Rahu Gochar 2021: राहु ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक पाप ग्रह माना गया है. ऐसा माना जाता है राहु जीवन में अशुभ फल ही देता है. लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है. राहु का नाम केतु से जोड़कर लिया जाता है. राहु-केतु एक दूसरे के विपरीत बिंदुओं पर समान गति से गोचर करते हैं. इन दोनों ग्रहों से पितृ दोष और कालसर्प दोष भी बनता है. जिन्हें अशुभ योगों में गिना जाता है.


वर्ष 2021 में राहु सभी राशियों को प्रभावित करेगा. इस समय राहु का गोचर वृषभ राशि में है. वर्ष 2021 में राहु का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. लेकिन राहु नक्षत्र परिवर्तन करेगा. 2021 में राहु साल की शुरुआत में मृगशिरा और 27 जनवरी 2021 को राहु रोहिणी नक्षत्र में आ जागएा. इसके बाद राहु कृतिका नक्षत्र में गोचर करेगा. सभी राशियों पर इसका क्य प्रभाव पड़ेगा, जानते है राशिफल-


मेष राशि
मेष राशि वालों को राहु इस वर्ष धन के मामले में अचानक लाभ करा सकता है. राहु का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में बना हुआ है. वाणी को खराब कर सकता है राहु, इसलिए चुभने वाली बात किसी से न करें. परिवार में खुशी बनी रहेगी. बुद्धि और शिक्षा के लिए राहु का गोचर लाभ कराएगा.


वृषभ राशि
वृषभ राशि में राहु गोचर कर रहा है. प्रथम भाव में राहु बैठकर जीवन में उथल-पुथल की स्थिति बना रहे हैं. साल के आरंभ में मानसिक तनाव हो सकता है. जिस कारण निर्णय लेने में दिक्कत आएगी. जीवन साथी से भी अनबन हो सकती है. मान सम्मान में वृद्धि होगी, धन लाभ भी होगा.


मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को इस वर्ष संभल कर रहना होगा. धन के मामले में राहु का गोचर शुभ नहीं है.आपकी राशि से राह का गोचर 12 वें भाव में हो रहा है. राहु इस भाव में बैठ कर फिजूल के कामों में धन खर्च करा रहा है. शत्रुओं से भी सावधान रहने की जरूरत है. इस वर्ष धन की बचत करने के बारे में सोचें, निवेश के लिए यह वर्ष उत्तम है.


कर्क राशि
कर्क राशि वाले इस वर्ष राहु के कारण कई मामलो में लाभ प्राप्त करने जा रहे हैं. राहु आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर कर रहा है. यह भाव लाभ का भाव कहा जाता है. इस साल धन का अच्छा लाभ होगा. शत्रुओं को पराजित कर सकेगें. प्रेम के मामले में भी सफलता मिलेगी.


सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए राहु साल 2021 में जॉब में कुछ अच्छी खबर दे सकते हैं. राहु का गोचर दशम भाव में हो रहा है. राहु के गोचर काल में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. नई जॉब की भी स्थिति बन रही है. इस दौरान आप अपने संपर्कों को विकसित कर सकेंगे.


कन्या राशि
कन्या राशि वालों को कुछ मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है. माता पिता का ध्यान रखें. मान सम्मान में भी कमी आ सकती है. राहु का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में हो रहा है. धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. नक्षत्र परिवर्तन के बाद राहु कुछ मामलों में शुभ फल प्रदान करेंगे.


तुला राशि
तुला राशि वालो की राहु परेशानी बढ़ा सकता है. राहु का गोचर अष्टम भाव में हो रहा है. साल के आरंभ में मानसिक तनाव दे सकता है. मृगशिरा नक्षत्र से राहु जब रोहिणी नक्षत्र में आएगा तो जीवन में उथल पुथल की स्थिति पैदा हो सकती है. गलत संगत और अनैतिक कार्यों से बचें.


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए राहु प्रेम के मामले में शुभ फल ला रहा है. इस दौरान प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. राहु का गोचर सातवें भाव में हो रहा है. बिजनेस में लाभ हो सकता है. धन प्राप्त करने में सफल रहेगें.


धनु राशि
धनु राशि वालों को राहु मजबूती प्रदान करने जा रहा है. राहु का गोचर छठे भाव में हो रहा है. इस दौरान शत्रु को पराजित करेंगे. लोन या कोई कर्ज को चुका सकेंगे. सेहत का ध्यान रखें.


मकर राशि
मकर राशि से राहु का गोचर पंचम भाव में हो रहा है. शिक्षा और प्रेम संबंधों में राहु परेशानी दे सकते हैं. इस दौरान मानसिक तनाव भी बना रहेगा. शिक्षा में बाधा आ सकती है. नक्षत्र परिवर्तन होने के बाद राहु कुछ मामलों में आराम प्रदान करेंगे. अचानक धन लाभ होने की संभावना है.


कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले साल के आरंभ में परिवार में किसी से संबंध खराब न करें. लोगों से संबंध मधुर बनाकर रखें. राहु का गोचर चौथे भाव मेें हो रहा है. तनाव से बचने का प्रयास करें. भूमि से लाभ हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.


मीन राशि
मीन राशि वालों को राहु कुछ मामलो में अच्छा फल प्रदान करने जा रहाहै. तीसरे भाव में राहु का गोचर हो रहा है. राहु साहस में वृद्धि करेगा और लेखन और आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ प्रदान करेगा. विवाह के लिए भी यह गोचर शुभ समाचार दे सकता है.


Mangal Gochar 2020: 24 दिसंबर को मेष राशि में मंगल का प्रवेश, जानें 12 राशियों का हाल, इन राशियों को होने जा रहा है जबरदस्त नुकसान


सफलता की कुंजी: ये 2 चीजें जिसके पास हैं, उसका वक्त कभी खराब नहीं आता है