Today Arthik Rashifal 29 January 2021पंचांग के अनुसार 29 जनवरी का दिन विशेष है. शुक्र ग्रह के मकर राशि में प्रवेश के बाद आज से माघ मास का आरंभ होने जा रहा है. माघ मास में भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. आज का दिन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों के लिए धन के मामले में कैसा रहेगा, जानते हैं.


आर्थिक राशिफल (Money Horoscope)


मेष राशि
मेष राशि वाले आज आज सोच समझ कर निवेश करें. आज लाभ के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आज रणनीति बनाकर निवेश करें सफलता मिलेगी. आज जल्दबाजी में किसी भी तरह का निवेश न करें.


वृषभ राशि
वृष राशि वाले आज अपने दिमाग से लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे. अचानक लाभ की स्थिति बन सकती है. भ्रम और अज्ञात भय के कारण निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है.


मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को आज अपनी प्रतिभा का भरपूर लाभ उठाना चाहिए. आज लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज मिलने वाले अवसरों को लाभ में बदलने की कोशिश करें. छोटे छोटे निवेशों से लाभ हो सकता है.


कर्क राशि
कर्क राशि वाले आज गलत कार्यों को करने से बचें. लाभ के लिए कोई भी गलत कार्य हानि पहुंचा सकता है. पुराने अनुभवों का लाभ उठाते हुए निवेश करें. परिश्रम से धन अर्जित करने की सोचें. बिना परिश्रम से प्राप्त धन स्थाई नहीं होगा.


Rashifal: मकर राशि में शुक्र करने जा रहे हैं प्रवेश जानें शुभ-अशुभ फल, इन 5 राशियों को रखना होगा विशेष ध्यान


सिंह राशि
सिंह राशि वाले आज धन के मामले में सोच समझ कर निवेश करें. आज अति उत्साह में हानि उठा सकते हैं. आज भूमि और ठोस धातु से जुड़ी चीजों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज स्वयं की सुनें.


कन्या राशि
कन्या राशि वाले धन कमाने के लिए जोखिम उठाने से बचें. आज सभी चीजों को गंभीरता से समझने के बाद ही कोई निर्णय लें. आज के दिन आय के श्रोत बढ़ाने के अवसर मिल सकते हैं. धैर्य बनाएं रखें.


तुला राशि
तुला राशि वाले दूसरों के कहने पर नहीं स्वयं के बुद्धि विवेक से निवेश संबंधी फैसले लें. लाभ प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की जल्दबाजी हानि भी पहुंचा सकती है. आज कृषि आधारित वस्तुओं से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज आलस का त्याग करना चाहिए और बाजार की चाल को समझना चाहिए. आज लाभ के अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं. इन अवसरों का लाभ उठाएं. आज रणनीति साझा न करें.


धनु राशि
धनु राशि वालों को आज के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आज लाभ प्राप्त करने के लिए गंभीरता बनाएं रखें. धैर्य खोने की स्थिति में लाभ प्रभावित हो सकता है. आज निवेश के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.


मकर राशि
मकर राशि वालों को आज धोखा मिल सकता है. धन के मामले में किसी का आंख बंद कर भरोसा मुसीबत में डाल सकता है. आज संयम बनाएं रखें. भविष्य के लिए निवेश करने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. इनका लाभ उठान का प्रयास करें.


कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले आज अपनी कार्यशैली से सभी को चकित कर सकते हैं. आज आपकी रणनीति आपको अच्छा लाभ दिला सकती है. आज के दिन कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचना होगा. भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं.


मीन राशि
मीन राशि के जातकों को आज धन के मामले में सावधान रहना होगा. तनाव के कारण निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है. आज बिना जांच पड़ताल के किसी प्रकार का लेनदेन न करें. प्रतिद्वंदियों से सर्तक रहें.


Magh Maas 2021: 29 जनवरी से माघ मास हो रहा है आरंभ, जानें माघ मास का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व


मंगल ग्रह: बात बात पर आता है गुस्सा, तो मंगल का करें उपाय, मंगल ग्रह के कारण व्यक्ति होता है गुस्सैल