धनु राशि में 13 सितंबर को गुरु चलेंगे सीधी चाल, जॉब की तलाश होगी पूरी, जानें राशिफल
Dhanu Rashifal In Hindi: धनु राशि में देव गुरु बृहस्पति वक्री से मार्गी होने वाले हैं. धनु राशि में ही बृहस्पति यानी गुरु मार्गी होने जा रहे हैं. धनु राशि पर गुरु मार्गी जॉब, बिजनेस, लव लाइफ और दांपत्य जीवन में क्या फल देने वाले हैं आइए जानते हैं, धनु राशिफल.
Jupiter Margi 2020: धनु राशि में गुरु 13 सितंबर 2020 की सुबह 06 बजकर 10 मिनट पर मार्गी हो रहे हैं. मार्गी होने पर अब गुरु अपनी सीधी चाल चलेंगे. गुरु अभी तक उल्टी चाल चल रहे थे. उल्टी चाल को ज्योतिष शास्त्र में वक्री कहा जाता है. जब कोई ग्रह वक्री अवस्था में होता है तो माना जाता है कि वह ग्रह पीड़ित है और शुभ फल देने के लिए प्रभावी भूमिका में नही है.
धनु राशि गुरु की स्वयं की राशि है. यानि धनु राशि के स्वामी गुरु है. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को देवता का गुरु कहा गया है. गुरु ग्रह का रंग पीला है, गुरु बहुत कम स्थिति में ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. गुरु को ज्ञान का कारक माना गया है. गुरु प्रधान व्यक्ति जीवन में उच्च पद प्राप्त करता है और कई श्रोतों से धन अर्जित करता है यानि ऐसे लोग कई तरह से धन कमाते हैं.
Pitru paksha 2020: जमा पूंजी और मान सम्मान में आने लगे कमी तो ये हैं पितृ दोष के लक्षण
धनु राशि में गुरु मार्गी का फल धनु राशि में गुरु के मार्गी होने से धनु राशि वालों को विशेष लाभ होगा. 13 सितंबर के बाद धनु राशि के जातकों को गुरु से संबंधित जो दिक्कतें आ रही थीं वे दिक्कतें दूर होना आरंभ हो जाएंगी.
जॉब की तलाश होगी पूरी धनु राशि के जातक जो जॉब की तलाश में जुटें हुए हैं उन्हें गुरु शुभ समाचार दे सकता है. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. जो लोग जॉब बदलने की सोच रहे हैं उन्हें अच्छी जॉब मिल सकती है.्र
व्यापार में गुरु मार्गी दिलाएं लाभ ही लाभ धुन राशि के जातकों को गुरु मार्गी व्यापार में भी लाभ दिलाने जा रहे हैं. जो लोग शिक्षा से जुड़े व्यापार में ही उन्हें गुरु लाभ प्रदान कराएंगे. धनु राशि के लोगों को गुरु नए बिजनेस के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं. इस दौरान व्यापार में वृद्धि को लेकर किए गए प्रयास सार्थक होंगे.
उपाय: धनु राशि वाले गुरु मार्गी होने का पूरा लाभ उठाने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें. एकादशी का व्रत इनके लिए अधिक लाभकारी साबित होगा. गुरुजनों का सम्मान करें और दूसरों के साथ विनम्रता से पेश आएं. जरुरतमंद विद्यार्थियों की आर्थिक मदद करें.
धनु, मकर और कुंभ राशि पर चल रही है शनि की साढ़े साती, शनिवार को करें ये उपाय