Rashifal: शनिवार से इन राशियों के शुरू हो जाएंगे अच्छे दिन, बस कर लें ये काम
Rashifal 2024: ग्रहों के राजा सूर्य देव अगर किसी राशि को शुभ फल प्रदान करते हैं तो उसका भाग्योदय होता है. जानते हैं 22 जून, 2024 शनिवार के दिन क्या विशेष होगा, किन राशियों को इसका लाभ प्राप्त होगा.
Rashifal: शनिवार यानि 22 जून का दिन बहुत विशेष है. साल 2024 में 22 जून को ग्रहों के राजा सूर्य देव (Surya Dev) अपना नक्षत्र परिवर्तन (Nakshatra Parivartan) करेंगे. इस समय सूर्य मिथुन राशि (Mithun Rashi) में विराजमान हैं. सूर्य (Surya) ने 15 जून, 2024 को वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश किया था.
22 जून को सूर्य आर्द्रा नक्षत्र (Ardra Nakshatra) में गोचर करेंगे. सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन शनिवार रात 12.16 मिनट पर होगा. सूर्य का शुभ होना यानि आपके सोए हुए भाग्य को जगा सकता है. जानते हैं किन राशियों के शनिवार के शुरु हो जाएंगे अच्छे दिन.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए शनिवार के दिन से शानदार समय की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस करते हैं तो धन लाभ होने के पूरे चांस हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी पोस्ट ऑफिसमें बढ़ सकती है, लोग आपके काम की सराहना करेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. अधूरे अटके हुए काम बनेंगे. लव लाइफ में आप पार्टनर से अपने दिल की बात कह सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों का भाग्य साथ देने वाला है. शनिवार के दिन से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. शादीशुदा लाइफ में खुशियां आएगी. अगर लंबे समय से दांपत्य जीवन में मनमुटाव चल रहा है तो आपकी दिक्कतें समाप्त होंगी. प्रमोशन और लाभ के योग बनेंगे. लंबे समय से अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश समाप्त होगी और आपको किसी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है. लव लाइफ में चल रही दिक्कतों का अंत होगा.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए 22 जून से अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान अगर परिवार में किसी सदस्य के साथ आपकी कलह की स्थिति थी, तो अब वो समाप्त होगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. सोशल वेलफेयर के लिए आप आगे आएंगे. अगर आप सिंगल हैं और लंबे समय से जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी इच्छा पूरी होगी.
उपाय-
- इस दौरान सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रोज सुबह सूर्य देव को अर्घ्य दें.
- सूर्य को अर्घ्य देते समय 'ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः' या 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करें.
- कोशिश करें जब भी समय मिले जरूरतमंदों को भोजन कराएं, दान दें और उन्हें भोजन कराएं.
- गायत्री मंत्र का रोज 108 बार जाप करें.
ये भी पढ़ें
महिलाओं को भूलकर भी नहीं देनी चाहिए गाली, ये ग्रह जीवन कर देता है तबाह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.