सुधार
धनु राशि वालों को इस वर्ष आर्थिक संपन्नता के लिए अधिक प्रयास करने होंगे. निस्संदेह आर्थिक मामलों में 2021 अच्छे परिणाम लाएगा. धन कमाने के साथ-साथ बचत और निवेश दोनों का संतुलन बनाकर चलना होगा. आने वाले 12 महीनों में परिवार के लिए कई सुखद समाचार आएंगे. विवाह संस्कार जैसे शुभ कार्यक्रम होंगे, जिसमें आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा. वर्ष के शुरुआती दो महीने कुछ तनाव भरे हो सकते हैं. इसे बहुत समझदारी के साथ नियंत्रित करने की जरूरत होगी.


पिता के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखें. फरवरी के बाद परिस्थितियां बेहतर होती जाएंगी. अप्रैल के बाद पूरे साल आपको यह ध्यान रखना होगा कि वह कौन से लोग हैं, जिनसे आपको भविष्य में लाभ होगा और उन पर कितना समय और धन का निवेश करना है. यही नहीं, ऐसे लोगों के लिए उपहार आदि की व्यवस्था भी करनी पड़ सकती है.


इस वर्ष घर या समारोह में अतिथियों के स्वागत-सत्कार की जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके अतिरिक्त आपको नैतिक रूप से सौम्य और संवेदनशील होना होगा. छोटे भाई-बहनों के साथ समय बिताना और आवश्यकताएं पूरी करना आपका ही दायित्व रहेगा. मई से अक्टूबर के बीच वाणी में संयम और बहुत अधिक मधुरता रखनी होगी. किसी से व्यर्थ के विवाद न पड़ें. जून के बाद बाकी छूट रहे कामों को पूरा करने पर अधिक जोर देना होगा. अप्रैल से लेकर सितंबर के बीच ज्ञान का स्तर भी बढ़ता दिखेगा. जो लोग इसके इच्छुक हैं, उन्हें इस समय का लाभ उठाना चाहिए. घर-परिवार संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय मई के बाद लेना शुभ रहेगा.


कर्मक्षेत्र : तकनीकी ज्ञान से बनेगा काम, शब्दों की मिठास बढ़ाएगी मान
साल 2021 करियर के मामले में अच्छे परिणाम लाएगा. मगर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले प्रमुख संवाद कला में निखार लाएं. किसी से बात करने का तरीका हो या टीम के साथ तालमेल, हर कसौटी के लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत होगी. जनवरी में बॉस के साथ बेहतर संवाद बनाना होगा, फरवरी में उनसे काफी लाभ हो सकता है. पदोन्नति का समय चल रहा है तो बॉस से संबंध प्रगति में काम आएंगे. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें जनवरी में अधूरे सरकारी कामों को पूरा कराना होगा. किसी प्रकार का कर या कागजात पूरा करना बाकी हो तो उन्हें इस माह पूरे करा लें. ऑफिस के कामों में तकनीकी का प्रयोग बढ़ाने से अधिक लाभ होगा. मेहनत तो सभी लोग करते हैं, लेकिन काम करने का तरीका व्यक्ति को अलग बनाता है.


इस वर्ष आपको काम के तरीके में बदलाव लाना होगा. तकनीकी रूप से लैस होकर करियर में झंडे गाड़ना प्रमुख उद्देश्य होगा. अप्रैल तक प्रमोशन या नौकरी में बदलाव की संभावनाएं अधिक रहेंगी. जो लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं, उनके प्रयास जल्दी पूरे होंगे. व्यापारी वर्ग के लिए बड़े क्लाइंट खुश रखना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. इसके अलावा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलने के भी आसार हैं. यदि पैतृक व्यापार में संयुक्त परिवार के साथ काम कर रहे हैं तो व्यक्तिगत व्यापार करने का भी ऑफर मिलेगा. यह भविष्य में आपको बहुत लाभ देगा. आयात-निर्यात का काम करने वालों के लिए यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है. उन्हें आर्थिक निवेश का अच्छा फल प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं हैं. नवंबर और दिसंबर मार्केटिंग और सेल्स वालों के लिए बहुत शुभ है. इस दौरान कड़े परिश्रम से मनवांछित लाभ मिलेगा.


स्वास्थ्य : हृदय और हड्डी रोग करेंगे परेशान, संयम-व्यायाम देगा आराम
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष बीते साल से अच्छा है, लेकिन कुछ बातों पर ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना होगा. थायराइड की समस्या है तो अलर्ट होना पड़ेगा. जिन लोगों को दांतों की समस्या है वह इस वर्ष विशेष सजग रहें. लापरवाही किए बिना डेंटिस्ट से संपर्क कर समस्या का समाधान करा देना चाहिए. हृदय का भी विशेष ध्यान रखना होगा. अत्यधिक चिकनाई के सेवन से परहेज करें. अगर पहले से हृदय रोगी हैं तो इलाज में लापरवाही नहीं करनी है, अन्यथा गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं.


अप्रैल के बाद हाथों का विशेष ध्यान रखना होगा. गहरी चोट लगने से दर्द या जोड़ों में पीड़ा हो सकती है. जो लोग उम्रदराज वह स्वास्थ्य का अधिक खयाल रखें. अप्रैल के बाद गले के आसपास दिक्कत हो सकती है. ठंडी चीजों का परहेज रखते हुए गर्म पानी का सेवन लाभकारी सिद्ध होगा. बड़े भाई की सेहत का भी ध्यान रखना होगा. उनके स्वास्थ्य में आकस्मिक गिरावट आ सकती है. इसके अलावा जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी कुछ परेशानी हो सकती है. विशेष कर हड्डी में चोट लगने से कुछ दिन परेशान होना पड़ सकता है. नियमित रूप से व्यायाम और प्राणायाम करने से पूरा वर्ष स्वास्थ्य लाभ लेते हुए निकालना सर्वोपरि रहेगा.


Chanakya Niti: लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो चाणक्य की इन 3 बातों को जीवन में उतार लें, जानें चाणक्य नीति