Today Arthik Rashifal 17 December 2020: पंचांग के अनुसार 18 दिसंबर को मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन चंद्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा है. चंद्रमा को ज्योतिष शास्त्र में मन का कारक कहा गया है. बड़े ग्रहों की बात करें तो आज गुरु और शनि मकर राशि में विराजमान हैं. सूर्य धनु राशि में है. ये सब मिलकर आज का आर्थिक राशिफल प्रभावित कर रहे हैं. बुध का राशि परिवर्तन हो चुका है. बुध अब सूर्य के साथ युति बनाकर धनु राशि में विराजमान है. आज इन 3 राशियों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
मेष राशि वाले जल्दबाजी से बचें
मेष राशि वाले आज जल्दबाजी में निवेश न करें. आज लाभ के साथ साथ हानि का भी योग बना हुआ है. आज ऑटो पार्टस और धातु से जुड़े कार्यों से लाभ हो सकता है. भूमि संबंधी कार्यों से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज उधार लेने और देन से बचें.
सिंह राशि वाले न करें ये काम
सिंह राशि वालों को आज लाभ प्राप्त होगा. आज जो भी निवेश करेंगे उसमें सफलता मिलने की संभावना बनी हुई है. आज मित्रों की सहायता प्राप्त होगी. कृषि आधारित वस्तुओं से लाभ होगा. आज आपकी वाणी प्रभावशाली रहेगी जिस कारण आज आप अपने रूके हुए कार्यों को आसानी से कराने में सफल रहेंगे. आज जल्दी किसी पर भरोसा न करें. योजनाओं का भी खुलासा न करें नहीं तो प्रतिद्वंदी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
धनु राशि में बुध का गोचर, जानें खास बात
धनु राशि में बुध का प्रवेश हो चुका है. बुध सूर्य के साथ आपकी राशि में अब गोचर कर रहे हैं. सूर्य और बुध जब एक साथ आ जाते हैं तो बहुत ही शुभ योग का निर्माण करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में इसे बुधात्यि योग के नाम से जाना जाता है. आज के दिन बुध आपकी बुद्धि को कुशल बना रहे हैं. दवा और रसायन से जुड़े कारोबार में लाभ की स्थिति बन रही है. धन का सही प्रयाग करने में सफल रहेंगे.
मकर राशि वाले क्रोध न करें
मकर राशि वाले आज जहां भी निवेश करें सोच समझ कर करें. आज तनाव से दूर रहने की कोशिश करें. मानसिक तनाव के कारण मन में बुरे विचार आ सकते हैं. इनसे बचने का प्रयास करें. आज तरल पदार्थों से अच्छा लाभ ले सकते हैं. भूमि से जुड़े कार्यों में भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज छोटी यात्राओं से भी लाभ प्राप्त होगा. आज क्रोध न करें.
Aaj Ka Panchang 18 December: आज चंद्रमा मकर राशि में है, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल
Vivah Panchami 2020: विवाह में आने वाली हर बाधा को दूर करेगा विवाह पंचमी का व्रत, जानें कब है?