Rashifal: तुला राशि में शुक्र का गोचर चल रहा है. लेकिन पंचांग के अनुसार 11 दिसंबर 2020 को प्रात: 5 बजकर 4 मिनट पर शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. तुला राशि शुक्र की अपनी राशि है. तुला राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने के बाद शुक्र वृश्चिक राशि में आ रहे हैं. कर्क और मीन राशि इस प्रभाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


कर्क राशि वालों को इन क्षेत्रों में होगा लाभ
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण है. शुक्र को गोचर पंचम भाव में होने जा रहा है. जन्म कुंडली का पंचम भाव शिक्षा, बुद्धि और व्यापार आदि का कारक माना गया है. वहीं कर्क राशि वालों के लिए शुक्र चौथे और ग्यारहवें भाव का स्वामी भी है. इसलिए कर्क राशि वालों के जीवन में शुक्र का यह गोचर बहुत कुछ लेकर आ रहा है.


कर्क राशि में शुक्र का गोचर पंचम भाव में होने के कारण बुद्धि में वृद्धि करेगा. इस दौरान आपके भीतर तर्क करने की क्षमता आएगी. निर्णय लेने में जो परेशानियां आ रही थीं वे इस गोचर काल में दूर होंगी. रोमांस, लव पार्टनर के लिए यह शुक्र शुभफल देने वाला है. प्रेम संबंध भी स्थापित हो सकते हैं.  शुक्र को मनोरंजन, काम और कला का भी कारक माना गया है. शुक्र का गोचर इन क्षेत्रों में अच्छा परिणाम प्रदान करेगा. वहीं आर्थिक लाभ भी प्रदान कराएगा. धन के मामले में शुक्र का गोचर शुभ होने जा रहा है. इस दौरान कोई भी ऐसी गलत न करें जिससे समाज और रिश्तेदारों मेें आपकी छवि खराब हो. शिक्षा और जॉब के लिए भी यह शुक्र अच्छे फल प्रदान करेगा.


कुंभ राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम
कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर कार्य क्षेत्र में विशेष फल प्रदान करेगा. क्योंकि शुक्र का गोचर आपकी राशि के दसवें भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का दसवां भाव कर्म क्षेत्र का माना गया है. इसलिए शुक्र का यह गोचर कर्म क्षेत्र में अच्छे फल प्रदान करेगा. शुक्र कुंभ राशि में चतुर्थ भाव और नवम भाव का स्वामी माना गया है. दशम भाव में गोचर होने से जॉब और बिजनेस में लाभ दिलाने के साथ-साथ मान सम्मान में भी वृद्धि करेगा. इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धन लाभ होगा. प्रमोशन, स्थान परिवर्तन का कारक भी शुक्र बन सकता है. इस दौरान कोई गलत कार्य न करें, नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है. कुछ लोग इस दौरान धोखा देने की कोशिश भी कर सकते हैं. गलत आदतें भी आ सकती हैं, इनसे बचकर रहने की जरूरत है.


Chanakya Niti: पति और पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं चाणक्य की ये बातें, जानिए आज की चाणक्य नीति


Solar Eclipse 2020: सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लग रहा है, ग्रहण के वक्त न करें ये काम