Monthly Horoscope February 2021: फरवरी 2021 में कर्क, सिंह, मकर और मीन समेत सभी 12 राशियों का जानें मासिक राशिफल
February 2021 Month Horoscope: पंचांग के अनुसार फरवरी माह की शुरूआत माघ मास की चतुर्थी तिथि से हो रही है. माघ माह हिंदू कैलेंडर का 11 वां महीना है. यह माह सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है
Monthly Horoscope In Hindi: राशिफल की दृष्टि से फरवरी 2021 का महीना बहुत ही विशेष है. धर्म कर्म की द्रष्टि से विशेष है. फरवरी माह में कई महत्त्वपूर्ण ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल सभी राशियों को प्रभावित करने जा रही हैं. जानते हैं इस महीने का मासिक राशिफल.
राशिफल ( Horoscope )
मेष- इस माह ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. फरवरी माह के अंत तक आर्थिक लाभ मिलेगा और धन आने पर उसको संचित करना भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. ऑफिस में बॉस की बातों का अक्षरश: पालन करें. बॉस प्रसन्न रहें, इस बात का विशेष ध्यान रखें. जो व्यापार करते हैं, उन लोगों को इस दौरान बड़े फाइनेंसर या बड़े क्लाइंट की प्रसन्नता का ध्यान रखना होगा. फरवरी माह में स्वास्थ्य को लेकर कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, जिसमें विशेषकर वायरल या त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं. तो वहीं माह मध्य आहार में विटामिन ए का सेवन अधिक करना चाहिए, क्योंकि आंखों से संबंधित दिक्कतें रहेगी. पिता व पितामह की सेवा का एक भी मौका हाथ से जाने न दें. 22 तक प्रेमी युगल आपसी तालमेल बना कर चलें.
वृष- इस माह मुखर होकर विचार व्यक्त करने का बल मिलेगा, तो वहीं दूसरी बुरी संगत या बुरे आचरण से मुक्त होने के लिए प्रयास करते रहना है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनको बॉस और टीम के साथ अच्छा तालमेल बनाकर चलना होगा, क्योंकि विवाद बढ़ने की प्रबल आशंका नजर आ रही है. व्यापारी वर्ग 20 तारीख के बाद विशेष सजगता बर्तें, क्योंकि बड़े लाभ दिखाकर आपको कोई ठग सकता है. विद्यार्थियों को अति आत्मविश्वास से बचना चाहिए. सांस लेने में दिक्कत होती है या खांसी आती है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. रक्त संबंधित रोगों के प्रति भी अलर्ट रहें. दांपत्य जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. जीवनसाथी के साथ टकराव से बचें. प्रेम संबंधों को बनाएं रखने के लिए एक दूसरे को समय दें.
मिथुन- इस माह मन मुताबिक कार्य न होने पर क्रोध आने लगेगा, इन सब बातों को देखते हुए आपको धैर्य के साथ चलना है, 13 फरवरी के बाद से चल रही स्थितियों में परिवर्तन आएंगा. ऑफिशियल कार्यों की बात करें तो अभी तक आपने कार्य को सफल बनाने के लिए जो भी मेहनत की है उसका माह मध्य से परिणाम मिलेगा. इस दौरान व्यापार को लेकर किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा करना नुकसानदायक होगा. 23 के बाद लकड़ी का कारोबार करने वाले मुनाफा कमाएंगे. इस माह बहुत गरिष्ठ भोजन दुखदायी होगा, सभी चीजों का तालमेल बनाकर चलें कहने का तात्पर्य है कि ओवर ईटिंग और खाली पेट दोनों ही स्थिति से बचकर रहें. अहम का टकराव बढ़ा तो संबंधों की डोर टूट सकती है. नये प्रेम संबंध स्थापित होंगे.
कर्क- इस माह समस्याओं में फंसने के बाद मेधा और चतुराई से धैर्यपूर्वक ढंग से निकलने में सफल होंगे. बिना पढ़े डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर न करें, अन्यथा कलम फंस सकती है. आजीविका पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा, क्योंकि फरवरी माह में किया गया प्रयास आने वालों समय के लिए अच्छा परिणाम लेकर आएगा, तो वहीं दूसरी ओर पब्लिक डील करने वाले लोग भी 16 फरवरी के बाद अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे.जो लोग व्यापारिक पार्टनरशिप करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा. फरवरी माह उन लोगों को अधिक सेचत रहना होगा जो उम्रदराज है. आंतों से संबंधित समस्या पहले से है तो विशेष ख्याल रखें. परिवार को समय कम दे पाएंगे, लेकिन संबंधों को महत्व देना जरूरी है. प्रेम संबंधों में चल रही दूरीयां कम होगी.
सिंह- इस माह कुछ चुनौतियों से आ घिरे रह सकते हैं, लेकिन इनको लेकर हताश और निराश होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है. माह के मध्य से सभी परेशानियां को सामना बखूबी से करेंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए प्यार भरा व्यवहार करने से सुख शांति बनी रहेगी. ऑफिशियल ईर्ष्या करने वाले या जो ऑफिस में आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं , उनकी संख्या में अब धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगी. विद्यार्थियों का पिछला माह प्रतिस्पर्धा में गुजरा है लेकिन इस बार मित्रों साथ नोट्स शेयर करना पड़ेगा. आहार को संतुलित रखें. एक बेहतर डाइट प्लान दिनचर्या को आसान बनाएगा. जहां एक ओर लोन समाप्त होगा, तो वहीं भूमि या भवन खरीदने की प्लानिंग की शुरु कर देनी चाहिए. प्रेम संबंधों को रिश्तें में बदलने का समय आ गया है.
Basant Panchami 2021: 16 फरवरी को मनाई जाएगी वसंत पंचमी, बन रहे हैं विशेष योग, जानें शुभ मुहूर्त
कन्या- इस माह पेंडिग कार्यों की लिस्ट कम होगी, खासकर भूमि से संबंधित काम तेजी से बनेंगे. वाणी में संयम और व्यवहार में संतुलन से कठिन काम भी आसानी से पूरे होंगे. नकारात्मक परिस्थितियों में यह सफलता की कुंजी होगी. क्रिएटिव लोगों के लिए कई अच्छे अवसर लेकर आएगा. महिलाओं को आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. यदि व्यापार को बढ़ाने के लिए कर्ज लेने के लिए प्रयासरत हैं तो सफलता मिल सकती है, लेकिन ध्यान रहें आवश्यकता से अधिक ऋण न लें. रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आएगी, इस दौरान प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार लेने होंगे. पिता यदि किसी घातक बीमारी से ग्रसित हैं तो उनको 15 के बाद अलर्ट रहने की सलाह दें. कार्य में व्यस्तता के चलें प्रेमी युगल एक दूसरे को समय कम दें पाएंगे.
तुला- इस माह ग्रहों की स्थिति कुछ इस तरह है कि कई बार हमारी तेजी की वजह से कार्य की गति धीमी हो सकती है. जिस तरह के डर और भविष्य की चिंता सता रही थी, वह भी दूर होती नजर आ रही है. स्वभाव में विनम्र रखते हुए बुद्धिमानी के साथ नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करने की जरूरत है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें 23 फरवरी तक तेजी से सफलता प्राप्त होगी. नौकरी छोड़कर नया व्यापार शुरू करने के लिए समय उत्तम रहेगा. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलेगी. तुला राशि वालों को दांतों की देखभाल करनी है. विशेषकर छोटे बच्चों को चॉकलेट टॉफी कम दें. घर की जिम्मेंदारियां का रूप तो बदलेगा लेकिन जिम्मेदारी कम नहीं होगी. परिवार के विरूद्ध जाकर नए संबंधों में जल्दबाजी करने से बचें.
वृश्चिक- इस माह अधिक चिंतन जो तनाव तक ले जाए, उससे दूर ही रहें. छोटी-छोटी परेशानियों को बड़ा देखने से तनाव बढ़ेगा. वाणी को संयमित रखने की जरूरत होगी. ऑफिशियल संबंधों को बचाकर चलना होगा. यदि आप किसी स्टोर के परचेज विभाग से संबंधित हैं तो वित्तीय मामलों में बेहद ईमानदारी रखे, अन्यथा यह तनाव का कारण बन सकता है. जो लोग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, वह अभिभावकों से मिले आज्ञा का पालन करें. अनावश्यक रूप से तकनीकी का दुरुपयोग भी नुकसानदायक सिद्ध होगा. लीवर संबंधी दिक्कतों को लेकर सजग रहें. कोई भी शुरुआती परेशानी महसूस हो तो डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही न बरतें. क्षणिक क्रोध नजदीकी संबंधों में दरार पैदा करेगा. परिवार हो या प्रेम संबंध अधिक रूल और रेगुलेशन रिश्तों में तनाव पैदा कर देगा.
धनु- जिन लोगों से अहम का टकराव हुआ था, इस माह उनके साथ संबंधों में मधुरता आएगी. पिछले माह को देखते हुए इस बार भी तनावों से दूरी बनाएं रखें. राई का पहाड़ बनाना बेहद कष्टकारी होगा. समझदारी के साथ नियंत्रित करने की जरूरत होगी. नौकरी में 16 तक महत्वपूर्ण निर्णय न ही लें. पदोन्नति का समय चल रहा है तो बॉस से संबंध बिगड़ने न दें. आयात-निर्यात का बिजनेस करने वालों के लिए माह बहुत महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर जो लोग परहेज कर रहें हैं और ठीक होने की प्रक्रिया चल रही है वह लापवारी न करें. पिता के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखें. फरवरी के बाद परिस्थितियां बेहतर होती जाएंगी. प्रेमी युगल के बीच तनाव चल रहा है तो एक दूसरे को समय दें.
मंगल ग्रह: बात बात पर आता है गुस्सा, तो मंगल का करें उपाय, मंगल ग्रह के कारण व्यक्ति होता है गुस्सैल
मकर- इस माह अहम के टकराव से बचें. झुंझलाहट काम करने की क्षमता कम करेगी. प्रसन्नता के साथ मेहनत में मन लगे रहना ही सफलता की कुंजी है. कोर्स, डिप्लोमा या डिग्री आदि के माध्यम से योग्यता बढ़ाना चाहते हैं तो 12 फरवरी तक यह निर्णय अधिक लाभप्रद होगा. ऑफिस में सहयोगियों के कमेंट दिल में चुभ सकते हैं. फिर भी उन्हें कोई प्रतिक्रिया न देना सार्थक परिणाम देगा. नए व्यापार की प्लानिंग से पहले नकारात्मक पहलुओं पर भी विचार कर लेना चाहिए. अति उत्साह में नासमझी का कदम नुकसान देगा. मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे जरूरी प्रसन्न रहना है. मां की हेल्थ को लेकर विशेष सजगता रखें कमर में दर्द व पेट संबंधित समस्याएं सामने आ सकती है. प्रेम संबंध में चल रहे लोगों का फरवरी माह उत्तम है.
कुम्भ- इस माह मुख्य रूप से करियर को चमकाना है, इसलिए मानसिक रूप से सारी विचारधारा कर्म प्रधान होनी चाहिए. काम के लोड के कारण कभी-कभी परिजनों से टकराव हो सकता है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों का ज्ञान, अनुभव एवम् कीर्ति स्थापित करने में फरवरी माह अहम भूमिका निभाएगा. बड़े व्यापारियों को नुकसान हो सकता है, सजग रहें. जो प्रतियोगी मजिस्ट्रेट या जज बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए माह सफलता सूचक रहने वाला है. आहार में पोषक तत्व भी सुनिश्चित कराएं. यदि आहार कमजोर होगा तो स्मरण शक्ति भी कमजोर हो जाएगी.वर्क लोड बढ़ेगा, इसलिए फिट भी रहना जरूरी है. घर का माहौल प्रफुल्लित रखें. ग्रहों की स्थिति कानूनी तौर पर तनाव बढ़ा सकती है. प्रेम संबंध में चल रहें लोग एक दूसरे को उपहार दें.
मीन- इस माह ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव कानों के द्वारा अशुद्ध बातें मन में प्रवेश करने वाला होगा, इसलिए सही और गलत दोनों बातों को फिल्टर करते रहें. सरकारी नौकरी करने वालों को किसी भी दस्तावेज में बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करने चाहिए, अन्यथा कानूनी समस्या खड़ी हो सकती है. माह मध्य से हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक सामना की बिक्री करने वाले व्यापारियों को लाभ मिलेगा. यह माह विद्यार्थियों के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने वाला होगा, अच्छे अंक प्राप्त कर मेधा का परिचय दें. हृदय का ध्यान रखें. आहार में चिकनाई का सेवन कम से कम करना लाभप्रद होगा. छोटे भाई बहन पर यदि कोई समस्या चल रही है तो उनकी मदद करें. 20 के बाद पिता के हेल्थ में गिरावट की आशंका है. प्रेम संबंध में प्रसन्नता को बनाएं रखना होगा.
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन 5 गुणों से युक्त व्यक्ति कहलाता है बुद्धिमान, जानें चाणक्य नीति