Scorpio Horoscope 2021 In Hindi: वृश्चिक राशि वालों को इस वर्ष अपने नेटवर्क पर बहुत ध्यान देना होगा. किसी भी प्रकार का अधिक चिंतन जो तनाव तक ले जाए, उससे दूर रहना होगा. वर्ष के शुरुआती दो महीने तक वाणी को संयमित रखने की जरूरत होगी.


मानसिक स्थिति: न लाएं संबंधों पर तनाव की आंच, समय अनमोल न करें बर्बाद
वृश्चिक राशि वाले छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें. क्षणिक क्रोध नजदीकी संबंधों में दरार पैदा कर सकता है, विशेषकर अनावश्यक क्रोध से बचना होगा. इस वर्ष अच्छी बातें सुनना आपके लिए बहुत कारगर साबित होने वाला है. अच्छे लोगों की संगत से हर क्षेत्र के लिए नए आइडिया मिलेंगे और आपकी योग्यता में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही परीक्षाफल का स्वाद खराब कर सकती है. जो लोग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उनको अभिभावकों से मिले आज्ञा का पालन करना चाहिए. अनावश्यक रूप से तकनीकी का दुरुपयोग भी नुकसानदायक सिद्ध होगा.


अप्रैल के बाद मां के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. जो लोग अपना घर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए अक्टूबर तक समय अनुकूल है. दांपत्य जीवन में बाहरी व्यक्तियों के कारण तनाव की स्थिति बन सकती है. किसी भी रिश्तेदार की गतिविधियों और आचरण को लेकर भी जीवनसाथी के साथ टकराव की आशंका बनी रहने वाली है. मई से अक्टूबर के बीच भाइयों से विवाद और अचानक खर्च सामने आते दिखाई देंगे. अज्ञात भय से दूर रहने में ही लाभ रहेगा. छोटी-छोटी परेशानियों को बड़ा देखने से तनाव बढ़ सकता है.


कर्मक्षेत्र : साल की संभली शुरुआत से पूरे साल दूर रहेंगी बाधाएं
करियर में साल का पहला महीना बेहद महत्वपूर्ण होगा. इसमें कामकाज संबंधी शुभ समाचार मिलेगा. इसके अतिरिक्त जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो नए और अच्छे ऑफर भी मिलेगे. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनका फंसा हुआ धन प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं हैं. इस दौरान अपना पेंडिंग पेमेंट मांग लेना लाभदायक होगा. फरवरी और मार्च महीने में ऑफिशियल संबंधों को बचाकर चलना होगा. ऑफिस में जो भी काम करें, उसे गंभीरता के साथ करें. यदि आप किसी स्टोर के परचेज विभाग से संबंधित हैं तो वित्तीय मामलों में बेहद ईमानदारी रखे, अन्यथा यह तनाव का कारण बन सकता है.


अप्रैल के बाद ऑफिस में बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा. यदि आपका प्रमोशन काफी लंबे समय से रुका है तो अगस्त तक शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. ऑफिस में टीम के साथ अच्छा तालमेल बनाकर चलना होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके वर्किंग हैंड से लाभ दिलाने वाली होगी. अप्रैल से जून तक शोधपरक काम करने वालों के लिए समय लाभकारी होगा.


व्यापार में जिन लोगों का पार्टनर के साथ विवाद चल रहा है, उनके तनाव में कमी आएगी और पार्टनरशिप भी समाप्त हो जाएगी. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करना चाहते हैं तो उनको नए पार्टनर मिलने की उम्मीद जून से अक्टूबर के बीच बनती दिखाई दे रही है. आग, बिजली और खाद्य सामग्री से संबंधित काम करने वालों के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा. जुलाई से सितंबर के बीच ऑफिशियल स्थितियां काफी अच्छी रहेंगी. टीम को साथ लेकर चलते हुए अच्छे परिणाम मिलेंगे. उच्चाधिकारियों के जरिए प्रोत्साहन और पदोन्नति मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं.


स्वास्थ्य : लापरवाह लाइफ स्टाइल, आलस्य-अनदेखी बनाएगी बीमार
इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है. खासतौर से वह लोग जो किसी तरह का नशा करते हैं, उन्हें शराब, सिगरेट या दूसरे मादक पदार्थ त्याग देने चाहिए. इस वर्ष लीवर संबंधी दिक्कतों को लेकर सजग रहना होगा. कोई भी शुरुआती परेशानी महसूस हो तो डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही कतई न बरतें. जिन वृश्चिक राशि वालों को मधुमेह की समस्या है, उनको खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, शारीरिक श्रम करने में पीछे नहीं हटना चाहिए. वर्कआउट तो अनिवार्य रूप से करना चाहिए. कान और हाथ का विशेष ध्यान रखना होगा. कान संबंधित इंफेक्शन या दर्द जैसी दिक्कत से जूझना पड़ सकता है. हाथ में भी चोट लगने की आशंका है. वाहन चलाते समय हाथों की सुरक्षा करें.


अप्रैल से जून तक बहुत तेल या चिकनाई वाला फूड नहीं खाना चाहिए, हाइपर एसिडिटी की समस्या हो सकती है. मई से अक्टूबर के मध्य परिवार में कहीं से शोक समाचार सुनाई दे सकता है. वृश्चिक राशि के छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी ध्यान रखना होगा. कफ संबंधित दिक्कत परेशान कर सकती है. अक्टूबर से दिसंबर के मध्य पौष्टिक आहार लेना चाहिए, इस दौरान शारीरिक कमजोरी अधिक रहेगी.


Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन कामों को करने वालों को कभी नहीं मिलती है प्रशंसा, जानें चाणक्य नीति