धनु, मकर और कुंभ राशि पर चल रही है शनि की साढ़े साती, शनिवार को करें ये उपाय
Shani Sade Sati 2020: धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि साढ़ेसाती चल रही है. शनि ग्रह इस समय मकर राशि में वक्री हैं. यानि मकर राशि में शनि उल्टी चाल चल रहे हैं. शनि की साढ़े साती जीवन में परेशानी प्रदान करती है. आइए जानते हैं इसके उपाय.
![धनु, मकर और कुंभ राशि पर चल रही है शनि की साढ़े साती, शनिवार को करें ये उपाय Rashifal Dhanu Rashi Makar Rashi And Kumbh Rashi On Shani Sade Sati Sagittarius Capricorn Horoscope Know Shani Shanti Remedy धनु, मकर और कुंभ राशि पर चल रही है शनि की साढ़े साती, शनिवार को करें ये उपाय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/11220415/SHANISADESAATI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Sade Sati 2020: धनु, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह समय बहुत संभल कर चलने का है. क्योंकि शनि की साढ़ेसाती आप पर चल रही है. ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढ़े साती को बहुत ही अशुभ माना गया है. शनि की साढ़े साती जब आती है तो व्यक्ति का जीवन संकट और परेशानियों से भर जाता है.
इस समय शनि का गोचर मकर राशि में हैं. मकर राशि में शनि इस समय वक्री हैं. शनि इस राशि में 29 सितंबर 2020 को मार्गी होंगे. वक्री अवस्था में शनि और भी अधिक अशुभ फल देते हैं. जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है उनकी परेशानियां 29 सितंबर के बार कुछ कम हो सकती हैं. क्योंकि शनि अपनी सीधी चाल चलने लगेंगे. जब शनि उल्टी चाल चलते हैं तो पीड़ित माने जाते हैं. जिस कारण व्यक्ति की परेशानियों को बढ़ा देते हैं.
शनि की अशुभता को दूर करने के लिए शनिवार का दिन महत्वपूर्ण माना गया है. 12 सितंबर 2020 को शनिवार का दिन है. इस दिन पंचांग के अनुसार दशमी की तिथि है. इस समय पितृ पक्ष भी चल रहे हैं. इस दिन पितृ पक्ष का दशमी श्राद्ध है. शनिवार के दिन शनि देव की विधि पूर्वक पूजा करने से शनि ग्रह की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है. इसलिए शनिवार के दिन शनि देव की विशेष पूजा करनी चाहिए.
शनि खराब हों तो देते हैं ये फल शनि जब किसी के जीवन में अशुभ होते हैं तो उसका जीवन संकटों से भर देते हैं. जन्म कुंडली में शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को वाद विवाद में फंसा देते हैं. पुलिस और अदालत के मामलों में उलझा देते हैं. झूठे आरोपों से व्यक्ति परेशान होने लगता है. धन हानि करते हंै और जमा पूंजी को भी अशुभ शनि नष्ट करते हैं. शनि दांपत्य जीवन में भी बाधा पहुंचाते हैं. तालक की स्थिति भी बना देते हैं. इसलिए शनि का उपाय करना बहुत ही आवश्यक है.
धनु,मकर और कुंभ राशि वाले रहें सावधान धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि ग्रह की साढ़ेसाती चल रही है. इसलिए इन राशियों को विशेष सावधान रहने की जरुरत है. शनिवार के दिन शनि देव और हनुमान जी की पूजा करें और शनि का दान करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)