एक्सप्लोरर

Monthly Horoscope March 2021: मार्च 2021 में मेष, कन्या, तुला और मकर समेत सभी राशियों का जानें राशिफल

Horoscope For Month March 2021: पंचांग के अनुसार मार्च माह की शुरूआत प्रतिपदा तिथि से हो रही है. हिंदू कैलेंडर का माघ माह चल रहा है, 1 मार्च को कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. यह महीना वृष, मिथुन, कर्क और कन्या राशि समेत सभी राशियों के लिए महत्व पूर्ण है. जानते हैं 12 राशियों का मासिक रशिफल.

Monthly Horoscope In Hindi: राशिफल की दृष्टि से मार्च 2021 का महीना बहुत ही विशेष है. धन और करियर के मामले में ये महीना कुछ राशियों के लिए बहुत ही विशेष होने जा रहा है. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल सभी राशियों को प्रभावित कर रहा है, इस महीने का भविष्यफल आपके लिए कैसा है, आइए जानते हैं–

मेष- मार्च माह में आपको बड़े निवेश नहीं करने चाहिए, तो वहीं अचानक आर्थिक स्थितियों में बदलाव भी होगा. कर्मठ रहते हुए कार्यों में लापरवाही करने से बचें, कार्य छोटा हो या बड़ा उसे पेंडिग नहीं छोड़ना है. स्टेशनरी का कारोबार करने वाले माह के शुरुआत में अच्छा लाभ कमाएंगे तो वहीं मध्य से कॉस्मेटिक्स के व्यापारियों को लाभ हाथ लगेगा. सिविल की तैयारी कर रहें युवाओं को इस माह मेहनत से पीछे नहीं हटना है, अपने मजबूत कड़ियों को जोड़ने का समय चल रहा है. हेल्थ को लेकर लापरवाही न करें तो वहीं 25 मार्च से लेकर 29 तक के बीच अधिक क्रोध आएगा, जिससे स्वास्थ्य में भी गिरावट देखने को मिलेगी. जीवनसाथी और मित्र मदद करने में प्राथमिक रूप से सहयोगी बनेगें. प्रेमी युग के दूसरे पर कठोर शब्दों के बाण न चलाएं.

वृष- इस माह के शुरुआती दिनों में क्रोध से बचकर रहें, तो वहीं 12 मार्च से मूड भी तेजी के साथ स्विंग करेगा. ऑफिशियल कार्यभार इस समय बढ़ता हुआ दिख रहा है, शांत रहते हुए यदि कार्य को पूरा करेंगे तो निस्संदेह पदोन्नति भी मिल सकती हैं. खिलौनों की फैक्ट्री और सजावट से संबंधित चीजों के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. कला जगत में रुचि रखने वाले युवा और विद्यार्थियों को खुद को अपडेट करना है. सेहत में मुख्य रूप से पेट संबंधित समस्याएं नजर आएंगी तो वहीं खान-पान में मोटे अनाज को शामिल करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट और उनके साथ वाद-विवाद की आशंका है. प्रेम संबंध में चल रहे लोग जितना एक दूसरे पर भरोसा रखेंगे उतना अपने रिश्ते को मजबूत कर पाएंगे.

मिथुन- इस माह की 8 मार्च से आत्मबल का ग्राफ बढ़ेगा. शोधपरक कार्यों में लगे लोग माह के शुरुआत में जोर लगाएं. 12 मार्च से भाग्य सपोर्ट में आ रहा है. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले पार्टनर पर भरोसा रखें. बिजनेस में लोन लेने का प्लान 13 मार्च के बाद से बनाने चाहिए. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान निगाह रखें, अचानक स्वास्थ्य में गिरावट परीक्षा परिणाम को खराब कर सकती है, तो वहीं दूसरी ओर तेज वाहन चलाने वाले गति का ध्यान रखें. बीमार चल रहे लोग 20 तारीख के बाद राहत महसूस करेंगे. पिता के साथ कम्युनिकेशन गैप न होने दें, और यदि पिता उम्रदराज हैं तो उनके हेल्थ को लेकर सजग रहें. अहंकार का टकराव प्रेमी युगल के बीच दूरीयां ला सकता है.

कर्क- इस माह ताल-मेल कुछ बिगड़ सकता है. सरकारी कार्यों को पूरा करने लिए माह का मध्य अच्छा रहेगा, तो वहीं लॉग टाइम का इंवेस्टमेंट आपको करना चाहिए, लेकिन ध्यान रहें भूमि में निवेश नहीं है. आईटी सेक्टर और विदेशी कंपनी में नौकरी करने वालों को इस बार प्रमोशन मिलने की उम्मीद है, 17 मार्च तक जहां एक ओर कार्य का प्रेशर रहेगा, तो वहीं माह अंत तक स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. कंस्ट्रक्शन के व्यापारी को भी अच्छा लाभ होगा. लीवर और मादक पदार्थ का सेवन करने वाले अलर्ट रहें. परिवार पर अपने निर्णयों को थोपना सही नहीं होगा, 12 मार्च तक खासकर इस बातों को लेकर सजग रहें. जीवनसाथी व प्रेम संबंधों में यदि तनाव चल रहा हो तो बगड़ी स्थितियों को सुधारने का प्रयास करें.

सिंह- इस माह दिमाग सजग रखना होगा, माह मध्य आलस्य हावी रहेगा, धीरे-धीरे कार्य को पूरा करें, नहीं तो मार्च आखरी तक परेशान होना पड़ सकता है. ऑफिस में अधीनस्थों से आउटपुट कुछ मिलेगा, इसलिए उनके कार्य पर पैनी निगाह रखें, लेकिन वहीं उच्चाधिकारियों से किसी भी प्रकार का विवाद मुश्किलों में डाल सकता है. जो व्यापारी दवाई या फिर केमिकल सामानों से जुड़ा व्यापार करते हैं, वह प्रसार-प्रचार अधिक ध्यान दें. बैक पेन, साइटिका का दर्द, कमर में खिंचाव, गिरकर चोट लगना इन सब मामलों में अलर्ट रहना है. यदि आपने हड्डी का कोई ऑपरेशन करवाया हो तो सजग रहें. बड़े भाई यदि निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें 14 के बाद निवेश करने की सलाह दें. प्रेम संबंध में विवादों का समाधान संबंधों को खत्म करना नहीं है.

कन्या- इस माह आपके नेटवर्क की शाखा ही निर्णय करेगी कि आपका भाग्य कितना मजबूत होगा. तो वहीं माह के शुरुआत में कुछ कंपटीशन या यूं कहें कोई भी चीज आसानी से हाथ नहीं लगने वाली है. ऑफिशियल स्थितियों के बात करें तो जो लोग टारगेट बेस्ट या फिर लोन सेक्टर में कार्यरत है उन्हें कार्यों में तेजी रखनी होगी. जो व्यापारी शॉप में या फैक्ट्री में कोई नया सामान जोड़ना चाहते हैं या लांच करना चाहते हैं वह माह मध्य तक रुक जाए. विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान मेहनत में कोई भी कोताही नहीं बरतनी है. हाथों की केयर करें चोट लगने की आशंका है. पिता की देखरेख करें तो वहीं छोटे भाई के साथ समय व्यतीत करें. प्रेम संबंधों को विवाह के बंधन में बांधने का समय है.

तुला- इस माह मानसिक तौर पर शुरुआती 15 दिन आपके लिए बहुत ही उपयोगी है, नई टेक्नोलॉजी को सीखना बेहद उपयोगी रहेगा. जो लोग शोध परक कार्यों में लगे हैं उनके लिए माह मध्य से स्थितियां सकारात्मक रहेगी. कार्य से संबंधित कोर्स के लिए माह उत्तम रहेगा. जो विवाह से संबंधित सामानों या कपड़ों का व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. युवा वर्ग इस बात पर कतई दिमाग खर्च न करें कि बिना मेहनत कार्य कैसे किया जाए. हृदय रोगी स्वास्थ्य में कोई भी लापरवाही न करें यदि समस्या होती है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. यदि आप नौकरी के सिलसिले में परिवार से दूर रहते हैं तो इस बार की होली परिवार के साथ मनाएं. प्रेम संबंध में कोई तीसरा व्यक्ति खटास पैदा करने की कोशिश करेगा.

वृश्चिक- इस माह अध्यात्म की ओर अधिक रुचि रहेगी, महाशिवरात्रि में महादेव का अभिषेक करना मानसिक रूप से ऊर्जा प्रदान करेगा. किताब, कविता या फिर फिल्म राइटिंग शुरू करने का प्लान बना रहे थे तो इस माह से प्रारंभ कर देना चाहिए, 15 मार्च से स्थितियां और भी प्रबल नजर आ रही हैं. जो लोग बैंक रेवेन्यू डिपार्टमेंट या फिर एचआर की पोस्ट पर हैं वह कागजी कार्यवाही को लेकर लापरवाही न बरतें. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले बड़ी डील करते समय सजगता बरतें. हेल्थ में त्वचा संबंधित रोगों को लेकर अलर्ट रहे हैं 20 तारीख से इंफेक्शन को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. पैतृक व्यापार का तनाव पारिवारिक स्थितियों को खराब करने का प्रयास करेगा. विवाह संबंधित निर्णय को लेकर जल्दबाजी न करें इस मार्च रुकना चाहिए.

धुन- इस माह वाणी की गरिष्ठता मुख्य रूप से केंद्र बिंदु में रहेगी, तो वहीं उतना ही बोलें जितने की आवश्यकता हो अनावश्यक रूप से बातों का ताना-बाना बुनना आपके व्यक्तित्व को हानि पहुंचा सकता है. सरकारी विभाग या सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करने वालों को 15 मार्च के बाद से अच्छे परिणाम मिलेंगे, रुका हुआ प्रमोशन भी मिल सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सामान के बड़े व्यापारी त्यौहार के मौके पर अच्छा ऑफर देकर ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी कर सकते हैं. शारीरिक थकान क्रोध से बचकर रहें, साथ ही इम्यूनिटी यदि विक होती है उसके लिए अच्छा खान-पान व योग करें. पूजा घर की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए, जिसमें मुख्य रूप से देवी-देवताओं की साफ-सफाई और उनका श्रृंगार रहेगा. प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के लिए माह अच्छा है.

मकर इस माह आर्थिक मामलों को लेकर काफी अच्छा रहेगा लेकिन वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारियां भी कंधों से कम होती नजर नहीं आ रही हैं फरवरी माह में जिस तरह जिम्मेदारियों व कर्तव्यों का भार था इस बार भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. पॉलिसी कंपनियों में कार्यरत लोग बड़े टारगेट को पूरा कर सकते हैं. महिला सहकर्मियों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें. व्यापारिक मामलों में होम अप्लायंस व जनरल स्टोर के व्यापारी मुनाफे को लेकर तैयार रहें. सेहत में गर्भवती महिलाएं को इस माह सजग रहना होगा खासकर तीसरे सप्ताह तो विशेषकर अलर्ट रहना है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं, यदि संतान बड़ी है तो उसकी संगति पर पैनी निगाह रखें. 20 मार्च के बाद प्रेमी युगल छोटी-छोटी बातों को स्वाभिमान से न जोड़ें.

कुम्भ- इस माह मुख्य रूप से बैलेंस बना कर चलना है मेहनत-आराम सुख-दुख एवं परिवार-आजीविका. नौकरी में बदलाव का समय चल रहा है लेकिन किसी के उकसाने पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए. जब तक हाथ में अच्छा ऑफर नहीं आता है तब तक रुकना चाहिए. जिन व्यापारियों का किन्ही कारणों से व्यापार में घाटा हो रहा था उन्हें 10 मार्च से मुनाफा मिलने की संभावनाएं हैं. जो विद्यार्थी विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें महाशिवरात्रि से पहले योजना बना लेनी चाहिए. सिर दर्द, पेट में जलन को लेकर परेशान रहेंगे, जितना हो सके हल्का और ऑयल फ्री भोजन ही करें. घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर अलर्ट रहें सीवर से संबंधित कोई समस्या है तो उसे तुरंत ठीक कराएं. प्रेमी युगल अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे.

मीन- इस मार्च जितना हो सके माह के शुरुआत यानी 13 तारीख तक पेंडिंग कार्यों की लिस्ट को कम करना है, क्योंकि जहां एक ओर आलस्य बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर इसका प्रभाव क्रोध के रूप में सामने आ सकता है. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय दिमाग का नहीं अपितु दिल का प्रयोग करना ज्यादा कारगर साबित होगा. व्यापारिक मामलों में ढिलाई और लापरवाही इस दौरान नहीं चलेगी. लग्जरी सामान की बिक्री लाभ तक पहुंचाने का कार्य करेंगी. विद्यार्थी वर्ग मेहनत का अच्छा परिणाम पा सकते हैं. जिन लोगों का शुगर और बीपी हाई रहता है उन्हें इससे संबंधित परहेज करने चाहिए. बड़े भाई या बहन की उन्नति का समय चल रहा है. प्रेमी युगल कम्युनिकेशन गैप न करें, विवादों के दौरान भी बात-चीत जारी रखें.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

क्या BJP ने नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला? यहां जानें सच्चाई
क्या BJP ने नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला? जानें सच्चाई
लेबनान हमलों से डरा UAE! किसी के भी पास मिले पेजर और वॉकी-टॉकी तो तुरंत कर लेगा जब्त
लेबनान हमलों से डरा UAE! किसी के भी पास मिले पेजर और वॉकी-टॉकी तो तुरंत कर लेगा जब्त
सलमान खान ने इस फिल्म के लिए हामी भरने में लिए थे 5 महीने, दोस्त की बेटी संग किया था रोमांस, ब्लॉकबस्टर रही थी मूवी
इस मूवी में दोस्त की बेटी संग रोमांस करने से झिझक रहे थे सलमान खान, ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म
Nissan: धांसू फीचर्स और शानदार बूट स्पेस के बावजूद इतनी कम कीमत में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
Nissan Magnite Facelift हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स और शानदार बूट स्पेस के बावजूद ये रही कीमत
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Haryana Election Voting: वोटिंग के बीच Gopal Kanda ने बताया हरियाणा में किस के पक्ष में माहौल | ABPHaryana Election Voting : हरियाणा चुनाव में 90 सीटों पर वोटिंग जारी, कांग्रेस-बीजेपी के बीच टक्करHaryana Election Voting: मतदान करने के बाद Bhupinder Singh Hooda ने BJP पर किया करारा प्रहार | ABPTop News: सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें | Hashem Safiddine | Iran | Hezbollah News | Haryana Elections

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
क्या BJP ने नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला? यहां जानें सच्चाई
क्या BJP ने नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला? जानें सच्चाई
लेबनान हमलों से डरा UAE! किसी के भी पास मिले पेजर और वॉकी-टॉकी तो तुरंत कर लेगा जब्त
लेबनान हमलों से डरा UAE! किसी के भी पास मिले पेजर और वॉकी-टॉकी तो तुरंत कर लेगा जब्त
सलमान खान ने इस फिल्म के लिए हामी भरने में लिए थे 5 महीने, दोस्त की बेटी संग किया था रोमांस, ब्लॉकबस्टर रही थी मूवी
इस मूवी में दोस्त की बेटी संग रोमांस करने से झिझक रहे थे सलमान खान, ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म
Nissan: धांसू फीचर्स और शानदार बूट स्पेस के बावजूद इतनी कम कीमत में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
Nissan Magnite Facelift हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स और शानदार बूट स्पेस के बावजूद ये रही कीमत
Mohammed Shami: चोट या फिर सावधानी? रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए पहले दो मैच नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
चोट या फिर सावधानी? रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए पहले दो मैच नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
मेड-इन-इंडिया iPhone 16 खरीदना होगा आसान, भारत में 4 नए ऑफलाइन स्टोर्स खोलेगा Apple
iPhone 16 खरीदना होगा आसान, भारत में 4 नए ऑफलाइन स्टोर्स खोलेगा Apple
इनमें से एक भी यूनिवर्सिटी से कर ली पढ़ाई तो लाइफ हो जाएगी सेट, फटाफट चेक करें लिस्ट
इनमें से एक भी यूनिवर्सिटी से कर ली पढ़ाई तो लाइफ हो जाएगी सेट, फटाफट चेक करें लिस्ट
भारतीय किरायेदार का सामान बाहर फेंकता दिखा कनाडा का मकान मालिक, वीडियो हुआ वायरल
भारतीय किरायेदार का सामान बाहर फेंकता दिखा कनाडा का मकान मालिक, वीडियो हुआ वायरल
Embed widget