(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वृष सेहत राशिफल 2021: वृष राशि वालों के लिए सेहत के मामले में कैसा रहेगा वर्ष 2021, जानें
Vrishabh Health Rashifal: वृष राशि वालों के लिए नया साल यानि वर्ष 2021 कैसा रहेगा. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति इस वर्ष वृष राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही है, जानते हैं.
Vrishabh Rashifal in Hindi: वृष राशि वालों को सेहत के मामले में इस वर्ष विशेष ध्यान देना होगा. राहु के कारण कुछ परेशानियां आ सकती हैं. इसलिए राहु की अशुभता बढ़ाने वाली चीजों से परहेज करना होगा. नहीं तो सेहत के मामले में हानि उठानी पड़ सकती है.
वृष राशि वालों के लिए वर्ष के शुरुआत में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, खासतौर पर कब्ज से संबंधित समस्याओं में अलर्ट रहें. फरवरी तक किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन परेशान कर सकता है. यदि आपको सांस लेने में दिक्कत होती है या खांसी आती है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क कर उसका निदान करें क्योंकि इसको टालना आपके लिए ठीक नहीं होगा.
क्रोध से बचें नहीं तो हो सकता है नुकसान वृष राशि वाले इस वर्ष अपने क्रोध पर काबू रखें. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. एक विशेष बात ध्यान रखनी है कि जिन लोगों को क्रोध ज्यादा आता है या बीपी हाई रहता है उन्हें इस पूरे वर्ष अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. राहु के कारण अचानक उनको क्रोध आ सकता है, छोटी-छोटी बातों को लेकर इरिटेट हो सकते हैं इसलिए मन प्रसन्न रखते हुए प्रात: प्राणायाम अवश्य करते रहें.
रक्त संबंधी रोग कर सकता है परेशान वृष राशि वालों को 27 मार्च तक रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहना होगा. वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें, अन्यथा चोट चपेट लग सकती है. 2021 में आपको आहार को बहुत संतुलित करके रखना होगा पेट से संबंधित दिक्कत है रुक-रुक कर होती रहेंगी, इसलिए बाहर के खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें तो वहीं दूसरी ओर हेयर फॉल की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. इस राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी मां के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा.
Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति कब है? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, बन रहा है विशेष संयोग
Kumbh Mela 2021: शिवरात्रि के पर्व पर होगा कुंभ मेला का पहला शाही स्नान, जानें कुंभ स्नान का महत्व