Pisces Horoscope 2021 In Hindi: 2021 पिछले साल की तुलना में अधिक प्रोफेशनल रहने वाला है. आपको इस वर्ष स्वयं को अपग्रेड करने के लिए विचार एवं प्रयास अधिक करने होंगे. 2020 में जिस संकट और संघर्ष का सामना किया है, यह वर्ष उसका लाभ लेने के लिए उत्तम रहेगा.


मानसिक स्थिति: नए साल में समस्याओं से राहत, समय और धन का सही निवेश जरूरी
मीन राशि वालों को कठोर परिश्रम का बेहद शुभ परिणाम मिलता नजर आ रहा है. स्वभाव की बात करें तो 2021 में अत्यधिक उत्सुकता को नियंत्रित रखना होगा. एक विशेष बात और ध्यान रखनी होगी कि कोई व्यक्ति आपसे नकारात्मक बातें करता है या किसी अन्य व्यक्ति की बुराई करता है तो बिना पूरी जांच उसकी बात सच नहीं माननी चाहिए. ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव कानों के द्वारा अशुद्ध बातें मन में प्रवेश करने वाला होगा, इसलिए सही और गलत दोनों बातों को फिल्टर करना पड़ेगा. छोटे भाई बहनों का भी विशेष ध्यान रखना होगा, यदि उनके ऊपर किसी प्रकार की कोई समस्या चल रही है या वे तनाव में है तो उनकी पूरी मदद करनी चाहिए. मानसिक स्थिति काम के मामले में अच्छी रहेगी. घर परिवार में जो तनाव चले आ रहे थे, उनसे भी मुक्ति मिलती नजर आ रही है. घर का वातावरण भी प्रफुल्लित होगा.


दांपत्य जीवन में प्रेम एवं प्रसन्नता के संचार की प्रबल संभावनाएं बनेगी. यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने वाला होगा, अच्छे अंक प्राप्त करते हुए अपनी मेधा का परिचय देना होगा. अप्रैल के बाद धन खर्च करने की स्पीड बढ़ेगी, इसलिए अनावश्यक खर्चों पर रोक कर चलने की सलाह दी जाती है. इसके अतिरिक्त भूमि भवन में निवेश, विवाह या शिक्षा में धन खर्च करने की स्थितियां बनेंगी, जो आपके लिए सार्थक होगी. घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए अनिवार्य होगा. उनकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो तो उसे हाथ से न जाने दें. यदि किसी समाज सेवा करने का मौका प्राप्त हो तो भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.


कर्मक्षेत्र: थोड़ी मेहनत से बड़ी आर्थिक उन्नति-पदोन्नति दिलाएगा ये साल
यह वर्ष करियर में थोड़ी सी मेहनत करते हुए भी अधिक लाभ प्राप्त करने वाला होगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को 2021 में आर्थिक उन्नति के साथ पदोन्नति भी मिलेगी. नौकरी में उन्नति के आसार नहीं दिखाई दे रहे हों तो निश्चित रूप से दूसरी नौकरी का बुलावा आएगा. सरकारी नौकरी करने वालों को किसी भी दस्तावेज में बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करने चाहिए, अन्यथा कानूनी समस्या खड़ी हो सकती है. जो लोग व्यापार में हैं, उनके लिए यह वर्ष अच्छा मुनाफा लेकर आएगा, लेकिन ध्यान रखना होगा कि नियम के साथ कठिन परिश्रम करते हुए लाभान्वित होंगे. अप्रैल के बाद से अक्टूबर तक एक्सपोर्ट करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. जो लोग न्याय से संबंधित कर्मक्षेत्र में हैं, उनके लिए यह वर्ष बड़े सकारात्मक बदलाव लाने वाला है. ज्ञान में वृद्धि और अच्छे लोगों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा.


मई से जुलाई तक जिन लोगों का पेमेंट फंसा है या ऋण अदायगी में दिक्कतें आ रही हैं, उनके लिए अच्छे रास्ते खुलेंगे. इससे तनाव में कमी भी आएंगी. व्यापार में जो लोग पढ़ने-लिखने से संबंधित काम करते हैं उनको भी अच्छा लाभ होगा. जॉब करने वालों को ऑफिस की तरफ से कोई कोर्स या नई चीज सीखने का अवसर मिले तो अवश्य भुनाना चाहिए. प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों के लिए यह वर्ष मई के बाद अच्छे परिणाम ला सकता है. युवा वर्ग पढ़ाई करते समय अलर्ट रहें, ध्यान रहें मन में भटकाव और नकारात्मक भाव कतई नहीं रखना है. जो लोग कई वर्षों से प्रतियोगिता में सफलता नहीं प्राप्त कर पा रहे थे, उन्हें इस वर्ष शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.


स्वास्थ्य: हाथ, कान की सुरक्षा को लेकर रहें सचेत, पेट-डायबिटीज की नियमित जांच जरूरी
2021 में स्वास्थ्य की स्थितियां लगभग सामान्य रहेंगी. हाथों की सुरक्षा करनी होगी. चोट लगने से फ्रैक्चर आदि हो सकता है, इसलिए अलर्ट रहना अनिवार्य है. कानों की देखभाल में भी लापरवाही न बरतें, इंफेक्शन आदि की चपेट में आने की आशंका है. कान के परदे में दिक्कत महसूस हो रही है तो इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होगा. तैराकी करने वाले लोग अपने कानों की सुरक्षा के लिए विशेष सचेत रहें. पानी जाने से दिक्कत हो सकती है.


मई से दिसंबर तक बीच-बीच में शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती हैं, इसलिए खान-पान बहुत संतुलित और सुपाच्य रखें. डायबिटीज के मरीजों को खास तौर पर अलर्ट रहना होगा. नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच से लाभ होगा. अगस्त माह में पेट का विशेष ध्यान रखना होगा. किसी भी प्रकार का दर्द आंतों से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है. पेट से संबंधित पहले से ही आपको दिक्कत है तो थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. उपाय के तौर पर मकर संक्रांति में अपने वजन के बराबर गेहूं का दान करना श्रेष्ठ रहेगा.


सफलता की कुंजी: दोस्ती अनमोल है, दोस्ती के रिश्ते को मजबूत बनाना है, तो जान लें ये बात