Today Arthik Rashifal 15 February 2021पंचांग के अनुसार आज धन के मामले में शुभ दिन है. 15 फरवरी सोमवार को माघ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन को गणेश चतुर्थी गणेश जयंती के नाम से भी जानते हैं. इस दिन चंद्रमा मीन राशि में गोचर कर रहा है. सूर्य कुंभ राशि में विराजमान है. धन के मामले में आज का दिन कुछ राशियों के लिए लाभ तो कुछ के लिए हानि भी लेकर आ रहा है.


आर्थिक राशिफल (Money Horoscope)


मेष राशि: बाजार की चाल को यदि आज आपने समझ लिया तो धन लाभ की स्थिति बनी रहेगी. आज आप धन से धन बनाने में सफल रहेंगे. लेकिन निवेश के मामले में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें. नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है.


Kark Lagna: कर्क लग्न में जन्म लेने वालों में होता है मल्टीटास्किंग टैलेंट, जानें अन्य खूबियां


वृषभ राशि: धन का सही निवेश आज आपको अच्छा लाभ प्रदान कर सकता है. लेकिन इसके लिए पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना पड़ेगा. आज प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने के लिए सक्रिय रहेंगे. लेकिन आपकी विजय होगी.


मिथुन राशि: उत्साह में होश खोने की स्थिति से बचना होगा. आज लाभ के कई अवसर आपको प्राप्त होंगे. इन अवसरों को आज हाथ से न जानें दे. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. वाणी की मधुरता बनाएं रखें.


कर्क राशि: मन को शांत रखें. आज लाभ प्राप्त करने के लिए परिश्रम करने से पीछे न हटें. आज अचानक लाभ की स्थिति बनी हुई है. भूमि आदि से लाभ प्राप्त हो सकता है.


सिंह राशि: जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. आज बेहतर होगा कि पहले हर चीज के बारे में अच्छे से जान लें. जिस चीज में निवेश करने की सोच रहे हैं पहले उसके बारे में जान लें. किसी प्रकार का कर्ज न लें. आज नए विचारों को अपनाएं लाभ होगा.


कन्या राशि: धन को लेकर सजग रहें. कई लुभावने अवसर भ्रम की स्थिति को बना सकते हैं इनसे बचेंं. भविष्य को ध्यान में रखकर आज निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो धैर्य को बनाएं रखें. लाभ होगा.


Chanakya Niti: बच्चों को गंदी आदतों से दूर रखना है तो चाणक्य की इन बातों का हमेशा ध्यान रखें, जानें चाणक्य नीति


तुला राशि: मन अशांत हो सकता है. हानि होने की दशा में धैर्य को बनाए रखें. हानि की पूर्ति करने के लिए जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं. आज ठोस चीजों में निवेश कर सकते हैं. वहीं धन की प्राप्ति के लिए आज आपको अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ेगा.


वृश्चिक राशि: मानसिक तनाव से दूर रहें और मन में सकारात्मक विचारों को आने दें. आज रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. वहीं संपर्को से भी आज लाभ की प्राप्ति का योग बना हुआ है.


धनु राशि: धन को लेकर लंबे समय चली आ रही दिक्कतों के दूर होने का समय आरंभ हो चुका है. आज कर्ज लौटाने की स्थिति भी बनी हुई है. आज बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. आज अच्छे अवसर प्राप्त होंगे


मकर राशि: भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. दिल और दिमाग का सही संतुलन बनाना आज आपके लिए अच्छा होगा. लाभ लेना चाहते हैं तो पुरानी गलतियों से बचें. आज भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. ऑन लाइन लेनदेन में सावधानी बरतें.


कुंभ राशि: आपकी राशि में सूर्य आ चुके हैं. सूर्य का गोचर आपके व्यापार को नई दिशा और गति प्रदान करने जा रहा है. वरिष्ठ लोगों के सहयोग से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.


मीन राशि: गलत कार्यों को करने से बचें. धन लाभ के लिए कोई भी अनैतिक कार्य न करें. अचानक लाभ और हानि की स्थिति बनी हुई है. बेहतर यही होगा कि आप भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश करें. आय से अधिक व्यय करना आपके लिए ठीक नहीं है.


Weekly Horoscope: मेष, कर्क, सिंह, और कुंभ राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल