Financial Horoscope 07 February 2021: पंचांग के अनुसार 7 फरवरी 2021 रविवार को माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इस दिन षटतिला एकादशी का व्रत भी है. एकादशी का व्रत सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करता है. चंद्रमा आज वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. ग्रहों की दशाएं आज सभी राशियों को प्रभावित करने जा रही है. आइए जानते हैं आज का आर्थिक राशिफल.
आर्थिक राशिफल (Money Horoscope)
मेष राशि: मेष राशि के जातक आज के दिन पुरानी गलतियों से अनुभव लेने का प्रयास करें और भविष्य में निवेश की रणनीति बनाएं. आज भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश करने से लाभ प्राप्त हो सकता है.
वृषभ राशि: धन के मामले में सावधानी बरतें आज धन के निवेश में जल्दबाजी न करें. आने वाले दिन की तैयारी करें और हर स्थिति को समझने के बाद ही धन का निवेश करें.
मिथुन राशि: आज मन प्रसन्न रहेगा. धन के निवेश की रणनीति बनाने में आसानी रहेगी. आज सभी कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करें. तनाव और नकारात्मक विचारों से दूरी बना कर रखें.
जॉब से जुड़ी दिक्कतें होंगी दूर, इन दो ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए करें ये उपाय
कर्क राशि: कर्क राशि वालों को आज अचानक लाभ हो सकता है. ऐसी स्थिति बनी हुई है. आज यदि अवसर प्राप्त होते हैं तो उन्हें जानें न दें उनका भरपूर लाभ उठाएं. मित्रों की मदद से कोई रूका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है. इससे भी लाभ होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले आज रणनीति बनाने में व्यस्त रहेंगे. आज आप आय के स्त्रोतों को किस तरह से विकसित और मजबूत बनाया जाए इस दिशा में सक्रिय रहेंगे. आज कर्ज लेने से बचें. भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.
कन्या राशि: आज कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचना होेगा. मानसिक तनाव बना रहेगा जिस कारण धन संबंधी निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है. ये समय अवसरों का लाभ उठाने का है. इन अवसरों को व्यर्थ न जानें दें.
तुला राशि: तुला राशि वालों को आज संपर्को से लाभ हो सकता है. आज आप वाणी से भी धन प्राप्त कर सकते हैं. आज के दिन अपने संपर्कों को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करें. भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशि: आज गलत कार्यों से धन प्राप्त करने की दिशा में न सोचें. आज के दिन आय के स्त्रोत बढ़ाने की दिशा में किए गए कार्य सार्थक होंगे. आज जल्दबाजी में धन संबंधी निर्णय न लें. जानकारों की पहले मदद लें.
धनु राशि: धनु राशि वालों को आज क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. आज अपने स्वभाव से मिलने वाले लाभ को प्रभावित कर सकते हैं. आज कोई भी गलत कार्य न करें. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है.
मकर राशि: आज मानसिक तनाव हो सकता है. निर्णय लेने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं. मकर राशि में पंच ग्रही योग बना हुआ है. जिस कारण विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत है. आज धैर्य बनाएं रखें.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले आज धन प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त ऊर्जा का प्रयोग कर सकते हैं यदि किसी को धन कर्ज के तौर पर दे रखा है तो उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास कर सकते हैं. आज धन प्राप्ति का योग बना हुआ है.
मीन राशि: आज मन और दिमाग का संतुलन बनाने का प्रयास करें. आज कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें. आज परिश्रम के अनुसार ही लाभ प्राप्त होगा. आज आय के स्त्रोतों को विकसित करने के बारे में सोचें. सफलता मिलेगी.
Shattila Ekadashi 2021: 7 फरवरी को है माघ मास की पहली एकादशी, जानें महत्व और पूजा विधि