Gemini Rashifal 2021: मिथुन राशि के जातकों के लिए नया साल कई मामलों में शुभ होने जा रहा है. मिथुन राशि वालों को आर्थिक, जॉब, करियर, बिजनेस के क्षेत्र में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं, कुछ मामलों में सावधानी बरतने की भी जरूरत है. जानते हैं वार्षिक राशिफल.


मानसिक: संयम भरी शुरुआत लाएगी शांति-संपन्नता
2021 के प्रारंभ में मिथुन राशि वालों का मन बहुत संतुष्ट नहीं होगा. प्रारंभ के तीन महीने मन बीच-बीच में खिन्न हो सकता है. मन मुताबिक कार्य न होने पर क्रोध आने लगेगा, इन सब बातों को लेकर धैर्य के साथ चलना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं है कि निरंतर समय विषम चले. यह समस्याएं मार्च तक अधिक रहेगी, उसके बाद स्थितियां सामान्य होने लगेंगी. अप्रैल से अक्टूबर तक भरपूर उत्साह और मन प्रफुल्लित रहेगा. नए तरीके से काम करने का मन करेगा. विदेश यात्रा या देश में ही दूर की यात्राओं की योजनाएं बनेंगी. मनोबल मजबूत रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो लगेगा कि अब चीजें मन मुताबिक हो रही हैं, निराशा के काले बादल दूर-दूर तक नहीं दिखाई देंगे. आपको यह बात समझनी होगी कि जीवन में सुख और दुख का आपस में कनेक्शन होता है. जब भी समय अनुकूल न हो तो धैर्य के साथ कार्य में लगे रहना चाहिए. इस तरह अनुकूलता से प्रतिकूलता प्रकट होगी. अक्टूबर से नवंबर के बीच में कुछ बनते हुए काम रुक सकते हैं, आता हुआ धन भी अटक सकता है. नवंबर समाप्त होते-होते यह सभी काम पूरे हो जाएंगे.


वैवाहिक जीवन: टकराव टालने से मजबूत होगी रिश्तों की डोर
यदि जीवनसाथी के साथ कोई विवाद चल रहा है तो संबंधों को सूझबूझ के साथ बचाने का प्रयास करना चाहिए. यदि अहम का टकराव बढ़ा तो संबंधों की डोर टूट सकती है. 40 वर्ष से अधिक लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान लेने की इच्छा होगी. परमात्मा एवं परम सत्ता से संबंधित पुस्तकें पढ़ने का भाव उत्पन्न होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. इसके अलावा माता-पिता से धन प्राप्ति की संभावना है. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर बहुत ध्यान देना चाहिए, किसी भी प्रकार का आलस्य परीक्षा फल में अंक कम कर सकता है.विवाह योग्य संबंध की बात चलेगी. अप्रैल से सितंबर के मध्य विवाह होने की प्रबल संभावनाएं बन सकती है. ध्यान रहें कि हर काम कानून के दायरे में रहकर करें. किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन या कानून हाथ में लेना भारी पड़ सकता है।


कर्मक्षेत्र: नेक नीयत, परिश्रम का परिणाम जरूर पाएंगे
वर्ष प्रारंभ होते ही पहले तीन महीने यानी मार्च तक ऑफिस में अधिक कार्य करना पड़ सकता है. ऑफिशियल पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ सकता है. सहकर्मी भी पूरा सहयोग नहीं करेंगे. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनको मार्च तक दूसरों पर अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस कालखंड में धोखा मिल सकता है. पैसे के लेनदेन को लेकर काफी सावधानी रखनी चाहिए. किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है.


व्यापारिक पार्टनर के साथ मनमुटाव की आशंका है. यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया तो संबंध टूटने की प्रबल आशंका रहेगी. इसका विशेष ध्यान रखें कि व्यापार में गलत काम बिल्कुल न करें. सभी सरकारी और कानूनी कार्य नियमानुसार करने से लाभ मिलेगा. पिछले कई वर्षों से आप कोई भी गैर कानूनी कार्य करते आ रहे हैं तो इस वर्ष उसे सुधारना होगा. ऐसा न किया तो सरकारी दंड मिलने की प्रबल आशंका है. हो सकता है कि आप किसी काम को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हों, लेकिन अचानक नकारात्मक सूचना मिले, जिससे मन व्यथित हो. यह समस्या केवल मार्च तक रहेगी, इसके बाद चीजें अच्छी हो जाएंगी. दोबारा ऑफिशियल समस्याएं अक्टूबर और नवंबर में फिर दिखाई पड़ सकती हैं.नौकरीपेशा लोगों को संस्थान में पदोन्नति के अवसर अप्रैल बाद बनेंगे, जो अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेंगे. आप नई नौकरी तलाश रहे हैं और आपको ऑफर लेटर मिलता है. लेकिन वर्तमान कंपनी भी पदोन्नति देकर रोकना चाहती है तो वर्तमान कंपनी का विश्वास बनाए रखने में अधिक लाभ की संभावनाएं हैं. जीवनसाथी के करियर में भी ग्रोथ होगी.


स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को सताता रहेगा मुंह का स्वाद
इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. सबसे पहले खान-पान पर ध्यान रखें. बहुत अधिक गरिष्ठ भोजन दुखदायी हो सकता है. ग्रहों की स्थिति पेट से संबंधित दिक्कतें उत्पन्न करने वाली चलेंगी, जिन लोगों को पहले से लीवर संबंधी कोई दिक्कत है या चल रही है वे बहुत सजग रहें. पाइल्स संबंधित दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कब्ज न हो, इस बात का ध्यान रखें. दूसरी ओर इस वर्ष राहु के कारण कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पौष्टिक आहार लेना होगा. बाजार की वस्तुओं का सेवन न करें, अन्यथा डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


2021 में किसी भी प्रकार के रोग को डायग्नोज करना कठिन होगा. कई तरह की जांच के बावजूद रोग का पता लगाना कठिन हो सकता है, लेकिन संतोषजनक ये रहेगा कि गंभीर रोग की शंका गलत साबित होगी। मिथुन राशि वाले यदि शराब-सिगरेट और अन्य कोई नशा करते हैं तो उन्हें नव वर्ष के प्रारंभ होते ही त्यागने का संकल्प कर लेना चाहिए. ऐसा करना बहुत लाभकारी रहेगा, अन्यथा असाध्य रोगों का सामना करना पड़ सकता है. जनवरी से अप्रैल तक विशेषकर स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. जून और नवंबर में भी स्वास्थ्य के प्रति कतई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.


Chanakya Niti: चाणक्य ने मनुष्य को इन कामों से दूर रहने के लिए कहा है, आप भी जानें ये 3 काम कौन से हैं