Mesh Rashifal 2021: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2021? क्या-क्या रखना होगा आपको ध्यान, जानें वार्षिक राशिफल
Rashifal 2021: वर्ष 2021 में मेष राशि वालों को परिश्रम के लिए कमर कसनी होगी. सफलता के लिए यही मंत्र काम करेगा. गृहस्थी में अनुशासन और बचत पर फोकस की जरूरत. अच्छी सेहत के लिए सतर्क रहकर व्यायाम-योग की महत्ता समझनी होगी.
![Mesh Rashifal 2021: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2021? क्या-क्या रखना होगा आपको ध्यान, जानें वार्षिक राशिफल Rashifal 2021 Mesh Rasi Aries Horoscope Mesh Rashifal 2021 In Hindi Yearly Horoscope Job Business And 2021 Predictions Mesh Rashifal 2021: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2021? क्या-क्या रखना होगा आपको ध्यान, जानें वार्षिक राशिफल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/16020541/mesh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aries Horoscope 2021: मेष राशि वालों को नए साल वर्ष 2021 में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. बीते वर्ष जो भी गलत और लापरवाही आपसे जाने-अंजाने में हुई हैं, उनसे एक सीख लेते हुए नए वर्ष में लाभ और तरक्की की परिभाषा लिखें. वर्ष 2021 में आपकी राशि में बन रहे हैं ग्रहों के योग और नक्षत्रों की चाल यही इशारा कर रही है. वर्ष 2021 आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं-
मानसिक: चुनौती को चीरने के आत्मबल से मिलेगा लक्ष्य यह वर्ष चुनौतियों को पराजित करते हुए विजय पताका फहराने वाला होगा. मानसिक रूप से साल कर्म प्रधान रहेगा. ग्रहों की स्थिति आपका आत्मबल मजबूत रखेगी और यदि कभी आत्मबल कमजोर लगे तो हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें. फरवरी माह के अंत तक आर्थिक लाभ मिलेगा और धन आने पर उसको संचित करना भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. अप्रैल के आसपास मानसिक तनाव बढ़ेगा छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोध आएगा, लेकिन आप धैर्य के साथ विषम परिस्थितियों को संभाल लेंगे. जैसे-जैसे जून महीने की ओर बढ़ेंगे वैसे-वैसे आपके सुखों में वृद्धि होगी, घर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं.
शुरुआती 4 महीने निरंतर आपकी ऊर्जा में वृद्धि होती जाएगी. इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि कार्य करने की क्षमताओं को बढ़ाते चलें, आलस्य को त्यागते हुए कर्मठ रहें. जो लोग किसी प्रकार की प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जुलाई से लेकर अक्टूबर तक ये महीने महत्वपूर्ण होंगे. इस दौरान सफलता की अधिक संभावनाएं रहेंगी. इसके अतिरिक्त जो लोग शोधपरक कार्य कर रहें हैं, उनके लिए भी लाभकारी समय रहेगा. किसी भी प्रकार का प्रोजेक्ट यदि हाथ में है तो उसमें भी सफलता प्राप्त होगी. कई प्रकार के संकट दिखाई देंगे, लेकिन हनुमानजी की कृपा से कोई न कोई शुभचिंतक संकटमोचक बनकर आपको संकटों से उबार देगा. इस पूरे साल वाणी पर अधिक ध्यान रखें, क्योंकि विषाक्त ग्रह वाणी में कटुता और अभद्रता ला सकते हैं. सभी लोगों से प्रेम पूर्वक बात करते हुए उनके हृदय में अपना स्थान बनाना होगा.
कर्मक्षेत्र: प्रगति के लिए प्रतिभा का पावर हाउस बनना होगा मेष राशि वालों के लिए यह वर्ष कर्मक्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वाला होगा. ग्रहों की स्थितियां करियर में ग्रोथ दिलाएंगे, साथ ही समय-समय पर भी परीक्षा लेगी. 15 जनवरी के बाद से 2 महीने तक ऑफिस में बॉस की बातों का अक्षरश: पालन करना चाहिए. बॉस प्रसन्न रहें, इस बात का विशेष ध्यान रखें. जो व्यापार करते हैं, उन लोगों को इस दौरान बड़े फाइनेंसर या बड़े क्लाइंट की प्रसन्नता का ध्यान रखना होगा. मार्च से जून तक कार्य को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन करें. कानूनी कार्यों में भी समय देना पड़ सकता है, ध्यान रहें किसी भी प्रकार का गैर कानूनी कार्य नहीं करना चाहिए अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं.
यह वर्ष उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो लोग नौकरी छोड़कर व्यापार प्रारंभ करना चाहते हैं या फिर व्यापार छोड़ कर नौकरी करना चाहते हैं. इस तरीके के बदलाव का यदि विचार है तो वर्ष के शुरुआती 4 माह महत्वपूर्ण होंगे. जून से लेकर अक्टूबर तक ऑफिशियल कामों की गति धीमी होगी, कई बार ऐसा लगेगा कि कार्य बनते-बनते रुक जाते हैं. दरअसल यह समय परमात्मा आपके धैर्य की परीक्षा लेगा, इसलिए मन मुताबिक फल नहीं मिलने पर विचलित न होते हुए धैर्य के साथ कार्य करते रहें. अक्टूबर के अंत तक कार्यों के परिणाम प्राप्त होने लगेंगे. व्यापारियों के लिए यह समय बहुत अधिक स्टॉक करने का नहीं है. सेल के हिसाब से स्टॉक करने में लाभ रहेगा. मेष राशि के लोगों को इस दौरान नए व्यापार का ऑफर मिल सकता है या योजना बन सकती है जो भविष्य में अच्छा मुनाफा दिलाएगी. मेडिकल और टेक्निकल क्षेत्र के लोगों को उन्नति मिलेगी. जो लोग विधि यानी कानून से संबंधित फील्ड में हैं, उनके लिए भी बदलाव के साथ उन्नति होने की प्रबल संभावनाएं इस वर्ष रहेंगी.
स्वास्थ्य: नियमित जरूरी जांच से बेअसर होगी बीमारी वैसे तो पूरा 2020 स्वास्थ्य को लेकर वैश्विक चिंता में डूबा रहा है, लेकिन मेष राशि वालों के लिए फरवरी माह में स्वास्थ्य को लेकर कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, जिसमें विशेषकर वायरल या त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं. इस वर्ष आहार में विटामिन ए का सेवन अधिक करना चाहिए, क्योंकि आंखों से संबंधित दिक्कतें रहेगी. आंखों से संबंधित मामलों में सजग रहना होगा. समय-समय पर जांच भी कराते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या विराट रूप बन कर सामने न आए. इस वर्ष दांतों को लेकर भी सचेत रहना होगा, यदि दांतों से संबंधित कोई ट्रीटमेंट जो कोरोना के दौरान टल गया था तो उसे और अधिक टालना नहीं चाहिए. बच्चा सोने से पहले ब्रश करके सोए, अभिभावक इस बात पर ध्यान रखें. दांतों में कीड़े लगने की प्रबल आशंका है. मार्च और अप्रैल में हाथों की केयर करनी चाहिए. धारदार वस्तु के प्रति सचेत रहना होगा. बैठने के तौर-तरीकों पर ध्यान रखना होगा. ग्रहों की स्थिति कमर और पीठ में दर्द को बढ़ा सकती है, इसलिए बहुत झुक कर काम करना या लंबे समय तक बैठकर काम करना आपके बैक पेन का कारण होगा. यदि आपको पहले से कमर दर्द या सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या है तो इस वर्ष नियमित रूप से व्यायाम करें, बैठने का तरीका सही रखें, जिससे बैक पेन देने वाले ग्रहों का कुप्रभाव आपको न प्रभावित कर पाए. नियमित रूप से व्यायाम करना इस वर्ष का प्रमुख एजेंडा होना चाहिए.2021 में शनि देव की चाल में नहीं पड़ेगा कोई फर्क, साढ़ेसाती और ढैय्या का क्या रहेगा असर, जानें
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 7 बातों से करें दिन की शुरुआत, मिलेगी सफलता, जानिए चाणक्य नीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)