Guru Asta In 2021: मकर राशि में इस समय गुरु गोचर कर रहे हैं. यानि मकर राशि में देव गुरु बृहस्पति विराजमान हैं. शनि के बाद अब गुरु अस्त हो रहे हैं जो सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. ज्योतिष गणना के अनुसार गुरु 17 जनवरी 2021 रविवार को शाम 5.52 मिनट पर अस्त हो जाएंगे. इसके बाद गुरु 14 फरवरी को उदय होंगे. गुरु का अस्त होना सभी राशियों को प्रभावित करेगा. आइए जानते हैं राशिफल


मेष राशि
मेष राशि वालों को संबंधों के मामलों में विशेष सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान किसी से भी संबंध खराब न करें. विनम्र रहने की कोशिश करें.


वृषभ राशि
वृष राशि के जातकों को इस दौरान पेट संबंधी रोग हो सकता है. या कोई रोग घेर सकता है. इसलिए सेहत का ध्यान रखें. धन का व्यय सोच समझ कर करें.


मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को धन लाभ के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. इस दौरान कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें. यात्रा करते समय सावधानी बरतें.


कर्क राशि
कर्क राशि वालों को कुछ मामलो में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. वरिष्ठ पदों पर विराजमान व्यक्ति से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. वाणी को खराब न करें.


सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को व्यापार आदि से लाभ प्राप्त हो सकता है. इस दौरान धन अर्जित करने में सफल रहेंगे. प्रबुद्धजनों का सहयोग प्राप्त होगा.


सिंह राशि और वृश्चिक राशि वालों को शनि अस्त से हो सकता है बड़ा लाभ, जानें राशिफल


कन्या राशि
कन्या राशि वालों को शिक्षा से जुड़े मामलों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान मन को शांत रखने की कोशिश करें. सलाह लेते समय जांच पड़ताल जरूर कर लें.


तुला राशि
तुला राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इस दौरान दैनिक दिनचर्या को अनुशासित बनाने की जरूरत है. धन के मामले में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान धन लाभ हो सकता है. इस दौरान बड़े निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए विचारों में सकारात्मकता लानी होगी.


Aaj Ka Panchang 17 January: आज पौष मास की चतुर्थी तिथि है. मकर राशि में गुरु हो रहे हैं अस्त, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल


धनु राशि
धनु राशि के जातकों को इस दौरान सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. यदि किसी पुराने रोग से पीड़ित हैं तो विशेष सावधानी बरतनी होगी. ऑफिस के कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है.


मकर राशि
मकर राशि में ही गुरु अस्त हो रहे हैं. आपकी राशि में गुरु के साथ साथ सूर्य, बुध और शनि भी विराजमान हैं. इनमें से दो ग्रह शनि और गुरु अस्त होने से कुछ मामलों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. धन के मामले में सावधान रहें.


कुुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए गुरु का अस्त होना मिलाजुला फल लेकर आ रहा है. इस दौरान धार्मिक स्थानों पर जानें की इच्छा प्रबल हो सकती है. धार्मिक कार्यों में भी रूचि लेंगे.


मीन राशि
मीन राशि वालों को इस दौरान कुछ मामलों में सर्तकता बरतनी होगी. कर्ज लेने से बचें और नए कार्यों में निवेश करने से पहले अच्छे ढंग से पड़ताल करे लें. क्रोध न करें और विनम्रता बनाएं रखें.


Paush Month 2021: पौष मास कब समाप्त हो रहे हैं? पौष के महीने में सूर्य पूजा से जीवन में बढ़ता है मान सम्मान


Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार बच्चों को योग्य बनाती हैं ये बातें, माता-पिता को रखना चाहिए ध्यान, जानें चाणक्य नीति