Rashifal 2021: राहु का नाम आते ही लोग भयभीत हो जाते हैं. लेकिन राहु सिर्फ हानि ही पहुंचाता है ऐसा भी नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में राहु का एक पाप ग्रह माना गया है. लेकिन पाप ग्रह होने के बाद भी राहु बहुत ही शुभ फल प्रदान करता है. राहु जीवन में अचानक घटनाओं को करने के लिए जाना जाता है. राहु के बारे में एक बात जो विशेष है वो ये है कि राहु जब भी देता है उम्मीद से अधिक देता है. फिर चाहें लाभ हो या हानि.

पंचांग के अनुसार राहु वर्ष के आरंभ में नक्षत्र मृगशिरा में गोचर करेगा. 27 जनवरी को राहु रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इस नक्षत्र में राहु लगभग एक वर्ष तक रहेगा. साल के अंत में राहु सूर्य के नक्षत्र कृतिका में आ जाएगा.


नया साल यानि वर्ष 2021 में राहु क्या फल देने जा रहे हैं, इससे जानना बहुत ही जरूरी है. वर्ष 2021 में राहु जहां कुछ राशियों को मालामाल बनाने जा रहे हैं तो कुछ को धन के मामले में हानि पहुंचाने जा रहे हैं. इसके साथ ही राहु विभिन्न चीजों को प्रभावित करने जा रहे हैं. इन तीन राशियों पर राहु का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.


मेष राशि वाले धन के मामले में रहेंगे लकी
मेष राशि वालों के लिए राहु का गोचर कुछ मामलों में लाभकारी साबित हो सकता है. वर्ष 2021 में राहु मेष राशि के दूसरे भाव यानि धन भाव में गोचर करेगा. जन्म कुंडली का दूसरा भाव वाणी का भी माना गया है. राहु के आने से मेष राशि वालों की वाणी दूषित हो सकती है, झूठ बोलने की प्रवृत्ति देखी जा सकती है. इस दौरान आप झूठ बोलकर भी धन कमा सकते हैं. इस गोचर काल में अचानक धन की प्राप्ति होगी. मकान और भूमि प्राप्त कर सकते हैं. इस गोचर काल में आप बिना श्रम किए हुए भी धन प्राप्त कर सकते हैं.


मिथुन राशि वालों को उठाना पड़ सकता है नुकसान
मिथुन राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर अधिक शुभ नहीं कहा जा सकता है. राहु का गोचर आपकी राशि के बारहवें भाव में होेने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली में 12 वां भाव व्यय का माना गया है. इसलिए इस दौरान राहु आपके खर्चों में वृद्धि करा सकते हैं. वहीं अचानक धन की हानि भी हो सकती है. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान जोखिम उठाने से बचें, विदेश यात्रा इस गोचर काल में हो सकती है. इस दौरान धन की कमी होने के बाद भी सुख सुविधा और भोग विलास की चीजों में कोई कमी नहीं आएगी.


सिंह राशि वाले जॉब और बिजनेस को लेकर रहें सावधान  
सिंह राशि वालों के दशम भाव में राहु को गोचर हो रहा है. इसलिए राहु जॉब, बिजनेस आदि में कुछ परेशानी दे सकता है. इसलिए इस साल सर्तक रहने की जरूरत है. परिवार में भी तनाव की स्थिति बन सकती है. कार्यक्षेत्र को राहु प्रभावित कर रहे हैं. इसलिए बहुत सोच समझकर ही निर्णय करें तो बेहतर होगा. जनवरी अंत में राहु का गोचर रोहिणी नक्षत्र में होगा. इससे बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है.


Holiday Calendar 2021: वर्ष 2021 में पड़ने वाली छुट्टी, व्रत और पर्व के बारे में जानें कब है वसंत पंचमी, दीपावली


Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी ऐसे लोगों का कभी साथ नहीं छोड़ती हैं, जानिए चाणक्य नीति