Sun Transit May 2021: पंचांग के अनुसार 14 मई 2021 शुक्रवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेंगे. इस तिथि को अक्षय तृतीया भी कहते है. अक्षय तृतीया को शुभ मांगलिक कार्यों के लिए सबसे उत्तम माना गया है. सूर्य गोचर के इस गोचर को वृषभ संक्रांति भी कहते हैं
वृष राशि में सूर्य का गोचर
सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का अधिपति माना गया है. सूर्य को इसीलिए राजा भी कहा जाता है. सूर्य अब वृष राशि में गोचर करेंगे. वृष राशि पृथ्वी तत्व की राशि है, वृष राशि में 14 मई 2021 को प्रात 11 बजकर 15 मिनट पर सूर्य प्रवेश करेंगे. 15 जून 2021 तक सूर्य वृष राशि में ही रहेंगे. इसके बाद सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन राशि में होगा.
राशिफल
मेष राशि: धन के मामले में सूर्य का गोचर लाभ प्रदान करेगा. लेकिन संबंधों के मामले में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए वाणी और व्यवहार को लेकर सतर्क रहें. मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें.
वृष राशि: सूर्य आपके लिए कुछ मामलों में शुभ फल लेकर आ रहे हैं. सूर्य के कारण आप अहंकारी हो सकते हैं. अहंकार से बचने की कोशिश करें. जीवन साथी का ध्यान रखें. धन का व्यय बढ़ सकता है, जिस कारण तनाव भी हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.
Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त जानिए
मिथुन राशि: धन लाभ के लिए इस गोचर काल में अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. लेकिन निराश न हों. परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा. आय से अधिक खर्च होने की स्थिति भी बन रही है. इस पर लगाम लगाने की कोशिश करें. विदेशी संपर्क से लाभ प्राप्त होगा.
कर्क राशि: आपकी राशि के लिए सूर्य का यह गोचर अत्यंत शुभ होने जा रहा है. सूर्य आपकी सभी प्रकार की इच्छाओं को पूर्ण कर सकते हैं. धन की बचत, धन का निवेश करने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान जॉब में आगे बढ़ने की स्थिति भी बनेगी. बॉस को प्रसन्न रखें.
सिंह राशि: जॉब, करियर और बिजनेस के मामले में सूर्य का गोचर लाभ प्रदान करेगा. नौकरी में प्रगति की स्थिति बन सकती है. आय के स्त्रोत विकसित करने में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान किसी अहित न करें, अहंकार से दूर रहें.
कन्या राशि: आय के नए स्त्रोत विकसित कर सकते हैं. नए लोगों से संबंध भी स्थापित होंगे. जो लाभ भी प्रदान कराएंगे. सूर्य का गोचर आपके लिए कुछ मामलों में शुभ साबित होने जा रहा है. विदेशी संपर्कों से भी लाभ प्राप्त हो सकता है. धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लेंगे.
तुला राशि: सूर्य का यह गोचर सेहत के मामले में सचेत कर रहा है. सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है. इस दौरान अवसरों को लाभ में बदलने में दिक्कत आ सकती है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. धैर्य बनाएं रखें. अचानक धन लाभ की स्थिति भी बनी हुई है.
वृश्चिक राशि: दांपत्य जीवन के लिए सूर्य का गोचर लाभ प्रदान करेगा. संबंध बेहतर होंगे. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. मित्रों का भी सहयोग प्राप्त होगा. क्रोध और अहंकार से दूर रहें नहीं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है. सामाजिक कार्यों में रूचि लें, मान सम्मान में वृ़द्धि होगी.
Chandra Grahan 2021: वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वाले रहें सावधान, जानें वजह
धनु राशि: जॉब में सूर्य का गोचर लाभ प्रदान कर सकता है. बिजनेस में भी लाभ की स्थिति बन रही है, लेकिन कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचना होगा. जॉब की तलाश कर रहे लोगों को भी अच्छी खबर मिल सकती है. दांपत्य जीवन में विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें.
मकर राशि: लाभ प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा. आलस का त्याग करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें. ये समय ज्ञान और अनुभव को प्राप्त करने का भी है. सेहत का ध्यान रखें. असफलता से घबराएं नहीं, प्रयास जारी रखें.
Rahu Ketu: राहु-केतु को शुभ बनाएं, रंक से राजा बनाने की क्षमता रखते हैं ये दोनों पाप ग्रह
कुंभ राशि: जीवन में कुछ उतार चढ़ाव की स्थिति आ सकती है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं. रिश्तों में सकारात्मक रहें, किसी भी मुद्दे को अहम से न जोड़ें. बिजनेस में लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी प्रतिभा को निखारना होगा. लाभ की स्थिति बनी हुई है. जॉब में सफलता मिलेगी.
मीन राशि: सूर्य का गोचर आपकी कुशलता में वृद्धि करेगा. हर कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए तैयार रहेंगे. धन का उचित प्रयोग करेंगे. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. शुभचिंतक और करीबियों का सहयोग प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : धन के मामले में इन बातों को हमेशा रखना चाहिए ध्यान, नहीं तो नष्ट हो जाता है धन