Rashifal 2025: साल 2025 हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव लेकर आएगा. किसी के लिए चुनौतियां तो किसी के लिए भाग्यशाली रहेगा. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल का असर इस बात का प्रमाण देगा कि सभी राशियों के लिए वर्ष 2025 कैसा रहेगा.


साल 2025 में  शनि, गुरु, राहु की चाल में परिवर्तन होने वाला है.जिसका असर सभी राशियों पर नजर आएगा.  जानते हैं इस आने वाले नव वर्ष में इन  5 राशियों को करना पड़ सकता है विकट चुनौतियों का सामना.


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को साल 2025 में कठिनाइयों और परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. नव वर्ष में शनि की साढ़ेसाती मेष राशि पर शुरु हो जाएगी. जिस कारण आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. इसके बाद साल के मध्य में राहु का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है, इस दौरान हेल्थ का ख्याल रखें. इस दौरान धैर्य और समझदारी से अपने रिश्तों को संभाले और आगे बढ़ें. किसी कार्य को करने में जल्दबाजी ना करें.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए साल 2025 कुछ चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हेल्थ का विषेश रुप से ख्याल रखएं, साल की शुरुआत में मंगल आपकी राशि में गोचर करेंगे. जिस वजह से सेहत में दिक्कतें आ सकती है. पारिवारिक जीवन में बदलाव हो सकते हैं. मतभेद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए साल 2025 परेशानियां खड़ी कर सकता है. 29 मार्च तक कर्क राशि पर शनि की ढैय्या का असर रहेगा. इस दौरान लव रिलेशन में पार्टनर के साथ अनबन की स्थिति रहेगी. इव तीन महीनों में  परिवार में तनावपूर्ण माहौल रहोगा. अपनी सोच को पॉजीटिव रखें और रिश्तों को बनाएं रखें.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए साल 2025 दिक्कतें लेकर आ सकता है. इस दौरान आपके पार्टनर के साथ आपके मतभेद  बढ़ सकते हैं. रिश्तों में दरार और संदेह की स्थिति बन सकती है. शनि की ढैय्या का पर्भाव आप पर नजर आएगा. आर्थिक समस्याओं के कारण आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए साल 2025 में मार्च के बाद का समय कठिन रहेगा. शनि का गोचर आपकी राशि में होगा, जिस कारण जीवन में गलतफैहमी और तनाव की स्थिति रहेगी, उतार-चढ़ाव बना रहेगा. राहु का प्रभाव भी आपकी राशि पर नजर आएगा. आपको शारीरिक और मानसिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


उपाय-



  • शनिवार के दिन शनि देव के वाहन काले कुत्ते को खाना खिलाएं. कोशिश करें सरसों के तेल में बनी चीजें खिलाएं.

  • राहु को शांत करने के लिए 18 शनिवार व्रत करें.

  • शनिवार के दिन काले वस्त्र धारण करें.

  • भगवान शिव की आराधना करें.

  • राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभावों से बचने के लिए, पहली रोटी गाय को, आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं. पक्षियों को दाना-पानी दें.


December Horoscope 2024: दिसंबर में इन राशि वालों को रहना होगा बहुत ही सावधान, नाम हो सकता है खराब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.