Shukra Gochar: तुला राशि में शुक्र अपनी यात्रा पूर्ण करने के बाद अब वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को बहुत ही प्रभावशाली ग्रह माना गया है. शुक्र का संबंध भोग विलासता, मनारेंजन, गैजेट्स, रोमांस और पर्यटन से है. शुक्र शुभ और बली होने पर दांपत्य जीवन को भी मधुर बनाता है. वहीं अशुभ होने पर कलह और तनाव का कारण बनता है. इतना ही नहीं प्रेम संबंधों में ब्रेकअप भी कमजोर शुक्र करता है. इसलिए शुक्र का शुभ होना बहुत ही जरूरी है.


शुक्र ग्रह 11 दिसंबर शुक्रवार को प्रात: 05 बजकर 04 मिनट पर स्वराशि तुला से मंगल की राशि वृश्चिक राशि में गोचर करेगा. शुक्र के गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव-


मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है, इसलिए कुछ मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है. चरित्र की रक्षा करें और जीवन साथी का आदर-सम्मान करें. इस दौरान धोखा देना और झूठ बोलना हानिकारक हो सकता है.


वृषभ राशि: वृष राशि वालों को सहयोगियों का ध्यान रखना होगा. क्योंकि शुक्र आपके सातवें भाव में गोचर करेंगे. इसलिए लेनदेन के मामले में सावधान रहें. कर्ज आदि लेने से बचें. जीवन साथी का ध्यान रखें. संबंधों को मधुर बनाने में मदद मिलेगी.


मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले शत्रुओं से सावधान रहें. आप पर झूठे आरोप भी लग सकते हैं. शुक्र का गोचर आपके छठे भाव में हो रहा है. कर्ज न लें और न दें. सेहत का ध्यान रखें.


कर्क राशि: कर्क राशि में शुक्र का गोचर प्रेम संबंधो में सफलता दिला सकता है. शिक्षा के लिए भी उत्तम है. क्योंकि आपकी राशि में शुक्र पंचम भाव में आ रहा है. इस दौरान कुछ मामलो में अच्छी सफलता मिल सकती है.


सिंह राशि: सिंह राशि वालों को शुक्र अच्छा लाभ देने जा रहा है. चौथे भाव में गोचर होने से सुखों में वृद्धि करेंगे. जॉब और व्यापार में भी सफलता मिलेगी. इस दौरान अंहकार से बचें. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें.


कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए शुक्र बहुत कुछ लेकर आ रहे हैं. शुक्र का गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है. शुक्र साहस में वृद्धि करेंगे. भोग विलास के साधनों में वृद्धि होगी. जॉब भी मिल सकती है. धन लाभ भी कराएंगे.


तुला राशि: तुला राशि वालों को शुक्र लाभ प्रदान कराने जा रहा हैं. इस दौरान आपकी वाणी में प्रभावशाली होगी. लोग आपसे आकर्षित होंगे. धन लाभ होगा. शुक्र का गोचर दूसरे भाव में हो रहा है. ये शुभ फल प्रदान करेगा.


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि में ही शुक्र का गोचर होने जा रहा है. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव वृश्चिक राशि वालों पर ही होगा. शुक्र का प्रथम भाव में होने से बुद्धि का विकास होगा. निर्णय लेने में सफलता मिलेगी. आपकी छवि से लोग प्रभावित होंगे.


धनु राशि: धनु राशि वालों को विशेष सर्तक रहने की जरूरत है. शुक्र 12 वें भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान धन संबंधी मामलों को गंभीरता से लें. बचत पर जोर दें. कर्ज लेने से बचें. धनहानि हो सकती है.


मकर राशि: मकर राशि वाले को इस दौरान विशेष सफलता मिल सकता है. क्योंकि शुक्र 11 वें भाव में आ रहे हैं. शुक्र लाभ भाव में बैठकर लाभ में वृद्धि करेंगे. धन के मामले में यह गोचर अच्छा रहेगा.


कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों को जॉब और व्यापार में विशेष सफलता प्रदान करेगा. क्योंकि शुक्र का गोचर कर्म भाव यानि 10 वें भाव में होने जा रहा है. जो लोग फिल्म, मनोरंज, आईटी आदि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें अच्छी सफलता मिल सकती है.


मीन राशि: मीन राशि वालों को शुक्र विशेष लाभ दिलाने जा रहे हैं. मीन राशि वाले इस दौरान सैर सपाटे पर भी निकल सकते हैं. विदेश जाने की कामना पूरी हो सकती है. यात्राओं से लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लेंगे. शुक्र का गोचर नवम भाव में हो रहा है.


Chanakya Niti: शत्रु को पराजित करने के लिए चाणक्य की इन बातों को हमेशा याद रखें, जानिए चाणक्य नीति


उत्पन्ना एकादशी 2020: घर की कलह को नाश करता है उत्पन्ना एकादशी का व्रत, जानें पूजा विधि और समय