एक्सप्लोरर

Monthly Horoscope January 2021: जनवरी 2021 में सिंह, कन्या, धनु और कुम्भ समेत सभी राशियों का जानें राशिफल

January 2021 Month Horoscope: पंचांग के अनुसार जनवरी माह की शुरूआत द्वितीया तिथि से हो रही है. हिंदू कैलेंडर का 10 वां महीना पौष आरंभ हो चुका है. नव वर्ष का भी आरंभ हो रहा है. यह महीना मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या समेत सभी राशियों के लिए महत्व पूर्ण है. जानते हैं 12 राशियों का मासिक राशिफल.

Monthly Horoscope In Hindi: राशिफल की दृष्टि से जनवरी 2021 का महीना बहुत ही विशेष है. वर्ष 2021 के प्रथम माह में कई महत्वपूर्ण पर्व पड़ रहे हैं. जनवरी में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल सभी राशियों को प्रभावित करने जा रही हैं. इस महीने का भविष्यफल सभी के लिए खास है.

मेष- इस माह आपका आत्मविश्वास हाई रहने वाला है, लेकिन ध्यान रहें ओवर कांफिडेंशन में आकर किसी को अपशब्द न बोले. निवेश में काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा. 14 जनवरी के बाद से ऑफिशियल कार्य को लेकर अच्छे अवसर प्राप्त होंगे साथ ही समाज में आपकी प्रसिद्धि और सम्मान बढ़ेगा. अधीनस्थ व कर्मचारियों से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे. व्यापारिक मामलों में स्थितियां लगभग सामान्य दिख रही है. सरकारी विभाग में नौकरी की तैयारी करने वालों को प्रयासों को बढ़ा देना चाहिए. सेहत को देखते हुए आराम को भी महत्व देना होगा. गंभीर बीमारियों को अनदेखा न करें. रिश्तों में पारदर्शिता रखना आपके लिए आवश्यक है. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता हो सकती है. परिवार के सदस्यों पर क्रोध न करें. प्रेम सम्बन्धों में चल रहे लोग आपसी तालमेल बना कर चलें.

वृष- इस माह मानसिक तनाव कम होगा, 04 जनवरी के बाद से स्थितियां प्रबल होंगी. भाग्य और कर्म का अच्छा कांबिनेश अच्छा लाभ दिलाने वाला है. 19 जनवरी के बाद से स्थिति फेवर में होंगी. जो कार्य काफी लंबे समय से रुके हुए हैं, उन्हें इस समय पूर्ण करने पर ध्यान देना. जनवरी आरम्भ में गम्भीरता और सहनशीलता का परिचय देना होगा. बिजनेस कर रहे लोग धन को लेकर परेशान रहेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छी सफलता मिलेगी, साथ ही मेहनत और क्षमताओं का अच्छा उपयोग कर पाने में सक्षम होंगे. हृदय रोगियों को माह के मध्य में सावधान रहना चाहिए. 18 जनवरी के बाद स्वास्थ्य लाभ मिलने की संभावना है. छोटे भाई-बहनों से तालमेल बना कर चलें. प्रेम संबंध में चल रहे लोग एक दूसरे की भावनाओं को समझें.

मिथुन- मिथुन राशि वाले 25 जनवरी तक सभी काम गहन चिंतन और सोच विचार के साथ करेंगे. यदि स्वभाव में इस तरह का परिवर्तन आता है तो उसको लेकर चिंतित न हो. शोध कार्यों में लगे लोगों के लिए माह अच्छा है. रियल स्टेट का बिजनेस करने वाले भी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. नयी व्यवसायिक योजनाओं को आकार दें. जो युवा किसी विषय में मास्ट्रेट करना चाहते हैं उनके लिए 6 जनवरी के बाद से स्थितियां फेवर में नजर आएगी. सेहत के लिये समय निकालना आपके लिये बेहद आवश्यक है, फिटनेस पर ध्यान दें. भाई को लाभ मिलेगा यदि उनका प्रमोशन ड्यू है इस महा शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. आपसी सम्बन्धों के लिए माह मधुर रहेगा. प्रेम संबंध में जुड़े लोग एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करेंगे.

कर्क- इस माह दूसरों के साथ तालमेल बैठाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, तो वहीं ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पूरा ध्यान कर्मक्षेत्र में केंद्रित करना है. जितना अधिक फोकस आजीविका के क्षेत्र में लगाएंगे उतना ही तनाव का ग्राफ गिरता हुआ नजर आएगा. इंजीनियरिंग करियर से जुड़े वाले लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे. शत्रु वर्ग व्यापार को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. कान से परेशानियां जिनको पहले से हैं वह समय-समय पर डॉक्टर से सलाह लेते रहें. नकारात्मकता छोटी-छोटी बातों में विवाद करा सकती है, दांपत्य जीवन व प्रेम संबंधों में यदि तनाव चल रहा है तो इस माह इसे और हवा न दें, नहीं तो स्थितियां बिगड़ते देर नहीं लगेगी. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है बुखार संक्रमण आदि से बचा कर रखें.

सिंह- माह की शुरुआत में कुछ ऐसा होगा जिससे आप काफी प्रसन्न रहेंगे. तो वहीं ध्यान रहें कि महत्वपूर्ण कार्यों को महीने की शुरुआत में न करें. यदि आप प्राइवेट जॉब कर रहें तो संस्थान की ओर कार्य का प्रेशर बना रहेगा. उच्चाधिकारियों के साथ तालमेल बहुत ही अच्छा रखना है. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. व्यापार के लिए यदि लोन अप्लाई किया है तो 14 तारीख के बाद से स्थिति फेवर में होंगी, इस समय शुभ समाचार मिल सकता है. जनवरी मध्य के बाद के बाद से स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहें, क्योंकि स्वास्थ्य संबंधित छोटी-छोटी परेशानियां रहने वाले हैं. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. परिवार के मुद्दों को धैर्य के साथ सुलझायें. नजदीकी व्यक्ति से धोखा मिल सकता है. प्रेम विवाह को पारिवारिक अनुमति मिल सकती है.

कन्या- इस माह जहां एक और बड़ों का सानिध्य प्राप्त होगा तो वहीं घर से संबंधित सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने की प्रबल संभावना है. निर्णय लेने में दूरदर्शिता का परिचय दें. विदेशी कंपनियों के किसी प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकते हैं. मेडिकल व मीडिया से जुड़े प्रोफेशन में लाभ प्राप्त होगा. ध्यान रहे फाइनेंस से जुड़े व्यापार में लीगली काम बहुत मजबूत होना चाहिए यानी जो भी काम करें उसमें सरकारी कार्य ढीला न रखें. मानसिक तौर पर आप काफी भार महसूस कर रहे हैं जोकि इस माह नहीं बल्कि आने वाले कुछ महीने भी महसूस होंगे इसलिए दिनचर्या में मेडिटेशन और मनपसंद कार्य शामिल करें. प्रेमी युगल के बीच में यदि कोई विवाद है तो इस दौरान उसे शान्त ही रहने दें. पैतृक सम्पत्ति के विवाद उलझ सकते हैं.

Panchang: 31 दिसंबर से आरंभ हो रहा है पौष का महीना, 100 साल बाद बन रहा है विशेष संयोग

तुला- इस जनवरी पूरी माह आपको दूसरों की बातों पर को महत्व देना होगा एकदम से आपका तीखा व्यवहार या कटु वचन दूसरों को चोट पहुंचा सकता है, खासकर पार्टनर, जीवनसाथी और मित्रों के साथ ऐसा व्यवहार करना ठीक नहीं होगा. कर्मक्षेत्र को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि जितना ज्ञान अभी तक सीखा व पाया है उनका प्रयोग व परिणाम प्रत्यक्ष रूप से दिखने वाला होगा. कार्यभार काफी रहेगा फिर भी आप बखूबी इसको पूरा कर पायेंगे. लोहे का कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा. पेट से संबंधित रोग इस दौरान परेशान करेंगे इसलिए कोशिश करें कि बहुत हैवी और गरिष्ठ भोजन न करें. महिलाओं को हार्मोन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मां की हेल्थ में गिरावट रहेगी. प्रेमी युगल एक दूसरे को उपहार दें.

वृश्चिक- इस माह वाणी में कलात्मकता व सौम्यता को देखकर लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपकी बातों को महत्त्व भी देंगे. गायन में रुचि रखने वालों को इस दौरान अच्छे अवसर मिलेंगे. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों की स्थितियों में सुधार होता नजर आ रहा है. व्यापारिक मामलों में पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा. शुरुआत के 15 दिन व्यापारिक मामलों के लिए कुछ कठिन हो सकते हैं.आपको इस माह इंफेक्शन से बच कर रहना है औरों की अपेक्षा हेल्थ संबंधित मामलों में सजग रहना चाहिए. वैश्विक महामारी को लेकर लापरवाही करना ठीक नहीं होगा. साथ ही जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट रहें. यदि पिता शुगर पेशेंट है तो उन्हें 16 तारीख तक विशेष अलर्ट रहने की सलाह दें. विवाह योग्य का विवाह तय हो सकता है.

धनु- इस माह 18 तारीख से पूर्व कार्य पर विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि इसके बाद स्थितियों में परिवर्तन होगा जो कि आपको मानसिक तौर पर कुछ दबाव व तनावपूर्ण महसूस करा सकता है. बैंक सेक्टर से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे, जिन लोगों का प्रमोशन न्यू है उन्हें इस माह शुभ सूचना मिल सकती है. स्टेशनरी से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ हाथ लगेगा तो वहीं जो लोग बुक लिखने की शुरुआत करना चाहते हैं उन्हें 15 तारीख के बाद कभी भी इसका शुभारंभ कर देना चाहिए. जिन्हें सिर दर्द व माइग्रेन का दर्द परेशान कर रहा था उन्हें 16 तारीख के बाद से आराम मिलना प्रारंभ हो जाएगा. सम्पत्ति में निवेश करने से पहले कुछ सावधानी रखें. प्रेम संबंध में जुड़े लोग एक दूसरे को समय दें.

मकर- इस माह उमंग और उत्साह से भरपूर रहेंगे. आर्थिक मामलों को लेकर आप काफी समझदार दिखेंगे. ऑफिशियल स्थितियों को लेकर माह अच्छा रहेगा, वहीं जो लोग नौकरी में बदलाव का विचार बना रहें हैं उन्हें 27 जनवरी के बाद कोई अच्छी उपलब्धि मिल सकती है. साथ ही इंजीनियर क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी नए अवसर मिलेंगे. नया व्यापार शुरु करने का विचार बनेगा. होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना होगा. हड्डियों में बुखार की समस्या हो सकती है. चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें जिन लोगों को लीवर से संबंधित बीमारी है वह विशेषकर अलर्ट रहें. . पारिवारिक सदस्यों में एकता रखें. तीर्थ यात्रा के लिये जा सकते हैं. घरेलू समस्या माह के मध्य में हल हो सकती है. प्रेमी युग आपसी ताल-मेल बना कर चलें.

कुम्भ- इस माह नकारात्मक प्रवृति के लोग प्रभावित कर हृदय परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे. धन फँस सकता है, इसलिए कर्ज के लेन-देन में सतर्कता रखें. 15 जनवरी के बाद काम का दबाव काफी बढ़ेगा, उच्चाधिकारियों के साथ सम्बन्धों को मजबूत करना उचित होगा. आयात-निर्यात से जुड़े पेशे में लाभ की स्थितियाँ मजबूत होगी. कारोबारियों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है, माह के मध्य में कपड़ों के व्यापारियों को लाभ होगा. आईआईटी क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई में फोकस बढ़ाना चाहिए, वर्तमान की मेहनत भविष्य में अच्छे अंक के रूप में प्राप्त होगी. हाथ पैरों में दर्द और अकड़न जैसी समस्या हो सकती है. अनिद्रा की समस्या से बचने के लिये योग और प्राणायाम करें. पिता से वाद-विवाद की आशंका है. प्रेम संबंध में शंका का बीज पनप सकता है.

मीन- इस माह वाणी से तेज तर्तार नजर आएंगे. आप यदि किसी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं या फिर डिबेट में हिस्सा ले रहे हैं तो निश्चित रूप से आपके शब्दों और वाणी की कर्कस्ता लोगों का दिल जीत लेगी. किसी बड़े व्यक्ति से सराहना मिलेगी. ऑफिस में सोच-विचार कर किए गए कार्य लक्ष्य तक पहुंचाएं और मैनेजमेंट भी आप पहले नम्बर पर होंगे. व्यापार में शानदार लाभ होने की संभावना है. गले सम्बन्धी रोग परेशान कर सकते हैं. सेहत में शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है, ऐसे में खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा. अचानक आवश्यकता पड़ने पर पड़ोसियों से सहायता प्राप्त होगी. बड़े सामानों की ख़रीददारी कर सकते हैं. घर के इंटीरियर में बदलाव का समय उपयुक्त है. प्रेमी युगल एक दूसरे को समय कम दे पाएंगे.

शुक्र गोचर 2021: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या समेत सभी 12 राशियों को जानें राशिफल

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, तीन शहीद कई की हालत गंभीर
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, तीन शहीद कई की हालत गंभीर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने Gyanvapi पर फिर दिया बयान, कहा- 'ज्ञानवापी कूप मात्र एक स्ट्रक्चर नहीं'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने Gyanvapi पर फिर दिया बयान, कहा- 'ज्ञानवापी कूप मात्र एक स्ट्रक्चर नहीं'
Tirupati Laddu Row: कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
IND vs BAN: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Exclusive Interview: Abhishek Kar के साथ बाजार के उतार-चढ़ाव और Investment Strategies पर चर्चाHaryana Election: हरियाणा में Congress नेता Kumari Selja हुईं नाराज, चुनाव पर कितना असर ? | BreakingKaran Mehra के साथ जानिए उनका आने  वाला गाना  'Surma', उनकी life journey और Hina Khan  के बारे में.Babbu Maan ने कॉन्सर्ट टिकटों की black Marketing, Village Concert, Sucha Soorma और अन्य मुद्दों पर बात की

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, तीन शहीद कई की हालत गंभीर
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, तीन शहीद कई की हालत गंभीर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने Gyanvapi पर फिर दिया बयान, कहा- 'ज्ञानवापी कूप मात्र एक स्ट्रक्चर नहीं'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने Gyanvapi पर फिर दिया बयान, कहा- 'ज्ञानवापी कूप मात्र एक स्ट्रक्चर नहीं'
Tirupati Laddu Row: कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
IND vs BAN: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
करीना कपूर ने एक्स शाहिद कपूर को दिया सक्सेसफुल फिल्मों का क्रेडिट, दूसरे को-एक्टर्स को भी सराहा
करीना कपूर ने एक्स शाहिद कपूर को दिया सक्सेसफुल फिल्मों का क्रेडिट
'कांग्रेस को होगा नुकसान', कुमारी सैलजा का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले चंद्रशेखर आजाद?
चंद्रशेखर आजाद का बड़ा दावा, 'कुमारी सैलजा का कांग्रेस में अपमान, चुनाव में होगा नुकसान'
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए आज से कराएं रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें काम की वेबसाइट
नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए आज से कराएं रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें काम की वेबसाइट
HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB का आईपीओ हुआ मंजूर, 2500 करोड़ रुपये पर लगा सकेंगे दांव 
HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB का आईपीओ हुआ मंजूर, 2500 करोड़ रुपये पर लगा सकेंगे दांव 
Embed widget