Virgo 2021 Horoscope: कन्या राशिर वालों के लिए वर्ष 2021 बहुत विशेष है. इस नए साल में आपको कुछ मामलों में लाभ की स्थिति प्राप्त होगी. लेकिन कुछ मामलों में सावधानी बरतने की भी जरूरत है. शिक्षा, करियर, सेहत और आर्थिक रूप से आने वाला साल कैसा रहेगा, जानते हैं, वर्ष 2021 का वार्षिक राशिफल.


मानसिक स्थिति: बड़ों के सानिध्य से बढ़ेगी संपत्ति, घमंड-गलत संगति से दूरी जरूरी
कन्या राशि वालों के लिए साल 2021 की शुरुआत वरिष्ठों के सानिध्य से होगी, उनके बताए गए मार्ग पर चलना अत्यंत लाभकारी रहने वाला है. भूमि से संबंधित काम मई तक तेजी से बनते नजर आएंगे, यदि आपने भूमि या मकान से संबंधित प्लानिंग कर रखी है तो अधिक जोर दें. अप्रैल मध्य में पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की भी संभावनाएं नजर आ रही हैं. इस वर्ष आप अपनी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. अप्रैल बाद सिर्फ कॉन्फिडेंस भर बनाए रखना पर्याप्त होगा, ओवरकॉन्फिडेंस से हर हाल में बचना होगा. मई माह में अपनी संगति पर विशेष ध्यान देना होगा, खासकर युवा वर्ग सजग रहें, क्योंकि यह समय गलत संगति में फंसने वाला होगा. दिमाग हाईजैक होने की पूर्ण आशंकाएं हैं. बुरे लोग सच्चाई का मुखौटा पहनकर ठगने का प्रयास करेंगे. आपके मन की बात कर आपका अहित कर सकते हैं.


जुलाई और अगस्त के मध्य निवेश पर पैनी निगाह बनाए रखें, छोटे-छोटे निवेश अच्छे रिटर्न देने वाले हैं. अगस्त के आखिरी सप्ताह से कामकाज और कार्यशैली में काफी तेजी आएगी. मानसिक सक्रियता बढ़ती नजर आएगी और प्रसन्नता का स्तर भी ऊंचा रहेगा. तेजी और बुद्धिमता हर काम को सफल बनाएगी. खुद को अच्छे से प्रेजेंट करने की जरूरत होगी, रूप सज्जा पर गौर करें. अपनी ड्रेसिंग पर खासकर काम करना चाहिए. महिलाओं को आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. वाणी के जरिए सभी कार्य बनेंगे.


अक्टूबर तक यह स्थिति रहेगी, लेकिन ध्यान रहे एंटी गवर्मेंट नहीं बोलना है. नवंबर और दिसंबर में परिवार को अधिक समय देना होगा. इस दौरान कदम-कदम पर जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. इस साल घरेलू स्थितियों का प्रारंभ जिस तरह होगा, वैसे ही समाप्त होता नजर आ रहा है. संबंधों में प्रगाढ़ता लाने का प्रयास करना चाहिए. व्यक्तिगत रिश्ते हों या कारोबारी संबंध दोनों में सम्मान की भावना को प्राथमिकता देनी होगी. अपने नेटवर्क में समान विचारधारा के लोगों को जोड़ें, खासतौर पर राजनीति से जुड़े लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है. वाणी में संयम और व्यवहार में संतुलन से कठिन काम भी आसानी से पूरे होंगे. नकारात्मक परिस्थितियों में यह सफलता की कुंजी होगी. पितामह यानी दादाजी की सेवा करनी चाहिए, जिनके पितामह नहीं हैं, वह उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर रोजाना प्रणाम करें और पितृपक्ष में तर्पण करें. मन को शांति और दिवंगत आत्मा के लिए मन से श्रद्धांजलि होगी.


कर्मक्षेत्र: काम-कमाई और पद को मिलेगी नई ऊंचाई
यह वर्ष करियर के लिए बेहद शुभ रहेगा. कर्मक्षेत्र में पहले से चली आ रही कठिनाइयां दूर होंगी. साल के शुरुआती चार महीने क्रिएटिव लोगों के लिए कई अच्छे अवसर लेकर आने वाला है, इसलिए अवसर को भुनाने के लिए तत्पर रहना होगा. अप्रैल के बाद चुनौतियों पर विजय मिलेगी. जो लोग प्रतियोगिता की तैयारी में है, उनको सफलता मिलेगी. डिपार्टमेंटल प्रमोशन की परीक्षाएं देने वालों को भी अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. लेकिन ध्यान रखना होगा कि जो लोग वर्तमान प्रोफेशन बिल्कुल छोड़कर नया काम शुरू करना चाहते हैं, उनको इस वर्ष गंभीरता से विचार करते हुए मौजूदा क्षेत्र में ही बने रहने की जरूरत है. इस समय प्रोफेशन बदलना अपेक्षित सफलतादायक नहीं लग रहा है. जनवरी से अप्रैल के बीच यदि कर्ज लेने के लिए प्रयासरत रहेंगे तो सफलता मिल सकती है, दूसरी ओर जो लोग व्यापार के लिए लोन लेना चाहते हैं, उन्हें आवश्यकता से अधिक ऋण नहीं लेना चाहिए.


नौकरी पेशा लोगों को अप्रैल से मई के मध्य ऑफिशियल डॉक्यूमेंट बहुत संभाल कर रखने होंगे. कॉन्फिडेंशियल बातें किसी से भी लीक नहीं करनी होगी. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनको बहुत अधिक स्टॉक नहीं करना चाहिए अन्यथा माल फंसने की प्रबल आशंका है. मई से अक्टूबर के मध्य पेंडिंग चल रहे कामों को प्राथमिकता के साथ खत्म करना होगा, ऐसा नहीं करने पर बनते हुए काम भी अटक सकते हैं, हालांकि इसको लेकर बहुत अधिक परेशान नहीं होना है. निरंतर प्रयास जारी रखेंगे तो परिणाम भी सुखद मिलेंगे.


स्वास्थ्य: अच्छे स्वास्थ्य के लिए तनाव हटाएं, खानपान में अनुशासन बढ़ाएं
कन्या राशि वालों का स्वास्थ्य इस वर्ष सामान्य रहेगा. अधिक चिंताजनक बात नहीं नजर आ रही है. फिर भी ध्यान रहें मानसिक रूप से तनाव बहुत अधिक लेने से बचना होगा, क्योंकि कई बार स्वास्थ्य खराब होने का कारण तनाव होगा. मन को प्रसन्न रखते हुए खुद को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें. इस वर्ष कानों की देखभाल करनी होगी, कान संबंधी कोई समस्या है तो डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही कतई नहीं बरतनी चाहिए. फरवरी से अप्रैल तक रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आएगी, इसलिए इस दौरान प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार लेने होंगे. अनावश्यक यात्राओं से भी आपको बचना चाहिए, क्योंकि यात्रा के दौरान या दूसरे शहर में थोड़ी तबीयत बिगड़ने की प्रबल आशंकाएं बनी रहेगी. नियमित व्यायाम के लिए खुद को दृढ़ संकल्पित बनाना होगा.


ग्रहों की स्थिति आपका टाइम टेबल बिगाड़ने वाली रहेगी, इसलिए स्वास्थ्य संबंधित दिनचर्या का पूरी तरह पालन करने के लिए पूरे प्रयास करने होंगे. गर्भवती महिलाओं को गर्भ की रक्षा के लिए बहुत सचेत रहना होगा, विशेषकर जून से अक्टूबर तक अधिक ध्यान रखने की जरूरत रहेगी. ऐसे लोग जिन्हें स्लिपडिस्क या कमर दर्द की पहले से समस्या है, उनको थोड़ी सतर्कता बढ़ानी चाहिए. वाहन चलाते समय दुर्घटना से यह समस्या और तकलीफ बढ़ा सकता है.


वर्ष 2021 से पहले मेष राशि में होने जा रहा है मंगल ग्रह का प्रवेश, मचा सकते हैं उथल-पुथल, जानें राशिफल


सफलता की कुंजी: जीवन में सफल होना है तो इन गुणों को विकसित करें