एक्सप्लोरर
Advertisement
Guru Vakri 2021: 20 जून को देव गुरु बृहस्पति कुंभ राशि में होंगे वक्री, जानें शुभ- अशुभ फल
कुंभ राशि (Aquarius) में 20 जून, को गुरु वक्री (Jupiter Retrograde 2021) हो रहे हैं. इस दिन गंगा दशहरा है.गुरु को बृहस्पति ग्रह(Jupiter) भी कहते हैं. मेष से मीन राशि तक वक्री गुरु क्या प्रभाव डालेंगे, आइए जानते हैं, राशिफल
गुरु ग्रह का वक्री होना महत्वपूर्ण माना जाता है. गुरु को ज्योतिष शास्त्र में देव गुरु बृहस्पति कहा गया है. इसीलिए बृहस्पति ग्रह को गुरु कहा जाता है. गुरु जन्म कुंडली में शुभ फल देना बाला ग्रह माना गया है. पंचांग के अनुसार गुरु 20 जून, रविवार को कुंभ राशि में वक्री होंगे. कुंभ राशि में गुरु 14 सितंबर, 2021 को मार्गी अवस्था में आएंगे. 20 जून को गंगा दशहरा का पर्व भी है. गंगा दशहरा के दिन गुरु का वक्री होना, महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसका प्रभाव विभिन्न क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा.
कुंभ राशि में गुरु होंगे वक्री
कुंभ राशि में गुरु विराजमान हैं. इसी राशि में गुरु वक्री होंगे. बीते 6 अप्रैल 2021 को गुरु मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आए थे.
गुरु वक्री: राशिफल
- मेष राशि
धन के मामले में सतर्क रहें. अचानका हानि हो सकती है. निवेश सोच समझ कर करें. शिक्षा में सफलता के लिए परिश्रम करें. - वृष राशि
परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. धैर्य बनाए रखें. वरिष्ठ और गुरु जनों का सम्मान करें. मन में नकारात्मक विचारों का न आने दें. - मिथुन राशि
शिक्षा में बाधाओं का समान करना पड़ सकता है. गलत संगत से दूर रहे हैं. माता पिता की सेवा करें. धन के मामले में सावधानी बरतें. - कर्क राशि
सेहत का ध्यान रखें. रोगों से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने का प्रयास करें. वाणी में मधुरता बनाए रखें. - सिंह राशि
संबंधों में मामले में सावधान रहना होगा. दांपत्य जीवन में वाद विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें. धन के निवेश में जल्दबाजी न करें. - कन्या राशि
कार्य में सफलता मिल सकती है. जॉब और करियर में अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. परिश्रम करते रहें. - तुला राशि
लव रिलेशन प्रभावित हो सकते हैं. वादा करें तो उन्हें निभाने का भी प्रयास करें, नहीं तो छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. धन का निवेश सोच समझ कर करें. - वृश्चिक राशि
धन से जुड़ मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है. लाभ प्राप्ति का भी योग बना हुआ है, लेकिन अतिउत्साह की स्थिति से बचें. अहंकार से दूर रहें. स्वभाव में विनम्रता अपनाएं. - धनु राशि
भविष्य को लेकर गंभीर रहेंगे. संबंधों को लेकर कुछ दिक्कतें आ सकती है. भ्रम की स्थिति से बचने का प्रयास करें. लेनदेन में सावधानी बरतें. - मकर राशि
धन के मामले में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वाहन चलाने में सावधानी बरतें. पेट संबंधी परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. - कुंभ राशि
आपकी राशि में ही गुरु वक्री हो रहे हैं. घर के सदस्यों के साथ संबंध मधुर बनाए रखने का प्रयास करें. धोखा मिल सकता है. सावधान रहें. - मीन राशि
शिक्षा से जुड़े मामलों में अच्छे समाचार मिल सकते है. अधूरे कार्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त करेंगे. विद्वान लोगों का सम्मान करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion