Aaj Ka Rashifal: धनु राशि वालों के लिए आज यानि 10 नवंबर 2020 का दिन कुछ मामलों में विशेष है. लेकिन आज सावधानी भी बरतनी होगी नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है. आज के दिन जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें. आज के दिन अपनी कहने की बजाए दूसरों की अधिक सुनें. लाभ होगा.


पंचांग के अनुसार 10 नवंबर को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. चंद्रमा इस दिन सिंह राशि में है. व्यापार से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन अच्छा है. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है.


आज का स्वभाव: धनु राशि वाले आज के दिन अपने कामों में व्यस्त रहेंगे. किसी कार्य को पूरा करने की जिद दिमाग पर सवार रहेगी. अधिक कार्य होने के कारण आज के दिन आप अपने लोगों के लिए समय कम निकाल पाएंगे. आज कई लोगों से मिलना हो सकता है. बाहरी संपर्कों से लाभ होने की स्थिति बनी हुई है. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. क्रोध न करें नहीं तो कार्य बिगड़ भी सकते हैं.


सेहत: धनु राशि वालों को आज आंखों से संबंधित कोई दिक्कत हो सकती है. संतान की सेहत को लेकर भी आपकी चिंता बढ़ सकती है. स्वयं की भी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. जीवन शैली में बदलाव लाएं नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. आज डाक्टर की सलाह लेनी पड़ सकती है.


करियर: धनु राशि वालों को जॉब और बिजनेस में लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं. इन फैसलों से भविष्य में अच्छा लाभ होगा. आज आप अपने दिल की सुनेंगे और वहीं करेंगे जो आपका दिल और दिमाग कहेगा. समाने वाले आज आपकी प्रतिभा और हौसले से प्रभावित होंगे. उच्च पद पर बैठे लोगों से कार्य निकालने में आप सफल रहेंगे.


धन की स्थिति: धनु राशि वाले आज से धन से धन अर्जित कर सकते हैं. आज धन के मामले में जोखिम उठाने से नहीं चुकेंगे. आज कई श्रोतों से आप धन प्राप्त कर सकते हैं. रूका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होने वाला है.


आज का उपाय: धनु राशि वाले आज हनुमान जी की पूजा करें. आज मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन कहलाता है. आज जरूरतमंदों की मदद करें. छोटे बच्चों को प्रसन्न रखें. वाणी में मधुरता बनाएं रखें. बड़ो का आदर करें.


Chanakya Niti: दुश्मन जब शक्तिशाली हो तो चाणक्य की इस बात को कभी न भूलें, होगी जीत