Aquarius Horoscope 2021 In Hindi: नव वर्ष में आपको मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहना होगा. इसका अभिप्राय है कि कोई भी काम कल पर नहीं डालना है. अगर कहीं यात्रा करनी है या किसी से मिलने जाना है तो उसे तत्काल पूरा करना आपकी पहली जिम्मेदारी होगी.
मानसिक स्थिति: नियमित सेविंग और सक्रियता बनाए रखने से संवरेगा साल
यह वर्ष मुख्य रूप से अपने करियर को चमकाना है, इसलिए मानसिक रूप से सारी विचारधारा कर्म प्रधान होनी चाहिए. यह वर्ष बहुत अधिक सुख और आराम नहीं देगा. स्वभाव में धन बचाने की प्रवृत्ति बनाकर रखनी होगी, क्योंकि मार्च के बाद तीन महीने बड़े खर्च सामने आएंगे, इस दौरान आपकी सेविंग ही आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी.
अप्रैल के बाद जिम्मेदारियां कंधों पर बढ़ेंगी, जिनका निर्वहन पूरे धैर्य के साथ करना होगा. अप्रैल से दिसंबर तक का समय ज्ञानार्जन करने वाला होगा और नए अनुभवों को सिखाने वाला होगा. ध्यान रखें, यह समय खराब नहीं करना चाहिए, यह भविष्य में धन प्राप्ति के लिए टेक्निकल ज्ञान देने वाला रहेगा. घर का माहौल प्रफुल्लित रखना होगा. काम के लोड के कारण कभी-कभी परिजनों से टकराव हो सकता है. वहीं छोटी-छोटी बातों को लेकर झुंझलाहट हो सकती है. यह सब मई से जुलाई के मध्य अधिक होने की आशंका रहेगी. वाहन चलाते समय या यात्रा के समय अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा. इस वर्ष किसी भी प्रकार का रोमांचक कार्य आपको कष्ट दे सकता है. कानूनी रूप से बहुत मजबूत रहने की आवश्यकता है, जो भी कार्य करें वह कानून के दायरे में रहते हुए करना होगा. अप्रैल तक ग्रहों की स्थिति कानूनी तौर पर तनाव बढ़ा सकती है.
कर्मक्षेत्र: बेहतर प्लानिंग से खुलेंगे उन्नति के द्वार
2021 में आपको करियर के लिए बहुत अच्छी प्लानिंग करनी चाहिए. यह वर्ष अच्छे करियर की नींव स्थापित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. जो लोग कोर्ट-कचहरी, वकालत या न्यायाधीश के करियर में हैं, उनके लिए यह वर्ष उन्नतिदायक होगा. नया ज्ञान, अनुभव नई कीर्ति स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा. व्यापार कर रहे लोगों को अप्रैल तक नुकसान हो सकता है, सजग रहते हुए व्यापार करें. जो लोग एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का काम करते हैं, उनके लिए यह साल बहुत ही अच्छा है. जून से अगस्त तक धन प्राप्ति के अच्छे आसार हैं.
मई से अक्टूबर के मध्य करियर को लेकर रुके कार्य पूरे करने में अधिक ध्यान देना चाहिए. नए काम होने में कुछ अड़चनें आएंगी, लेकिन पुराने कामों को करेंगे तो वह पूरे हो जाएंगे. नौकरी में बदलाव और जगह भी बदलना चाहते हैं तो मई से अक्टूबर का समय सकारात्मक रहेगा. नौकरी त्याग कर व्यापार में कदम रखने के लिए यह वर्ष बहुत सकारात्मक नहीं दिख रहा है, यदि परिस्थिति वश ऐसा करना पड़े तो शुरुआती दौर में सारी पूंजी निवेश नहीं करनी चाहिए. महिला सहयोगी और महिला बॉस का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. इससे करियर का ग्राफ ऊपर जाएगा. जो प्रतियोगी मजिस्ट्रेट या जज बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष सफलता की सूचना लाने वाला हो सकता है, इसलिए हर तरफ से अपना मस्तिष्क हटाते हुए सिर्फ प्रतियोगिता की तैयारी में लगाना सफलता सुनिश्चित करेगा.
स्वास्थ्य: सेहत को चाहिए नया दम, रोज व्यायाम, सजगता हरदम
यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए कुछ सजग रहने वाला है, विशेषकर दिनचर्या के बिगड़ने से होने वाली समस्याएं परेशान कर सकती हैं, इसलिए ध्यान रहे कि अभी तक जो भी नियम नहीं बन पा रहे थे, उन्हें इस वर्ष अवश्य बनाएं. ऊर्जा का ह्रास कमजोरी का अनुभव कराएगा. आहार में पोषक तत्व भी सुनिश्चित कराएं. यदि आहार कमजोर होगा तो स्मरण शक्ति भी कमजोर हो जाएगी. शारीरिक रूप से परिश्रम करना, नियमित व्यायाम करना या जिम जाना उपयुक्त रहेगा. मार्च अंतिम सप्ताह से लेकर पूरे वर्ष तक शारीरिक वजन पर बहुत ध्यान देना चाहिए. शरीर का वजन बहुत अधिक न बढ़ने पाए. हृदय संबंधित समस्या पहले से है तो इस वर्ष सजग रहना चाहिए. डॉक्टर की सलाह से अपनी दिनचर्या को नए सिरे से प्लान करना सर्वोपरि रहेगा. घर में माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी.
जुलाई से अगस्त के मध्य पेट संबंधी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. अगर शराब का सेवन करते हैं तो उसे बंद करने से लाभ होगा. इस दौरान किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन आपको दिक्कत दे सकता है. आंखों की समय-समय पर जांच करानी चाहिए. कोई दिक्कत लंबे समय से है तो विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही न बरतें, क्योंकि वर्क लोड बढ़ेगा, इसलिए आपको फिट भी रहना जरूरी है.