आर्थिक राशिफल 9 दिसंबर: इन 4 राशियों को आज उठाना पड़ सकता है नुकसान, न करें ये काम, जानें राशिफल
Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से आज ग्रहों की दशा और नक्षत्रों की चाल सभी राशियों को प्रभावित कर रही हैं. इन चार राशियों के लिए कैसा है आर्थिक राशिफल जानते हैं.
Today Arthik Rashifal 9 December 2020: पंचांग के अनुसार बुधवार 9 दिसंबर को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में गोचर कर रहा है. बुधवार को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. इस दिन आयुष्मान योग भी बना हुआ है.
मेष राशि वाले सभी कार्यों को समय पर पूरा करेंगे मेष राशि वाले आज अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. आज नए लोगों से मुलाकात होगी. नए व्यापार को स्थापित करना चाहते हैं या फिर पुराने बिजनेस को विस्तार देना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए उत्तम है. आज के दिन निवेश करने से लाभ होगा. कृषि और धातु से जुड़ी चीजों से लाभ प्राप्त होगा.
मिथुन राशि वालों की वाणी रहेगी मधुर मिथुन राशि वाले आज आलस को त्याग कर लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम करेंगे. आज आपके लिए लाभ की स्थिति बनी हुई है. जो लोग कम्प्यूटर, आईटी, टेलीकॉम जैसे क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं उन्हें आज लाभ प्राप्त हो सकता है. आज आपकी वाणी प्रभावशाली रहेगी. बुद्धि और वाणी का सुंतलन बनाकर आज आप लक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त कर सकते हैं.
सिंह राशि वालों को लाभ होगा सिंह राशि वालों के लिए आज दिन शुभ है. यदि आप कोई कारोबार आरंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए आधार शिला रखने का यह अच्छा समय है. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. धन से धन बनाने की दिशा में आज आपका दिमाग सक्रिय रहेगा. छोटे- छोटे निवेश से लाभ प्राप्त करने की स्थिति बनी हुई है. आज के दिन आप सहयोगियों से कार्य पूरा कराने में सफल रहेंगे.
मकर राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान मकर राशि वाले आज बहुत सोच समझकर निवेश करने की योजना बनाएंगे. आपकी राशि में शनि के साथ गुरु की युति बनी हुई है. आज के दिन गुरु का पूर्ण आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है. भूमि आदि से जुड़ी चीजों में निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है. आज यात्राओं से भी लाभ मिलता दिख रहा है. प्रतिद्वंदी आज आपको लाभ करा सकते हैं, धैर्य बनाएं रखें.