Rashifal: मई का महीना सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. 01 मई को बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. माह के प्रथम दिन चंद्रमा धनु राशि में होगा. वैशाख माह का आरंभ हो चुका है. धार्मिक दृष्टि से वैशाख का महीना विशेष माना गया है. मई का महीना आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं-


Masik Rashifal ( Monthly Horoscope)


मेष- इस माह शुरुआती 15 दिन क्रोध का सामना करना पड़ेगा तो वहीं दूसरी और पिछले कुछ समय से चली आ रही आलस्य कि लेयर 4 मई के बाद से ठीक होती दे रही हैं. अब एक्टिव नजर आएंगे. पूरे माह पाठ पूजा में श्री हनुमान चालीसा नियमित पढ़ना चाहिए. नौकरी से संबंधित मामलों में 23 तारीख तक धैर्य रखने की जरूरत है, इसके बाद रुके हुए कार्य या नई नौकरी की खोज करने वालों के लिए अच्छी संभावनाएं बनती नजर आएंगी. व्यावसायिक उन्नति में बाधा आने की आशंका है. लोन लेने के लिए इस बार रुक जाएं. परिवार में सभी के स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी को देखते हुए नियमों का पालन और सजगता सभी के लिए आवश्यक है. प्रेम संबंध में वाणी को गंभीरता पर ध्यान दें.


वृष- इस माह जहां एक ओर आपको नकारात्मक प्रवृत्तियों और नकारात्मक विचारों से बचकर रहना है तो वहीं दूसरी ओर विवेक सजग रहें इस ओर भी पैनी निगाह रखें.  13 तारीख से लेकर 24 तारीख के मध्य महत्वपूर्ण निर्णय लेने समय सजग रहें, इस दौरान लिए गए निर्णय गलत भी हो सकते हैं. कार्य यदि धीमा चल रहा हो तो धैर्य रखना होगा. माह के पहले सप्ताह लग्जरी वस्तु और डेकोरेशन से संबंधित सामानों के विक्रेताओं को लाभ मिलेगा. माह के दूसरे सप्ताह हेल्थ को लेकर विशेष सजगता बरतनी होगी, साथ ही महामारी इंफेक्शन को लेकर सजग रहें. घर में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न में होंगे लेकिन नियमों का पालन करें. बच्चों को पितामह के साथ समय बिताना चाहिए, संस्कृति एवं परिवार के रीति रिवाजों का पाठ दें. विवाह संबंधित योग बनेंगे.


मिथुन- इस माह अनावश्यक क्रोध करने से बचना चाहिए, दूसरे सप्ताह से सुबह मेडिटेशन अवश्य जोड़ें अन्यथा क्रोध मानसिक तनाव का कारण बन सकती है. कठिन परिश्रम का फल मिलने की पूर्ण संभावना है, बुद्धि भी प्रखर होती दिखाई दे रही है, आपके कार्यों को सराहना मिलेगी. ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने के लिए टेक्नोलॉजी का अधिक प्रयोग करना होगा. छोटे व्यापारियों के लिए माह मुनाफे भरा हो सकता है, अधिक माल स्टोर करने से बचना चाहिए. 26 मई के बाद से विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए. हेल्थ को लेकर सिर दर्द और माइग्रेन के रोगी दिनचर्या ठीक रखें. 13 मई के उपरान्त छोटे भाई-बहनों की उन्नति होगी. प्रेम संबंध में चल रहें लोग कोशिश करें कि एक दूसरे की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं.


कर्क- इस माह मानसिक रूप से आपको कमजोर नहीं पड़ना है बल्कि वर्तमान में चल रही कठिनाइयों को सावधानी और सजगता के साथ परास्त करना होगा. आर्थिक स्थिति को लेकर स्थितियां आपके पक्ष में हैं, पुराने उधार बिगड़े रिश्ते पुनः बनते नजर आएंगे. ऑफिस में टीम का सहयोग अपेक्षित रहेगा. फैशन से संबंधित कार्य करने वालों का दिमाग काफी सक्रिय नजर आएंगा. व्यापारियों को  ई- वॉलेट का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए. छोटे व्यापारियों को आय से अधिक व्यय करने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य में प्रतिरोधक क्षमता कमजोर नहीं पड़नी चाहिए, इसके लिए नियमित व्यायाम और पौष्टिक आहार ले. कुल में वृद्धि की संभावना बन रही है. प्रेमी युगल शंकाओं से बचें, यदि किसी बात को लेकर विवाद होता है तो बातचीत कर सुलझाने में ही समझदारी होगी.


सिंह- इस माह कई ग्रहों की मीटिंग आपके कर्म क्षेत्र को प्रभावित करेगी इसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही रूप देखने को मिल सकता है, ऐसे में कोशिश करें कि आजीविका के क्षेत्र में जितनी भी मेहनत की आवश्यकता पड़े बढ़-चढ़कर उसे पूर्ण करें. बॉस के इशारे को समझते हुए उनके बताए गए कार्यों को पूरा करना होगा. व्यापारी आर्थिक लाभ को लेकर अधिक चिंतित न हो माह के तीसरे सप्ताह से राहत मिलने की पूर्ण संभावना है. सेहत में चेस्ट में कंजेशन के प्रति अलर्ट रहे, जो लोग गुटखा सिगरेट का सेवन करते हैं वह तत्काल रूप से इसका त्याग कर दें. 17 मई के बाद पिता की सेहत को लेकर सजग रहें. प्रेम प्रसंग चल रहे लोग परिवार वालों से बात कर विवाह के लिए आगे बढ़ सकते हैं.


Ramayan: श्रीराम की इन बातों में छिपा है जीवन का सच्चा सुख- परहित बस जिन्ह के मन माही, तिन्ह कहुं जग दुर्लभ कुछ नाही


कन्या- इस माह रिश्तों को कमजोर न पड़ने दें. नए मित्रों और रिश्तों को बनाने से पहले एक बार सोच-विचार कर लेना चाहिए, क्योंकि ग्रहों की स्थिति संगति को खराब करने के फिराक में चल रही है. ऑफिस में यदि टीम को लीड करते हैं या नए प्रोजेक्ट में कार्य करने जा रहें हैं तो इस दौरान अच्छा मैनेजमेंट लक्ष्य तक पहुंचाएंगा. दवाओं का व्यापार करने वाले सजग रहें, बड़े स्टॉक उठाने से पहले एक्सपायरी और नियमों की जांच पड़ताल अवश्य कर लें. शुगर रोगी अलर्ट रहें, और साथ ही जिनको बी.पी की भी समस्या है उनके लिए लापरवाही महंगी पड़ सकती है. 15 मई से ननिहाल पक्ष से मेल-जोल बढ़ाएं, यदि नाना नानी की सेवा करने का मौका मिले तो अवश्य करें. प्रेमी युगल लिए माह सामान्य ही रहेगा.


तुला- इस माह भविष्य की कल्पनाओं में न फंसते हुए वर्तमान में रहना है. अज्ञात भय और मानसिक को बढ़ावा न दें. ग्रहीय स्थितियों के कारण वाणी में कठोरता आ सकती है, इसलिए दूसरों से अपशब्द का प्रयोग न करें, क्योंकि आपकी बातें चुभ भी हो सकती है. शोधपरक कार्यों में लगे लोगों को 15 मई तक प्रोजेक्ट में लापरवाही नहीं करनी है, अच्छे परिणाम माह अंत तक मिलेंगे. खुदरा व्यापारियों को आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बड़े फैसले लेने पड़ेंगे, लेकिन धैर्य और वरिष्ठों की सलाह के बाद ही कदम उठाए. अस्थमा रोगी लापरवाही न करते हुए समस्या बढ़ने पर तत्काल रूप से उपचार कराएं. सदस्यों से व्यर्थ में अहंकार का टकराव न करें. प्रेम संबंध में चल रहें लोग कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें.


वृश्चिक- इस माह मन में उमंग का अभाव न हो, प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ और संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ भी करते रहे. वर्तमान में चल रही नकारात्मक स्थितियों चिंतित करेगी, ऐसे में 17 मई तक आपको विशेष सजगता बरतनी होगी. माह मध्य में मित्र, जीवनसाथी एवं व्यापारिक पार्टनर को स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर सजग रहने की सलाह दें. ऑफिस में महिला बॉस और सहकर्मियों को नाराज न करें. जो लोग कस्टमर डील का कार्य करते हैं वह बहुत ही कूल रहें. सेहत में एसिडिटी व पेट में जलन जैसी समस्या परेशान कर सकती है, यूरिन इंफेक्शन को लेकर भी अलर्ट रहें. भूमि मकान से संबंधित लोन लेने की प्लानिंग बन सकती है. 18 मई के बाद धर्म-कर्म बढ़ाना होगा. प्रेमी युग संबंध को कमजोर न पड़ने दें.


धनु- इस माह अति नैतिकता मान सम्मान दिलाएगी. यदि आप सामाजिक संस्था से जुड़े हुए हैं, तो इस महामारी के दौर से जूझ रहे लोगों की हर संभव मदद करने में सफल रहेंगे. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. ऑफिशियल कार्यों पर सुचारु रुप करते चलें, अन्याथा बॉस के क्रोध का सामना करना पड़ेगा. सरकारी विभाग से जुड़े लोग नियमों का पालन करना होगा. व्यापारियों को बड़े क्लाइंट व विश्वसनीय सहयोगी से लाभ मिलने की संभावना है. बड़े क्लाइंटों से मदद भी मिलेगी जिससे व्यापार बढ़ाने में सफल रहेंगे. हेल्थ को लेकर पुराने रोगों को हवा न दें, 26 मई तक विशेषतौर पर अलर्ट रहें. जीवनसाथी यदि कोर्स करना चाहते हैं या फिर आजीविका में परिवर्तन की इच्छा रखते हैं तो उनके निर्णयों का समर्थन करें. प्रेमी युगल को परिवार का समर्थन मिलेगा.


मकर- इस माह विश्वास और अतिविश्वास के फर्क को समझना होगा. अपनों से गहरा रिश्ता बनाएं, सभी से मेलजोल बढ़ाएं फोन से ही हाल-चाल लेते रहे. 15 तारीख से मानसिक स्थितियां थोड़ी संभलती हुई नजर आएंगी, लेकिन कम नहीं होगी इसलिए गुरु के सानिध्य में रहें और उनके बताए गए वचनों को औरों तक पहुंचाएं. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों से पहले के मुकाबले स्थितियां बेहतर होगी. व्यापारिक मामलों में धन निवेश से पहले सजग रहें, नुकसान होने की आशंका है. विश्व में फैली विषाक्त रोगों के प्रति अलर्ट रहें, घर में ही रहते हुए शारीरिक एक्टिविटी (योग, प्राणायाम, एक्सरसाइज) को जारी रहें. 7 मई तक इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी कर सकते हैं. संतान के स्वास्थ्य पर पैनी निगाह रखें. प्रेमी युगल एक दूसरे से दिल की बात शेयर करते रहें.


कुम्भ- इस माह ज्ञान को कमजोर न पड़ने दें. भजन-कीर्तन पूजा-पाठ  और संभव हो तो सात्विक भोजन बनाकर प्रभु को भोग लगाएं, और सभी लोग उस भोजन को ग्रहण करें. जो लोग कुकिंग में रुचि रखते हैं, उन्हें इससे संबंधित ज्ञान बढ़ाने के लिए कोर्स आदि करना चाहिए 27 मई तक ग्रहों की स्थितियां आपके फेवर में अधिक रहेगी. कर्मक्षेत्र में उन्नति होने की संभावना है, दिमाग भी काफी एक्टिव रहेगा. दवाई या कीटनाशक से संबंधित से कारोबार में लाभ की संभावना है, लेकिन कानूनी मामलों को लेकर लापरवाही न बरतें. वर्तमान में वायु शक्ति कमजोर नहीं पड़नी चाहिए, नियमित प्राणायाम करें. घर में पेड़-पौधे लगाएं. अविवाहितों की विवाह की बात जोर पकड़ सकती है. कुम्भ राशि वाले प्रेम संबंध से जुड़ सकते हैं.जिन विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस चल रहीं है, उनको होम वर्क को पूरा करते रहना होगा. बड़े भाई के साथ समय व्यतीत करें, उनसे ज्ञान की प्राप्ति होगी. 


मीन- इस माह आध्यात्मिक अथवा मांगलिक उत्सव से मन प्रसन्न रहेगा. रात में कोई धार्मिक पुस्तक या फिर मनपसंद ज्ञानवर्धक पुस्तक पढ़ना लाभकारी रहेगा. जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करें. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो 15 तारीख तक प्रयासों में कोई कमी न रखें, इसके बाद संपर्क को तलाशना होगा. ऑफिशियल कार्यों को करने में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. 20 मई के उपरान्त खुदरा व्यापारियों को आर्थिक तंगी की आशंका रहेगी, पैतृक व्यापार में मनमुटाव की आशंका है. सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले मान्य पोस्ट ही शेयर करें. हृदय रोगियों को नियमित दवाई और खानपान पौष्टिक रखना चाहिए. माता व माता तुल्य महिलाओं का आशीर्वाद बनाए रखें. परिवार में धार्मिक कार्य का रूप-रेखा बनेगी. प्रेम संबंध में चल रहें, लोग कम्युनिकेशन गैप न करें.


यह भी पढ़ें: 
Weekly Horoscope 26 April to 2 May 2021: वृष राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें मेष से मीन राशि तक साप्ताहिक राशिफल