Gochar 2021: फरवरी का महीना ज्योतिष शास्त्र की नजर से बहुत ही महत्वपूर्ण है. फरवरी माह में जहां मकर राशि में सप्त ग्रही योग बन रहा है. वहीं तीन प्रमुख ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. राशि परिवर्तन करने वाले इन ग्रहों का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.


सूर्य, शुक्र और मंगल करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन
ज्योतिष गणना के अनुसार फरवरी माह में सूर्य, शुक्र और मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. यानि ये ग्रह अभी जिस राशि में गोचर कर रहे हैं उस राशि को छोड़कर दूसरी राशि में गोचर करेंगे.


कुंभ राशि में सूर्य का गोचर
फरवरी माह का प्रथम राशि परिवर्तन 12 फरवरी को रात्रि 9 बजकर 3 मिनट पर होने जा रहा है. इस दिन आत्मा, पिता, यश, मान सम्मान और शीर्ष पद के कारक सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. सूर्य इस दिन मकर राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कुंभ राशि वालों पर इस गोचर का विशेष प्रभाव दिखाई देगा. सूर्य देव कुंभ राशि के जातकों को मान सम्मान के साथ धन लाभ भी करा सकते हैं. वहीं आत्मविश्वास में वृद्धि करेंगे. रूके हुए कार्यों को पूर्ण कराने में सूर्य देव मदद करेंगे.


मकर राशि से कुंभ राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन
लग्जरी लाइफ, सुखद दांपत्य जीवन, महंगे वाहन और एंटरटेनमेंट के कारक शुक्र 21 फरवरी 2021 को प्रात: 02:12 बजे मकर राशि से कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का यह गोचर कुंभ राशि वालों को कई मामलों में शुभ फल प्रदान कर सकता है. इस दौरान कुंभ राशि वालों को धन के मामले में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जॉब और करियर के लिए भी शुक्र का यह गोचर अच्छा फल दे सकता है.


वृषभ राशि में मंगल का गोचर
फरवरी का माह तीसरा महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन 22 फरवरी को होने जा रहा है. इस दिन प्रात: 5 बजकर 02 मिनट पर मंगल मेष राशि से वृषभ राशि में आ जाएंगे. मंगल को ग्रहों का सेनापति माना गया है. वृष राशि में मंगल का यह गोचर कुछ मामलों में शुभ फल प्रदान कर सकता है. मंगल के कारण साहस में वृद्धि होगी. जॉब और करियर के क्षेत्र में मंगल सहयोग प्रदान करेंगे. धन लाभ भी प्राप्त होगा. भूमि संबंधी चीजों से लाभ हो सकता है. क्रोध और जल्दबाजी करने से बचें.


Magh Maas 2021: आज से माघ मास हो रहा है आरंभ, जानें माघ मास का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व


मंगल ग्रह: बात बात पर आता है गुस्सा, तो मंगल का करें उपाय, मंगल ग्रह के कारण व्यक्ति होता है गुस्सैल