Kark Rashifal in Hindi: कर्क राशि वालों को वर्ष 2021 में सेहत के मामले में गंभीर रहना होगा. इस वर्ष सेहत को हानि पहुंचने का योग बना हुआ है. इसलिए सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. इस साल गलत आदतों से दूरी बनाकर भी रखें. इस वर्ष सफलता प्राप्त करनी है और अवसरों का पूर्ण लाभ उठाना है तो सेहत का ख्याल रखें.


हर प्रकार के नशे से दूर रहें
कर्क राशि वाले लीवर को यदि ठीक रखना चाहते हैं तो शराब को त्यागने का संकल्प लें. वर्ष 2021 में खुद की सेहत के साथ जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. पेट संबंधी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. ध्यान रहें, बहुत अधिक गरिष्ठ भोजन न करें. कम भूख लगना, अपच और कब्ज जैसी दिक्कतें भी होती रहेंगी. उम्र अधिक है और आंतों से संबंधित समस्या पहले से है तो इस वर्ष आंतों का विशेष ख्याल रखना होगा. कान संबंधित समस्याएं रहने वाली हैं. यह परेशानी अक्सर सताती है तो अब लापरवाही न करें. इसका विधिवत इलाज कराना होगा.


पेट संबंधी रोगों से बचें
अप्रैल तक उन लोगों को अधिक सचेत रहना चाहिए, जो लोग बाहर भोजन करते हैं या बाहर से टिफिन मंगाते हैं. पेट दर्द और डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. जिन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या है, वे जुलाई मध्य से सितंबर मध्य तक खास अलर्ट रहें. सिर दर्द और माइग्रेन के रोगी भी परेशानियों से जूझेंगे. शराब पीने वालों से विशेष निवेदन है कि नए साल में इसे तत्काल प्रभाव से त्याग देना चाहिए. यह आपके लीवर के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है. जिन लोगों का पेट अधिक बढ़ा है, उन्हें व्यायाम-योग आदि से खुद को सामान्य अवस्था में लाने का प्रयास करना होगा.


जीवनसाथी की सेहत का भी रखें ध्यान
जीवनसाथी के स्वास्थ्य में पुराने रोगों के इलाज के लिए सेकेंड ऑपिनियन लेनी पड़ सकती है. प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग का प्रयोगस्वास्थ्य लाभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.


Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र को करेगा प्रभावित, जानें कब है पहला चंद्र ग्रहण


Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन बातों का ध्यान रखने से पति-पत्नी के रिश्तों में नहीं आती है दरार, जानें चाणक्य नीति