एक्सप्लोरर

राशिफल 1 अक्टूबर: मिथुन और कन्या राशि वाले धन के मामले में रहें सावधान, जानें अपना राशिफल

Today Horoscope In Hindi: पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आज से ही अक्टूबर माह का आरंभ हो रहा है. आज सूर्य कन्या राशि और चंद्रमा मीन राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल.

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज सकारात्मक सोच के साथ दिन की शुरूआत करें. आज मानसिक तनाव हो सकता है. वृष राशि के जातक आज के दिन सभी कार्यों को गंभीरता से करें, जल्दबाजी से काम बिगड़ भी सकते हैं. मिथुन राशि वाले धन के मामले में सावधान रहें और आलस का त्याग करें.

मेष- आज के दिन मानसिक उलझनें महसूस हो सकती हैं तो थोड़ा ठहर कर कुछ वक्त शांत रहें और सकारात्मक भाव से अपना मनपंसद काम को निपटाएं. जो लोग घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आजके दिन का मौज-मस्ती कर सकते हैं, दोस्त के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताएं. घर या कार्यस्थल पर कोई गरीब दिखे तो मदद कर सकते हैं. व्यापारियों को अधिक लाभ के लिए बड़ा सौदा या उधार करने से पहले पुख्ता होना होगा. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत घेर सकती है. घर में परिजनों के साथ वक्त बिताएं, माहौल खुशियों भरा रहेगा. घर की महिलाएं मायके जाने की इच्छुक हैं तो आज जाना उपयुक्त रहेंगा.

वृष- आज के दिन दिल के भावों पर नियंत्रण रखते हुए बुद्धिमानी से काम करने की जरूरत होगी. कुछ स्थितियां नकारात्मकता की ओर खीचेंगी, जिनसे बचकर रहना है. व्याहारिकता के साथ अपने प्राथमिक कामों पर ध्यान लगाएं. कोई जरूरतमंद दोस्त मदद मांग सकता है. टेक्निकल काम से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर होगा. कामकाजी महिलाओं को भी तरक्की हासिल होगी. सेहत को लेकर सतर्क रहें, प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट से सर्दी, खांसी या जुकाम घेर सकती है, साथ ही खानपान में पौष्टिक आहार बढ़ाएं. छोटे बच्चों का पेट खराब होने की आशंका है, ऐसे में डॉक्टर के संपर्क में रहें और लापरवाही न बरतें.

मिथुन- आज कुछ कड़े फैसले लेने की जरूरत है. दिन का शुरुआत चुनौतीपूर्ण हो सकती है. मन परेशान लग सकता है ऐसी घड़ी में धीरज रखें. दोपहर बाद हालात सामान्य होते दिखेंगे. कार्यस्थल पर चीजें मनमुताबिक न मिलें तो धैर्य न खोएं. आईटी सेक्टर में कार्यरत लोगों के लिए उन्नति के मौके बनेंगे. पुराने संस्थान में बेहतर पोस्ट के साथ वापसी का मौका मिलेगा. महिलाएं बर्ताव को लेकर सतर्कता बरते. स्वास्थ्य को लेकर, खान-पान बेहद संतुलित रखने की जरूरत है. शराब, धूम्रपान आदि से निजात पाने की कोशिश करें. विद्यार्थियोंं को परीक्षा के लिए चिंताएं बढ़ सकती हैं. परिवार में वरिष्ठ सदस्यों को धन लाभ होगा.

कर्क- आज खुद को संयमित रखने की जरूरत है. ग्रहों की स्थिति मन में हलचल उत्पन्न कर सकती है. पैतृक कारोबार से जुड़े लोगों के लिए बड़ा निवेश करने का दिन है. हालांकि साझेदारी में काम कर रहे लोगों को तालमेल बढ़ाने की जरूरत होगी. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ाई जाएगी. कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट को लेकर लापरवाही न बरतें. नौकरी खोज रहें युवा सक्रियता बनाए रखें. स्वास्थ्य में हड्डी रोग या जोड़ संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है. गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद सतर्कता वाला दिन होगा, डॉक्टर से संपर्क बनाएं रखें. घरेलू कामकाज के साथ परिजनों के साथ वक्त बिताएं. सामाजिक कामों से दूरी रखें, अधिक वक्त घर-परिवार में लगाएं.

Mahabharat: धृतराष्ट्र के इस पुत्र का वध कर भीम हुए थे बहुत दुखी, जानें क्या थी इसकी वजह

सिंह- आज के दिन नारी शक्ति के सम्मान को अहमियत दें. घर, कार्यस्थल, कारोबार हो या सामाजिक दायरा महिलाओं का सम्मान आपके लिए लाभ योग की संभावनाएं बढ़ाएगा. नौकरी में सीनियर अगर महिला हैं तो बेहतर तालमेल बनाएं और काम की जिम्मेदारी उठाएं. यह तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन भविष्य की राह खोलेगा. तकनीकी दक्षता बढ़ाएं, यह काम आसान करने के साथ समकक्षों की तुलना में सशक्त बनाएगा. खुद को थोड़ा सजाएं-संवारें. शॉपिंग के लिए भी दिन लाभकारी है. सेहत को लेकर मधुमेह के रोगियों को सचेत रहना चाहिए. घर-परिवार के साथ धार्मिक माहौल बनाएं. कोई गरीब महिला मिले जो उसे शक्कर का दान करना शुभ होगा.

कन्या- आज दिन की शुरुआत पसंदीदा काम से करें. अच्छे काम में लाभ प्राप्त होता दिख रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बड़ी कार्ययोजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को अफसरों का सहयोग मिलेगा. कारोबारी वर्ग बड़ी डील फाइनल करते नजर आएंगे, जो शानदार लाभ भी दे सकती है. विद्यार्थियों के लिए परिश्रम का दिन है, चूक से बेशकीमती समय गंवाने का खतरा रहेगा. गृहणियां घरेलू साजोसमान की ख़रीददारी कर सकती हैं, साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट के सामान भी खरीदें. स्वास्थ्य संबंधी मामलों में गंभीर रोगों से जूझ रहें लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. परिवार का माहौल अच्छा होगा, सदस्यों का सहयोग मिलेगा.

तुला- आज का अनुशासन कल सफलता के नए मौके देगा. इस सूत्र के साथ दिन की शुरुआत करनी होगी. कार्यस्थल से लेकर कारोबार या घर में भी कोई काम पेंडिंग न रखें. हाथ में लिया काम भी वक्त पर दक्षता के साथ पूरा करें. किसी से वाद-विवाद में न उलझें. किसी को दुखी करने का असर खुद पर भी पड़ेगा. सरकारी नौकरी कर रहें लोगों को काम और शैली अपडेट रखनी होगी. आज आपके काम की समीक्षा हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से कब्ज संबंधी दिक्कत रहने की आशंका है. फल और फाइबर वाली चीजों का इस्तेमाल बढ़ाएं. घर में छोटे सदस्यों की पढ़ाई पर निवेश करना पड़ेगा.

वृश्चिक- आज पूरी तरह सतर्कता के साथ अपने काम निपटाने पर फोकस करें. ध्यान रहें, कई लोग अनावश्यक लालच दिखाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में बिना शुभचिंतकों की राय लिए कोई बड़ा सौदा या निवेश न करने से बचना चाहिए. नौकरी कर रहें लोगों की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. घर की महिलाओं को दायरा बढ़ाने की जरूरत है मगर भरोसेमंद लोगों का साथ ही रखें. ग्रहों की स्थितियां चोट लगने के फिराक में हैं, इसलिए सफर आदि के वक्त यातायात नियमों का पालन करें. अन्य सेहत को लेकर सतर्कता बरतें. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनकी कमर में दर्द की समस्या परेशानी बढ़ा सकती है.

Chanakya Niti: जीवन में सफलता चाहिए तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लें 

धनु- आज अपने आत्मविश्वास के बल कदम बढ़ाएं, सफलता तय है. तो वहीं दूसरी ओर आपकी योग्यता सभी को प्रभावित करेगी. निकट के लोगों से सहयोग की भावना बढ़ाएं. पूंजी की अहमियत समझते हुए खर्च कम करें. भविष्य में बड़े खर्च आ सकते हैं. कर्मक्षेत्र की बात करें तो ऑफिस में जूनियर स्टाफ के साथ अच्छा बर्ताव कर उन्हें खुश रखें. जरूरतमंदों की आर्थिक मदद भी उपयोगी रहेगी. व्यापारी वर्ग आज ऊर्जा और गर्मजोशी से काम करें. सेहत में आज फाइबर से भरपूर भोजन लें, पानी का इस्तेमाल बढ़़ाएं. पाचन तंत्र दुरुस्त रखना होगा. घर में कोई पारिवारिक विवाद है तो खुद पहल कर उसे निपटाने की कोशिश करें.

मकर- आज आपका बर्ताव आपके लिए सफलता की राह खोलेगा. सभी के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए. संभव हो तो किसी जानवर को खाना खिलाएं. करियर से जुड़े लोगों को ऑफिस में काम तेजी से निपटाने होंगे, स्टाफ कम होने की सूरत में जिम्मेदारी के साथ कुछ और काम हाथ में लेना पड़ेगा. कारोबार में घाटा हो रहा है तो आज मंथन कर कमजोर कड़ियों का आकलन करें. ग्रहों की स्थिति कहती है कि समाधान खोजने में सफल रहेंगे. सेहत दुरुस्त रहेगी. खान-पान अच्छा रहेगा. मेहमाननवाज़ी का मौका मिल सकता है. जीवनसाथी से टकराव होने की आशंका है, मगर आप शांत रहकर हालात बिगड़ने से रोके.

कुम्भ- आज के दिन संयम का साथ नहीं छोड़ें. अनावश्यक नाराजगी या बहस काम बिगाड़ देगा. अपने वास्तविक स्वभाव की खूबी से हालात सामान्य बनाएं. सही और गलत का फर्क करते हुए चीजों को संयमित ढंग से सामने रखना चाहिए. सेल्स से जुड़े लोगों के आज टारगेट पूरे होते नजर आ रहें हैं. व्यापारियों को ग्राहकों की जरूरत और सुविधाओं का ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज मेडिटेशन और योग से शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी स्वस्थ बनाएं. ससुराल पक्ष से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, कहीं घूमने का प्लान बन सकता है या निमंत्रण आदि मिले तो जरूर जाएं.

मीन- अपनी मानसिक योग्यता का आज भरपूर इस्तेमाल करें. इसके लिए जरूरी है कि ध्यान भटकाए बिना खुद को किसी बड़े प्रोजेक्ट या काम में फोकस करें. नौकरी कर रहे लोगों के लिए प्रोमोशन और सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को विभागीय सम्मान मिल सकता है. महिलाएं भी कारोबारी दृष्टिकोण से बड़े फैसले ले सकती हैं, उनके लिए स्वरोजगार बेहतर माध्यम होगा. विद्यार्थियों के लिए आज गणित को सुधारने का दिन है. सेहत में आज दाँत की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, उनकी सफाई और देखभाल के लिए रोजाना का समय बढ़ाएं. परिजनों के साथ यात्रा पर जाते समय हादसों के प्रति सतर्कता बरतें और संयमित रहें.

मासिक पंचांग: अक्टूबर में कब है नवरात्रि का पर्व, परम एकादशी, अग्रसेन जंयती और दशहरा, यहां जानें

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

पंचायत से राष्ट्रपति तक का लड़ा चुनाव, अब प्रियंका गांधी के खिलाफ भरा पर्चा; जानें- कौन हैं चुनाव राजा जो 245वीं बार हैं सियासी मैदान में
पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ा चुनाव, अब प्रियंका गांधी के खिलाफ भरा पर्चा; 245वीं बार मैदान में
धनतेरस पर किसानों के लिए होगी 'धन वर्षा', एमपी में पीएम मोदी करेंगे तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
धनतेरस पर किसानों के लिए होगी 'धन वर्षा', एमपी में पीएम मोदी करेंगे तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, बोले- 'अभी सिंगल हूं मैं'
अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, कहा- 'सिंगल हूं मैं'
दिवाली पर घर जाने के लिए नई दिल्ली से पकड़नी है ट्रेन, जान लें एंट्री के नए नियम
दिवाली पर घर जाने के लिए नई दिल्ली से पकड़नी है ट्रेन, जान लें एंट्री के नए नियम
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Janhit with Chitra Tripathi: MVA vs महायुति..सुईं कहां अटकी? | Maharashtra Elections 2024Abhinav Arora Controversy: कन्हैया के साथ दोस्ती के दावे पर बवाल! | Sansani | ABP NewsAyodhya: Ayodhya city illuminated before Diwali, watch the grand laser show. abp newsBharat Ki Baat: Complete story of 10 year old child saint. abp news

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
पंचायत से राष्ट्रपति तक का लड़ा चुनाव, अब प्रियंका गांधी के खिलाफ भरा पर्चा; जानें- कौन हैं चुनाव राजा जो 245वीं बार हैं सियासी मैदान में
पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ा चुनाव, अब प्रियंका गांधी के खिलाफ भरा पर्चा; 245वीं बार मैदान में
धनतेरस पर किसानों के लिए होगी 'धन वर्षा', एमपी में पीएम मोदी करेंगे तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
धनतेरस पर किसानों के लिए होगी 'धन वर्षा', एमपी में पीएम मोदी करेंगे तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, बोले- 'अभी सिंगल हूं मैं'
अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, कहा- 'सिंगल हूं मैं'
दिवाली पर घर जाने के लिए नई दिल्ली से पकड़नी है ट्रेन, जान लें एंट्री के नए नियम
दिवाली पर घर जाने के लिए नई दिल्ली से पकड़नी है ट्रेन, जान लें एंट्री के नए नियम
Prithvi Shaw: मोटापा बना मुसीबत तो टीम से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, अब भारतीय दिग्गज ने दे डाला बहुत बड़ा बयान
मोटापा बना मुसीबत तो टीम से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, अब भारतीय दिग्गज ने दे डाला बहुत बड़ा बयान
AQI Alert In Delhi NCR: एयर पॉल्यूशन के कारण दिल की बीमारियों का बढ़ रहा है खतरा, जानें लक्षण
एयर पॉल्यूशन के कारण दिल की बीमारियों का बढ़ रहा है खतरा, जानें लक्षण
IMD Weather Update: 29-30 और 31 अक्टूबर...दिवाली पर कहां-कहां भीषण बारिश का अलर्ट? जानें, अपने शहर के मौसम का हाल
29, 30, 31 अक्टूबर, दिवाली पर कहां-कहां भीषण बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Defence Export: ईरान का पड़ोसी बन गया हमारे हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार, 21000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा डिफेंस एक्सपोर्ट 
ईरान का पड़ोसी बन गया हमारे हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार, 21000 करोड़ रुपये हुआ डिफेंस एक्सपोर्ट
Embed widget