Today Arthik Rashifal 24 December 2020: पंचांग के अनुसार 24 दिसंबर को मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. मंगल के साथ चंद्रमा की युति विशेष महत्व रखती है. चंद्रमा जहां एक शीतल और कोमल ग्रह है वहीं मंगल एक उग्र ग्रह है. कह सकते हैं आज ठंडे और गर्म ग्रहों का मिलन हो रहा है. जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन इन 3 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जानते हैं-


मेष राशि वाले क्रोध में न उठाएं कोई कदम
मेष राशि वाले आज जल्दबाजी में निवेश न करें. मंगल आज से आपकी राशि में गोचर करेंगे. मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ मामलों में बहुत ही शुभ होने जा रहा है. लेकिन आज लाभ के साथ साथ हानि का भी योग बना हुआ है. आज ऑटो पार्टस और धातु से जुड़े कार्यों से लाभ हो सकता है. भूमि संबंधी कार्यों से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज उधार लेने और देन से बचें. क्रोध में कोई कदम न उठाएं. मन को शांत रखने की कोशिश करें.


मिथुन राशि वाले शत्रुओं से सावधान रहें
मिथुन राशि वालों को आज लाभ प्राप्त होगा. आज जो भी निवेश करेंगे उसमें सफलता मिलने की संभावना बनी हुई है. आज मित्रों की सहायता प्राप्त होगी. कृषि आधारित वस्तुओं से लाभ होगा. आज आपकी वाणी प्रभावशाली रहेगी जिस कारण आज आप अपने रूके हुए कार्यों को आसानी से कराने में सफल रहेंगे. आज जल्दी किसी पर भरोसा न करें. योजनाओं का भी खुलासा न करें नहीं तो प्रतिद्वंदी नुकसान पहुंचा सकते हैं.


मकर राशि वाले सोच समझ कर निवेश करें
मकर राशि वाले आज जहां भी निवेश करें सोच समझ कर करें. आज तनाव से दूर रहने की कोशिश करें. मानसिक तनाव के कारण मन में बुरे विचार आ सकते हैं. इनसे बचने का प्रयास करें. आज तरल पदार्थों से अच्छा लाभ ले सकते हैं. भूमि से जुड़े कार्यों में भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज छोटी यात्राओं से भी लाभ प्राप्त होगा. आज क्रोध न करें.


केतु गोचर 2021: केतु इस वर्ष इन राशियों को देने जा रहे हैं जबरदस्त नुकसान, जानें राशिफल


सफलता की कुंजी: लक्ष्मी और मां सरस्वती इन चीजों से दूर रहने वाले व्यक्ति को देती हैं अपना आर्शीवाद, जीवन में नहीं रहती है कोई कमी