Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. चंद्रमा आज कर्क राशि में है. सूर्य तुला राशि में गोचर कर रहा है. आज सुबह 8 बजकर 46 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा. आज शुक्ल योग बना हुआ है. सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानते हैं आज का राशिफल.
मेष- आज के दिन काम के दौरान बहुत सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि किसी भी असफलता के लिए आपको जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी विरोधी सक्रिय रहेंगे, तो वहीं दूसरी ओर नौकरी में परिवर्तन की संभावनाएं उभर रही हैं. होटल और रेस्टोरेंट का कारोबार करने वाले अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में कुछ राहत मिलेगी. युवाओं के लिए महत्वपूर्ण मौके बन रहे हैं, सदुपयोग के लिए पूरी तरह सतर्क रहें. यात्रा कर रहे हैं तो सावधानियां बरतें, दुर्घटना होने की आशंकाएं नजर आ रही है. भाई-बहनों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. अपनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका भी मिलेगा.
वृष- आज के दिन अनावश्यक गुस्से से बचने की जरूरत है, तो वहीं दूसरी ओर यह भी ध्यान रखें आपके व्यवहार से करीबियों को बुरा लगने पाएं. काम न बनने पर मन अशांत बना रहेगा. मगर खुद को हतोत्साहित ना होने दें. रियल स्टेट कारोबारियों को नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. ऑनलाइन बिजनेस कर रहे लोगों को भी फायदा होगा. विद्यार्थियों और युवाओं के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. मातृभाषा के अलावा दूसरी भाषा सीखने का समय है. स्वास्थ्य को लेकर खांसी की समस्या बढ़ सकती है, लापरवाही न करें. व्यक्तिगत संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. ध्यान रखें आपकी सफलता में आगे यही मददगार बनेंगे.
मिथुन- पुराने निवेश आज के दिन कारगर साबित होने वाले हैं. ऑफिस में अप्रिय घटने से मन खराब हो सकता है. ध्यान रखें कामकाज में कम से कम गलतियां हों, बॉस की नजर आप पर रहेगी. मेडिकल से जुड़े कारोबारियों के लिए दिन चिंताजनक हो सकता है, मुनाफे में गिरावट आएगी. कोई बड़ी डील भी कैंसिल हो सकती है. युवाओं और विद्यार्थी को परिश्रम बढ़ाना होगा. भविष्य की परीक्षाओं को देखते हुए अपनी तैयारी में ढील न दें. डिप्रेशन के शिकार व्यक्तियों को सचेत रहने की जरूरत है. परिवार में विवाह योग्य लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें.
Aaj Ka Panchang 8 November: कर्क राशि में रहेगा चंद्रमा, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
कर्क- आज का दिन शुभ फल देने वाला होगा. पूरी तरफ फोकस होकर काम करें, मगर प्लान किए गए सभी काम पूरे होने में संदेह है. अधीनस्थों से आप काम करा पाने में सफल रहेंगे. व्यापारिक कामकाज में विघ्न पड़ सकता है. लंबे समय तक रुकावटें तनाव बढ़ा सकती हैं. रुका हुआ पेमेंट मिल सकता है. लेन-देन को लेकर पारदर्शिता बरतने की जरूरत है. विद्यार्थी और युवा वर्ग अपने लक्ष्य से न भटकें. समय का सदुपयोग करें. शरीर में डिफिशन्सी की वजह से परेशान रहेंगे. थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है. ननिहाल पक्ष से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. परिवार में सभी का सहयोग और मान सम्मान मिलेगा.
सिंह- रोजाना आ रही समस्याओं को लेकर अधिक पैनिक न हों. समाधान के लिए धैर्य के साथ प्लानिंग करें. कार्यस्थल पर गलतियां कम हों, जिससे आप पर सवाल उठाने का विरोधियों को मौका न मिले. लोहे और धातु का कारोबार करने वालों को आज घाटे का सामना करना पड़ेगा. नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो दिन आपके लिए मंगलमय है. युवा वर्ग कानूनी दांवपेच से बचकर रहें. हेल्थ को लेकर इन दिनों महामारी के प्रति सावधानी बढ़ाने की जरूरत है. मौसम में ठंडक बढ़ रही है. खानपान को लेकर लापरवाही न बरतें. पुराने मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा, साथ घूमने भी जा सकते हैं.
कन्या- आज लंबे समय से अटके काम पूरे होने से मन को शांति और आनंद मिलेगा. काम में सफलता आपको मान सम्मान दिलाएगी. सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार करें. वाणी में मिठास और स्नेह बनाए रहें. ठेकेदारी का काम करने वाले लोग थोड़ा सजग रहें. सहकर्मियों की लापरवाही से नुकसान की आशंका बढ़ रही है. व्यापारियों को साझेदारों के कामकाज पर पैनी निगाह रखने की जरूरत है. लेन-देन और कानूनी कार्यवाही को लेकर पारदर्शिता बरतें. सेहत का ध्यान रखते हुए चिकनाई वाला भोजन न करें. दवाएं और दिनचर्या में भी लापरवाही न बरतें. पारिवारिक अनुष्ठान हो रहा है तो उसमें आप का हिस्सा लेने से सभी प्रसन्न चित्त होंगे.
तुला- आज अज्ञात कारणों से आपका मूड ऑफ हो सकता है. शाम तक आर्थिक लाभ की सूचना मिलेगी. व्यवहार को लेकर संयमित होने की जरूरत है. अपना रूटीन कामकाज को पूरा करने के लिए प्रयासों में कोई कमी न लाएं. घरेलू उपकरणों का कारोबार करने वाले व्यापारी लाभ में रहेंगे. विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहर जाकर रहने को तैयार रहें. युवाओं को भी भविष्य के मुताबिक अपनी तैयारी शुरू करने की जरूरत है. बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा ध्यान देना होगा. मां को सेहत को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दें. उनकी दिनचर्या और खानपान पर खुद भी सावधानी बरतें.
वृश्चिक- आज अधिक परिश्रम करने पर ही संतोषजनक परिणाम मिलेगा. बैंक से जुड़े लोगों को प्रोमोशन मिलने की संभावना है. कारोबार में ग्राहकों की पसंद और सप्लाई चैन को महत्व देना पड़ेगा. ध्यान रखें कोई भी ग्राहक आपके व्यवहार की वजह से खाली हाथ न लौटना पड़े. आज पूजा पाठ में मन लगेगा. युवा वर्ग अपनों के मार्गदर्शन के आधार पर आगे बढ़ पाएंगे. युवा वरिष्ठों की सलाह को अनदेखी न करें, करियर को नुकसान होगा. सामान्य रोग भी तबीयत खराब कर सकते हैं. दिनचर्या में अचानक कोई बदलाव न लाएं. आपकी किसी गलती से परिवार के मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है, इसको लेकर अलर्ट रहें.
धनु- आपको आज के दिन किसी करीबी से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. ऑफिशियल संबंध आपको उन्नति की ओर ले जाएंगे, सभी से प्रेम पूर्वक वार्तालाप करें. आपको किसी सहकर्मी को मदद की जरूरत पड़ सकती है. संकोच किए बगैर मदद करें. विदेशी कंपनियों से व्यापार कर रहे कारोबारियों को जबरदस्त मुनाफा होगा. खुदरा सामान की गुणवत्ता से कोई भी समझौता न करें. वाहन चलाते समय सावधानी रखनी होगी. खुद या साथ-साथ वहां मौजूद दूसरे व्यक्ति को चोट लग सकती है. संयुक्त परिवार में रहने वाले लोगों के बीच तालमेल और सद्भाव बढ़ेगा. मित्रों से नए प्रोजेक्ट और करियर को लेकर सकारात्मक सुझाव मिलेंगे.
मकर- आज परिस्थितियों के मुताबिक दिन की शुरुआत करें. अपनी प्लानिंग ऐसी रखें जिससे कि आपके सभी काम समय रहते पूरा कर सकें. तो वहीं दूसरी ओर कार्यों की नियमित समीक्षा करनी भी जरूरी है. परिश्रम और सहयोग के जरिए सभी से तालमेल बनाकर रखें. दूध का व्यापार करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं को भी सफलता के आसार हैं. विद्यार्थी भी आज पढ़ाई में मन लगाएंगे. स्वास्थ्य को लेकर वे लोग जो गंभीर रोगों से जूझ रहे हैं वह दवाई खाना न भूलें. आज शुभ संस्कार के लिए करीबी और परिजनों की ओर से निमंत्रण मिल सकता है.
कुम्भ- आज खुद को बहुत कॉन्फिडेंट और प्रशासनिक तौर पर मजबूत महसूस करेंगे, ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव आपको बल प्रदान करना वाला है. यदि नौकरी में स्थानांतरण या प्रमोशन की लिस्ट में आपका नाम शामिल किया गया है तो इस ओर शुभ सूचना मिलने की संभावना है. व्यापारिक मामलों में सजग रहें. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, लेकिन पार्टनर की नीयत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. ग्राहकों की डिमांड को प्राथमिकता दें. आईटी सेक्टर के युवा अधिक मेहनत करें. बच्चों को शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से रूटीन चेकअप कराना बेहतर होगा. परिवार में सुख शांति का वास होगा. मान सम्मान बढ़ेगा
मीन- सकारात्मक लोगों के संपर्क में रहकर उनके अनुभव का लाभ उठाएं, लेकिन बड़ी रकम उधार देने से बचें. संभव है कि उससे वापसी बहुत देर से हो या न हो पाए. कामकाज का बोझ आज रोजाना से थोड़ा हल्का होगा. व्यापारियों को भी कोई बड़ी डील करने से पहले सोच विचार कर लेना चाहिए. युवा अगर विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जल्दी शुभ समाचार मिलेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अब रिवीजन के साथ लिखने का अभ्यास बढ़ाना होगा. गर्भवती महिलाएं खासतौर पर अलर्ट रहें, शाम तक तबीयत नरम पड़ सकती है. जमीन संबंधी विवाद पेंडिंग थे तो वह सुलझते नजर आ रहे हैं.
Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार इन तीन चीजों से व्यक्ति को रहना चाहिए दूर, नहीं मिलती है सफलता