तुला राशि वालों के लिए वर्ष 2021 का प्रारंभ ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा. इस साल कुछ कर गुजरने की इच्छा हिलोरे मारेगी. ऊर्जावान होना अच्छी बात है, लेकिन एक बात ध्यान रखनी होगी कि अति आत्मविश्वास से कई बार बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं.


मानसिक स्थिति: सफलता के लिए अति आत्मविश्वास से दूरी और संयम बहुत जरूरी
तुला राशि वालों के लिए ग्रहों की स्थिति कुछ इस तरह है कि कई बार हमारी तेजी की वजह से कार्य की गति धीमी हो सकती है. 2020 में जिस तरह का डर और भविष्य की चिंता सता रही थी, वह 2021 में दूर हो जाएगी. अप्रैल से सितंबर तक आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें स्थायित्व आएगा. जनवरी से मार्च तक अपना स्वभाव विनम्र रखते हुए बुद्धिमानी के साथ नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करने की जरूरत होगी. वहीं अप्रैल और मई महीने में सजग रहना होगा. किसी भी प्रकार से विवादों में नहीं फंसना है. अप्रैल शुरू होते ही मानसिक रूप से परेशान चल रहे लोगों को तनाव मुक्ति की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जो भी बोलें, सोच समझ कर बोलें. कई बार ऐसा होगा कि अचानक आप अधिक कटु वचन बोल देंगे, लेकिन बाद में अहसास भी होगा कि हमने गलत बोल दिया. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में तनाव चल रहा हो तो बहुत शांति के साथ मामलों का निपटारा करना चाहिए. अधिक क्रोध संबंधों में तनाव पैदा कर सकता है. मई से जुलाई के बीच आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावनाएं हैं जबकि जुलाई और अगस्त माह में खर्चों की लिस्ट लंबी होगी.


कर्मक्षेत्र: नौकरी में खुलेंगे उन्नति के द्वार, व्यापार का सपना होगा साकार
इस वर्ष करियर में काम के साथ-साथ महत्वाकांक्षा भी बढ़ाकर रखनी होगी. किसी लक्ष्य तक पहुंचने की इच्छा और प्रयास आपको निस्संदेह सफलता दिलाएगी. व्यापारी वर्ग को यदि धन की आवश्यकता हो तो उन्हें ऋण लेने के बजाय अपने पास रखी भूमि-भवन बेचकर धन जुटाना अधिक लाभदायक होगा. पहले से लिया गया ऋण की अदायगी भी तेजी से होगी, जिससे सिर पर कर्ज का बोझ घटेगा. साल के शुरुआती तीन महीने व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलेगी. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें भी मार्च तक तेजी से सफलता प्राप्त होगी. जो लोग किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी वर्ष के पूर्वार्ध में लाभ होगा. जो लोग व्यापार में बदलाव करना चाहते हैं या नौकरी छोड़कर अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए मार्च तक का समय बहुत उत्तम रहेगा. परिजनों को आगे करके भी व्यापार प्रारंभ करने की योजना सफल हो सकती है. मई से जुलाई के बीच ऑफिस में स्थितियां काफी सकारात्मक होंगी. यदि प्रमोशन ड्यू है तो शुभ समाचार प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. मगर इस बात का खास ध्यान रखें कि ऑफिस में किसी महिला के साथ वाद विवाद न हो, अन्यथा बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद कर्मक्षेत्र में आने वाली रुकावट दूर करेगा. काम के सिलसिले में यात्राओं का दौर जून-जुलाई में अधिक रहने वाला है. वर्ष अंत तक स्थितियां आपके अनुकूल होंगी. अगस्त और सितंबर में विदेश जाने के इच्छुक लोगों को सफलता मिलेगी. सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी काम करने के लिए विदेश जा सकते हैं, उन्हें वहां भी परिश्रम के बल पर बेहतर सफलता मिलेगी. अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक संवाद करने के तरीकों पर ध्यान रखना होगा. खुद को अपडेट करने के लिए यह समय उचित होगा, इससे करियर में उन्नति के द्वार खुलते चले जाएंगे.


स्वास्थ्य: बदपरहेजी, रोगों की अनदेखी बिगाड़ सकती है सेहत
इस वर्ष वायु जनित विकारों से सचेत रहना होगा, जिन लोगों को गैस्ट्रिक प्रॉब्लम अधिक रहती है, उन्हें लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है. समस्या अधिक बढ़ने पर विशेषज्ञ के माध्यम से इसका इलाज कराएं. मार्च और अप्रैल में जोड़ों के दर्द की समस्या हो सकती है, जिन्हें गठिया या यूरिक एसिड की समस्या रहती है, उन्हें सजग रहना चाहिए. खानपान में कैल्शियम की मात्रा पर्याप्त लेनी चाहिए.विटामिन डी की भी कमी हो सकती है, इसलिए पूरे वर्ष खानपान में संतुलन बना कर चलना होगा. ध्यान रखें न किसी चीज की अति करनी है, और न कोई चीज को पूरी तरह त्यागना है. मार्च और अप्रैल के बीच स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता रखनी होगी. खासतौर पर आंखों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी. अगर आंखों से संबंधित कोई ऑपरेशन लंबित है तो उसे समय रहते हुए करवा लेना लाभप्रद होगा. इसके बावजूद मई में भी सेहत का ध्यान रखना होगा, इस दौरान यूरिन संबंधी परेशानियां उभर सकती हैं.


महिलाओं को खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. हार्मोनल डिसऑर्डर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अतिरिक्त अक्टूबर माह में हाथ में चोट लगने की आशंका है. तुला राशि वालों को इस वर्ष दांतों की भी देखभाल करनी है. छोटे बच्चों को नियमित रूप से दांत साफ करने की आदत डलवानी चाहिए. हृदय रोगियों को पूरे वर्ष बहुत सजग रहना होगा. जिन लोगों को हृदय संबंधी सर्जरी हो चुकी है, उन्हें विशेष तौर पर सावधानी बरतनी होगी. यदि बहुत समय से डॉक्टर से सलाह नहीं ली है तो इस वर्ष अपना पूरा चेकअप करा कर विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए.