Today Arthik Rashifal 10 January 2021पंचांग के अनुसार 10 जनवरी 2021 को पौष कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस दिन सफला एकादशी का पारण है. यानि इस दिन सफला एकादशी व्रत का समापन किया जाएगा. इस दिन सूर्य धनु राशि और चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेगा. सभी राशियों का आइए जानते है आज का आर्थिक राशिफल.


आर्थिक राशिफल (Money Horoscope)


मेष राशि
मेष राशि वाले आज अपने बाहीखातों को दुरस्त करे लें. जिन लोगों को आपने कर्ज या धन दिया है, उनसे धन वापिस मांगने का उचित समय है. आज के दिन आने वाले दिनों में निवेश की रणनीति भी बना सकते हैं.


वृषभ राशि
वृष राशि वालों को आज मन से नकारात्मक विचारों को दूर करना होगा. व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है. आज हानि है तो कल लाभ भी होगा, इस सरल बात को समझना होगा. पूंजी का कैसे प्रयोग करना है इस पर विचार करें, अचानक लाभ मिलने की स्थिति बनी हुई है.


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक अपने आय के श्रोतों में बढ़ोत्तरी करने की दिशा में कार्य कर सकते हैं. धन से धन बनाने का ये समय आपके लिए अच्छा है. बाहरी संपर्कों का लाभ होगा. बाजार में निवेश कर सकते हैं.


कर्क राशि
कर्क राशि वालों को इस समय निवेश करते समय सावधानी बरतनी होगी. जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का निवेश हानि पहुंचा सकता है. बाजार की स्थिति का सही आंकलन करने के बाद ही कदम आगे बढ़ाएं.


Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति पर शनिदेव की पूजा से दूर होगी शनि की अशुभता


सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. लेकिन किसी प्रकार की जल्दबाजी और व्याकुलता हानि पहुंचा सकती है. आप के भीतर खतरों को भांपने की क्षमता है इस प्रतिभा का सही दिशा में प्रयोग करें. हानि से बचें रहेंगे.


कन्या राशि
कन्या राशि वाले आज धन से अधिक अपनी कमजोरियों को दूर करने में अधिक फोकस करेंगे. समय की यही मांग है. आज भविष्य में जिन जिन चीजों पर आपको निवेश करना है उसकी सूची बना लें. समय और परिस्थिति के अनुसार इनमें निवेश करें, सफलता मिलेगी.


तुला राशि
तुला राशि वालों को संभलकर रहना होगा. आज भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. जिस कारण उचित निर्णय लेने में मुश्किल आएगी. आज पार्टनर की बातों पर आंख बंद कर भरोसा न करें, स्वयं के ज्ञान का भी प्रयोग करें उसके बाद ही कोई निष्कर्ष निकालें.


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले आज अतिउत्साह में कोई कार्य न करें. बाजार की चाल को पहले अच्छे ढंग से समझें, आज को कोई आपको गुमराह भी कर सकता है. इसलिए जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है.


Kumbh Mela 2021: मकर संक्रांति पर कुंभ का पहला स्नान जीवन में लाता है सुख समृद्धि, जानें कुंभ स्नान का महत्व


धनु राशि
धनु राशि वाले जातक आज तनाव में कोई काम न करें. यदि किसी नई चीज में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सभी बिंदुओं पर अच्छे ढंग से विचार कर लें. एक जगह निवेश करने से अच्छा है, सीमित पूंजी को अलग अलग जगह निवेश करें.


मकर राशि
मकर राशि वालों को धन के मामले में संभलकर रहना होगा. शनि अस्त हो चुके हैं. शनि आपकी राशि में विराजमान हैं. ऐसे में सही निर्णय लेने में कुछ परेशानी महसूस कर सकते हैं. धैर्य बनाए रखें. लाभ होगा.


कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज धन कमाने के साथ अपनी छवि को बेहतर बनाने की दिशा में सोचना चाहिए. बाजार में साख का विशेष महत्व होता है. यदि बड़ा लाभ हासिल करना चाहते हैं अपनी छवि को मजबूत बनाएं. सफलता मिलेगी.


मीन राशि
मीन राशि के जातक आज आय के श्रोत बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे. जिस कारण व्यस्तता बनी रहेगी. आज बड़ी चीजों में निवेश करने बजाए आप छोटी चीजों में निवेश के बारे में सोचेंगे. इसमें सफलता मिल सकती है.


शनिदेव: शनि अस्त हो चुके हैं, इन राशियों को मुसीबतों से छुटकारा मिल सकता है, जानें 12 राशियों का राशिफल


Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार कोई भी नया काम शुरू करने से पहले इन 3 बातों का ध्यान रखें, जानें चाणक्य नीति