Taurus Rashifal 2021: वृष राशि वालों के लिए यह वर्ष शुभ समाचार लेकर आएगा, जो लोग टैलेंट को बाहर नहीं निकाल पा रहे थे या जो बात कहना चाहते थे, उन लोगों के लिए यह वर्ष मुखर होकर अपने व्यक्तित्व को विकसित करने वाला होगा. इस वर्ष प्रमुख रूप से अपने मन के भटकाव को रोकना है, ऐसा करते ही आर्थिक रूप से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. नव वर्ष के प्रारंभिक दो महीने अपनी ऊर्जा को विकसित करते हुए भविष्य को प्लान करना चाहिए.
मानसिक स्थिति: बुरी संगत से मुक्त होने के लिए यह वर्ष उपयुक्त है
इस वर्ष भाग्य साथ देगा. जो लोग किसी के दबाव में न चाहते हुए भी कार्य कर रहे हैं उनको मुखर होकर अपने विचारों को व्यक्त करने का बल प्राप्त होगा. बुरी संगत या बुरे आचरण से मुक्त होने के लिए यह वर्ष उपयुक्त है. मई और जून मैं परिवार के लोगों के साथ वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वृष राशि वालों के दांपत्य जीवन में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है जीवनसाथी के साथ टकराव से बचना चाहिए. मार्च तक घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर अधिक सचेत रहना होगा. यदि घर में वायरिंग से संबंधित या बिजली के कोई उपकरणों में कोई समस्याएं चल रही हैं तो उनको ठीक करा लें अन्यथा शॉर्ट सर्किट नुकसान पहुंचा सकता है.
अप्रैल और मई में खर्चें अधिक रहेंगे इसलिए बचत की योजना बनाकर चलना होगा. मई के अंतिम में काम का बोझ कुछ अधिक होगा जोकि भविष्य में आपको बहुत लाभ देगा. जुलाई-अगस्त में कुछ आलस्य आ सकता है, साथ ही घर से संबंधित सुख संसाधन खरीदने की योजना बनेगी. जुलाई से लेकर वर्ष के अंत तक कर्म क्षेत्र में अधिक समय देना होगा. यह वर्ष संतान सुख प्रदान करने वाला भी है जिन लोगों की संतान प्राप्ति की इच्छा है उनको संतान सुख प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. ज्ञान लेना चाहिए, जिसके लिए अच्छी पुस्तकें पढ़नी होंगी. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद इस वर्ष आपको उन्नति दिलाएगा. यदि आपके दादी-दादा जीवित हैं तो उनकी सेवा करते हुए आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए. परिजनों के साथ संबंधों को मधुर रखने होंगे.
कर्मक्षेत्र: कर्मक्षेत्र में निरंतर उन्नति होने की संभावनाएं बनेंगी
2021 में आपको कर्मक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी कठोर परिश्रम से नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी. व्यापार करने वालों के लिए यह वर्ष महत्वपूर्ण होगा, यदि व्यापारिक पार्टनरशिप में आपको पहले किसी पार्टनर के साथ धोखा प्राप्त हो चुका है तो भूल कर भी दोबारा उनके साथ किसी भी प्रकार से व्यापारिक संबंध स्थापित करना घाटे का सौदा होगा. किसी भी प्रकार का नया काम प्रारंभ करना चाहते हैं, तो फरवरी के बाद करना चाहिए फरवरी तक नए प्रोजेक्ट में हाथ डालना आपको हानि दे सकता है. वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको बॉस व टीम के साथ बहुत अच्छा तालमेल बनाकर चल रहा होगा, क्योंकि फरवरी तक विवाद बढ़ने की आशंका है.
ऑफिशियल पॉलिटिक्स के शिकार हो सकते हैं, और यदि नौकरी बदलना चाहते हैं तो मार्च में नौकरी में बदलाव का उपयुक्त समय होगा. अप्रैल के बाद कर्मक्षेत्र में निरंतर उन्नति होने की संभावनाएं बनेंगी. व्यापार बढ़ेगा और नौकरीपेशा लोग अच्छे वेतन के साथ पदोन्नति प्राप्त करेंगे. शेयर मार्केट, इंश्योरेंस सेक्टर या अन्य किसी भी प्रकार से कमीशन से संबंधित लाभ कमाने वाला समय है. अप्रैल के बाद वर्ष के अंत तक अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. जो एक्सपोर्ट से संबंधित कार्य करते हैं, उनको भी अच्छे मुनाफे प्राप्त होंगे. जो एक्सपोर्ट का बिजनेस प्रारंभ करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा.प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को ओवरकॉन्फिडेंस से बचना चाहिए. विषय का रिवीजन समय-समय पर करने से लाभ होगा. यह वर्ष विदेश यात्रा भी करा सकता हैं जो लोग नौकरी से संबंधित विदेश जाना चाहते हैं उनके द्वारा किए गए प्रयास इस वर्ष सफल होंगे.
स्वास्थ्य: राहु के कारण अचानक आपको क्रोध आ सकता है, रोगों का रखें ध्यान
वर्ष के शुरुआत में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, खासतौर पर कब्ज से संबंधित समस्याओं में अलर्ट रहें. फरवरी तक किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन परेशान कर सकता है. यदि आपको सांस लेने में दिक्कत होती है या खांसी आती है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क कर उसका निदान करें क्योंकि इसको टालना आपके लिए ठीक नहीं होगा. एक विशेष बात ध्यान रखनी है कि जिन लोगों को क्रोध ज्यादा आता है या बीपी हाई रहता है उन्हें इस पूरे वर्ष अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. राहु के कारण अचानक उनको क्रोध आ सकता है, छोटी-छोटी बातों को लेकर इरिटेट हो सकते हैं इसलिए मन प्रसन्न रखते हुए प्रात: प्राणायाम अवश्य करते रहें.
27 मार्च तक रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहना होगा. वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें, अन्यथा चोट चपेट लग सकती है. 2021 में आपको आहार को बहुत संतुलित करके रखना होगा पेट से संबंधित दिक्कत है रुक-रुक कर होती रहेंगी, इसलिए बाहर के खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें तो वहीं दूसरी ओर हेयर फॉल की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. इस राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी मां के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा.
2021 में शनि देव की चाल में नहीं पड़ेगा कोई फर्क, साढ़ेसाती और ढैय्या का क्या रहेगा असर, जानें