Cancer Rashifal 2021: कर्क राशि वालों को साल 2021, बीते वर्ष में महामारी के चलते पैदा हुई निराशा और असफलताओं से राहत देने जा रहा है, इसलिए इसका स्वागत पूरे उत्साह से करना होगा. तप और तनाव का भेद समझना होगा, यदि अधिक कार्य करना पड़े या अधिक तपस्या करना पड़े तो इसे तनाव कतई न समझें. मन उदास करने की जरूरत नहीं है.


मानसिक स्थिति: तप-तनाव का भेद समझकर ही सफलता मिलेगी
कर्क राशि वालों की सबसे अच्छी खासियत ये है कि यह समस्याओं में फंसने के बाद अपनी मेधा और चतुराई से धैर्यपूर्वक ढंग से निकलने में माहिर होते हैं. इस वर्ष मित्र, व्यापारिक पार्टनर और जीवनसाथी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर योजनाएं बनेंगी. दूसरी ओर जो लोग व्यापारिक पार्टनरशिप करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा.


ज्ञान वृद्धि के लिए भी समय अच्छा है
साल की शुरुआत में आजीविका पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा. ध्यान रहे साल की शुरुआत जिस तरह से करेंगे, वर्ष भर परिणाम वैसा ही मिलता रहेगा. इस वर्ष ऐसे कई लोग टकराएंगे, जो हतोत्साहित करने का प्रयास करेंगे, इसलिए आपको धैर्य नहीं छोड़ना है. फरवरी तक परिवार को समय कम दे पाएंगे. विवाह योग्य लोगों का अप्रैल की शुरुआत तक रिश्ता तय हो सकता है, जिनकी बात नहीं बन पाती है उन्हें सितंबर मध्य से फिर प्रयास शुरू कर देने चाहिए. ज्ञान वृद्धि के लिए भी समय उपयुक्त रहेगा, जो लोग आध्यात्मिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, वे खुद को ज्ञानवान और तकनीकी से अपडेट बना सकेंगे. जून माह में फिर खुद को सक्रिय रखकर कामों में तेजी लानी होगी.


जुलाई से लेकर सितंबर माह के बीच सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. घर संबंधी काम बनते नजर आएंगे. हालांकि इस दौरान आलस्य भी अधिक सताएगा. अक्टूबर मध्य से नवंबर मध्य तक पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. थोड़ा सतर्क रहना होगा, इस दौरान उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. वर्ष के अंतिम दो माह मानसिक तौर पर बहुत सक्रिय रहेंगे. यह समय प्रतिभा दिखाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त होगा. साल 2021 आपके खराब हो चुके रिश्तों को फिर जोड़ने का माध्यम बनेगा. जो लोग आपको गलत मार्ग पर ले जा रहे थे, उनका साथ आप खुद छोड़ देंगे. सही लोगों की संगत में अपनी भूल को महसूस कर आगे बढ़ना होगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दूरदर्शिता के साथ काम लेना होगा. सिर पर चढ़ा कर्ज का बोझ भी इस वर्ष अधिक से अधिक घटाना होगा. कर्ज मुक्ति के लिए 2021 शुभ रहेगा. इसके लिए अप्रैल से लेकर सितंबर माह तक का समय सकारात्मक होगा.


कर्मक्षेत्र: पुख्ता प्लानिंग और परफेक्शन बढ़ाएगा पैकेज
कर्क राशि वालों को ऑफिशियल तौर पर निरंतर सीखने के मूड में रहना होगा, जैसे विद्यार्थी बनकर कर्मक्षेत्र में और पारंगत बनना होगा. लापरवाही और गैर कानूनी कार्य बड़े संकट में डाल सकते हैं. बिना पढ़े किसी भी डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर न करें, अन्यथा कलम फंस सकती है. शुरुआती चार माह यानी अप्रैल तक कर्मक्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैनेजमेंट स्किल बढ़ाना होगा. सैन्य विभाग में जाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को अच्छे अवसर मिल सकते हैं. कारोबारियों को व्यापार से संबंधित प्लानिंग और ज्ञान दोनों ही बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी. यह आर्थिक स्थिति और मजबूत करने वाला होगा. व्यापारियों का काम कई मायने में अधूरा लगेगा तो जुलाई में कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस के साथ तालमेल बनाए रखना होगा.


राजनेता, सामाजिक क्षेत्र, टेलीकम्युनिकेशन और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए अगस्त और सितंबर महीने बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे. इस दौरान प्रखर वाणी, बुद्धिमता के बूते प्रदर्शन और मुनाफा दोनों ही अच्छा होगा. इंजीनियरिंग, आईआईटी और सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम कर रहे लोगों को प्रमोशन, पदोन्नति की संभावनाएं बनेंगी. पार्टनरशिप के लिए सितंबर बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें नए संबंध बनेंगे तो पुराने रिश्तों को और मजबूत करना होगा.


अक्टूबर मध्य तक व्यापार में बड़ा निवेश नुकसानदेह हो सकता है. बड़े स्तर पर नौकरी या व्यापार में बदलाव की प्लानिंग कर रहे हैं तो साल के अंतिम दो महीने नवंबर-दिसंबर उपयुक्त रहेंगे.इस वर्ष ध्यान रखना होगा कि कहां हमें ज्ञान का प्रदर्शन करना है और कहां प्रोफेशनल होना है. संबंधों को महत्व देना भी जरूरी होगा. अंतरिक्ष में देव गुरु बृहस्पति आपके अंदर अद्भुत गुणों का प्रवाह करेंगे.जो लोग मार्केटिंग-सेल्स या पब्लिक डीलिंग में हैं, उन्हें अप्रैल से सितंबर माह तक अच्छे परिणाम मिलेंगे.


आर्थिक रूप से भी कमीशन के इंसेंटिव से लाभ होगा। प्रोफेशनल ज्ञान लेने की योजना बन रही है तो अवश्य लेना चाहिए. इस वर्ष नया कोर्स, डिप्लोमा आदि करने का विचार हो तो इस ओर आगे बढ़ना चाहिए. पिछले वर्ष जो ऑफिशियल पॉलिटिक्स चल रही थी या आपके शत्रु षड्यंत्र रच रहे थे, वे अब खुद साइड लाइन हो जाएंगे, आपको उनसे बैर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें धैर्य के साथ कारोबार बढ़ाना चाहिए, तुरंत लाभ के लालच में आए बिना सकारात्मक रूप से एक-एक कदम बढ़ाते चलेंगे तो वर्ष अंत तक व्यापार स्थापित होने के साथ धीरे-धीरे लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.


स्वास्थ्य: बाहर के खाने-शराब से दूर होकर पेट-लीवर रखें फिट
लीवर की सेहत सही रखने के लिए नए साल में शराब त्यागने का संकल्प लेना चाहिए. वर्ष 2021 में खुद की सेहत के साथ जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. पेट संबंधी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. ध्यान रहें, बहुत अधिक गरिष्ठ भोजन न करें. कम भूख लगना, अपच और कब्ज जैसी दिक्कतें भी होती रहेंगी. उम्र अधिक है और आंतों से संबंधित समस्या पहले से है तो इस वर्ष आंतों का विशेष ख्याल रखना होगा. कान संबंधित समस्याएं रहने वाली हैं. यह परेशानी अक्सर सताती है तो अब लापरवाही न करें. इसका विधिवत इलाज कराना होगा.


अप्रैल तक उन लोगों को अधिक सचेत रहना चाहिए, जो लोग बाहर भोजन करते हैं या बाहर से टिफिन मंगाते हैं. पेट दर्द और डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. जिन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या है, वे जुलाई मध्य से सितंबर मध्य तक खास अलर्ट रहें. सिर दर्द और माइग्रेन के रोगी भी परेशानियों से जूझेंगे. शराब पीने वालों से विशेष निवेदन है कि नए साल में इसे तत्काल प्रभाव से त्याग देना चाहिए. यह आपके लीवर के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है. जिन लोगों का पेट अधिक बढ़ा है, उन्हें व्यायाम-योग आदि से खुद को सामान्य अवस्था में लाने का प्रयास करना होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में पुराने रोगों के इलाज के लिए सेकेंड ऑपिनियन लेनी पड़ सकती है. प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग का प्रयोगस्वास्थ्य लाभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.


रामायण: भगवान राम और सीता का विवाह कब हुआ था? लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का विवाह किससे हुआ था, जानें


सफलता की कुंजी: लक्ष्मी जी का आर्शीवाद चाहिए तो इन 3 बातों को अच्छे ढंग से जान लें