Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वालों को आज प्रसन्न रहेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ समय बीताने का अवसर मिलेगा. लंबे समय बाद आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. वृष राशि वाले आज के दिन लोगों की मदद करें. ऐसा करने आपके रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. जॉब और व्यापार में भी लाभ मिलेगा. मिथुन राशि वाले आज उत्साह से कार्यों को करेंगे. आज शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि में हो रहा है.
मेष- आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता पूर्वक रहेंगे. यह पल किसी अपने के साथ साझा कर सकते हैं. ऑफिशियल स्थिति की बात करें, तो बॉस व सहयोगी कोपरेटिव मूड में हैं. सकारात्मक समय का लाभ लेते हुए, अवसरों को भुनाना होगा. हार्ड वेयर से संबंधित कारोबार करने वाले अच्छा लाभ कमा सकते हैं, व्यापार के विस्तार पर ध्यान दें. सेहत में जिन लोगों को हाई बी.पी की समस्या है, वह अधिक क्रोध करने से बचे. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें, यदि उनसे दूर हैं तो फोन पर संपर्क बनाए रखना होगा. समाज सेवा से जुड़े हुए लोग पेड़ के संरक्षण के लिए आज कोई महत्वपूर्ण कदम उठाए.
वृष- आज के दिन का शुभारम्भ किसी जरूरमंद को क्षमतानुसार दान करने से करें. वर्तमान समय में दूसरों के लिए की गई, मदद आपके भाग्य को बढ़ने वाली होगी. ऑफिशियल कार्य दूसरे के भरोसे पर न छोड़े हुए, स्वयं करने पर जोर देना चाहिए. अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है. उच्चाधिकारियों से भी कुछ कहा सुनी होने की आशंका है. बिजली से संबंधित व्यापार करने वालो के पास कार्य कि अधिकता रहेगी. विद्यार्थी वर्ग अगामी परीक्षाओं के लिए कठोर मेहनत करना आरंभ कर दें. मधुमेह के मरीज़ों को स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा. संतान की ओर से चल रही चिंता अब कम होती दिखाई दे रही है.
मिथुन- आज के दिन जहां एक ओर खर्चों की लिस्ट कुछ लंबी होगी, तो वहीं दूसरी ओर आय में भी कमी होती दिख रही है. धन से संबंधित चीजों के लिए अलर्ट रहें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो कार्यों की अधिकता के कारण थोड़ा परेशान हो सकते हैं. कारोबार से रिलेटेड जो भी परेशानियां चल रही हैं, उसमें आज कुछ स्थितियाँ संभलती हुई नजर आएंगी. हो सकता है व्यापार में कुछ नया करने को मिले. सेहत में जिन लोगों को थाईराईड की समस्या है, वह नियमित दवाई व दिनचर्या को ठीक करने का प्रयास करें. बड़े भाई से किहीं बातों को लेकर तनाव हो सकता है.
कर्क- आज के दिन कार्य अधिक करना पड़ सकता है, लेकिन ध्यान रहें जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण कार्य मिस न हो जाएं. ऑफिशियल कार्य को लेकर भी कुछ मानसिक तनाव रहने वाला है, इसलिए परेशान न होते हुए प्रसन्न रहें. दिन के अंत तक स्थितियाँ सामान्य होती दिखाई दे रही है. किराने का व्यापार करने वालों के लिए दिन मुनाफे से भरा होगा. होटल रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों को मंदी का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य में यदि आप अधिक जंक फूड का सेवन करते हैं, तो लम्बे समय तक ऐसा करना मुश्किलों में डाल सकता है. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए, भगवत् भजन का आनंद लें.
सिंह- आज के दिन कामकाज में आलस्य करना ठीक नहीं, क्योंकि भविष्य में लाभ पाने के लिए वर्तमान समय में अधिक मेहनत करनी होगी. कर्मक्षेत्र में सहयोगियों पर बेवजह क्रोध करने से बचे, अन्यथा उनके सामने आपकी छवि खराब हो सकती है. भूमि-भवन से संबंधित कारोबार करने वालों को नये प्रोजेक्ट पर अधिक निवेश करने से बचना चाहिए. युवा वर्ग ध्यान रहें, अभिभावक से बेवजह का हठ आपको परेशान में डाल सकता है. सेहत की बात करें तो किचन व अग्नि से संबंधित कार्य करते समय संभल कर रहें, दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. कुछ समय के लिए ही सही लेकिन मित्रों से फोन पर संपर्क करे.
कन्या- आज के दिन कोई आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसे निराश न करें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो उच्चाधिकारी नयी जिम्मेदारियाँ सौंप सकते हैं, जिसे प्रसन्नता के साथ ग्रहण करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर प्रोमोशन के भी नये रास्ते बनेगें. डेरी, दुग्ध का व्यापार करने वालों को आर्थिक लाभ होने की संभावना बनी हुई है. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहें, लोग वर्तमान स्थिति को देखकर निराश न हो बल्कि प्रयास जारी रखें, भविष्य में सफलता अवश्य प्राप्त करेंगें. स्वास्थ्य में स्किन कि केयर करें, इनकी साफ-सफाई की ओर भी ध्यान दें, फंगल इंफेक्शन होने की आशंका है. बड़ी बहन का सानिध्य प्राप्त होगा.
तुला- आज के दिन महत्वपूर्ण कार्य को निपटाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करें, क्योंकि ग्रहों कि स्थिति कोई बड़ा कार्य सिद्ध करने में सहायक होती दिखाई दे रही है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को ऑफिस में सजग होकर कार्य करने की सलाह दी जाती है, बॉस का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्रह कुछ नाराज चल रहें हैं. कारोबार में पिछले चल रहें प्रयासों से सफलता प्राप्ति के मार्ग बन रहे हैं, वहीं आज छोटा-मोटा मुनाफ़ा भी हाथ लग सकते हैं. हेल्थ में छोटी-सी भी बीमारी को अनदेखा करना मुश्किलों में डाल सकता है. जीवनसाथी का यदि जन्मदिन है, तो उनके हाथों किसी जरूरतमंद परिवार की मदद करनी चाहिए.
वृश्चिक- आज के दिन आर्थिक लाभ की पूर्ण संभावनाएं बनी हुई है, यदि किसी को उधार दे रखा है तो उन्हें आज रिमाइन्ड करा सकते हैं. सोचे गये कार्य में सफलता मिल सकती है, बस इसे पूर्ण करने का प्रयास करना होगा. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को कार्य में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए, अन्यथा कठोर कार्यवाही की आशंका है. अनाज का व्यापार करने वालों के लिए दिन शुभ है, बड़े मुनाफ़े हाथ लग सकते हैं. सेहत की बात करें तो हड्डियों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें. आर्थिक तौर पर बड़े भाई-बहन से मदद मिलेगी. आविवाहितों के रिश्ते की बात चल सकती है.
धनु- आज के दिन आध्यात्मिक भाव जागृत करके रखना होगा, यदि संभव हो तो रामचिरतमानस, गीता व हनुमानचालीसा का पाठ करे. भगवत् भजन में भी समय देना उपयुक्त रहेगा. नौकरी से जुड़े लोग मेहनत करते रहें जल्द ही शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार में पार्टनर के द्वारा लिए गए फैसलों पर उनका साथ दें न की विरोध करें. विद्यार्थियों को आलस्य के चलते पढ़ाई में मन कुछ कम लगेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से ठण्ड गर्म की स्थिति हेल्थ में गिरावट करेगी, वहीं बाहर जाते समय मास्क आदि लगा कर ही निकले. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी. अनावश्यक व्यय से नुकसान होने की आशंका है.
मकर- आज के दिन कार्यों में गलती के चलते मान-प्रतिष्ठा को हानी पहुंच सकती है, साथ ही बोलते समय ध्यान दें, नहीं तो दूसरों के सामने शर्मिंदा तक होना पड़ सकता है. नौकरी में स्थितियाँ सामान्य रहेंगी. खुदरा व्यापारियों को मार्केट से अधिक लाभ लेने के लिए बड़ी ख़रीददारी में निवेश करने से बचना चाहिए. सेहत में यदि हाई कोलेस्टेरॉल कि समस्या है तो खान-पान में चिकनाई की मात्रा को कम करें, वहीं दूसरी ओर अनिद्रा और चिंता ठीक नहीं. घर से संबंधित कोई कार्य पेंडिग चल रहा है, तो आज इसे पूरा करा लें. परिवार में किसी सदस्य के अचानक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है.
कुंभ- आज का दिन आपके लिए काम काम और केवल काम का ही रहने वाला है, मेहनत पर ही ध्यान केन्द्रित करके रखना होगा, आपके द्वारा की गयी आजीविका के क्षेत्र में मेहनत रंग लाएगी. तेल का कारोबार करने वालों को सावधानी रखनी होगी, आर्थिक नुकसान हो सकता है. जो युवा वर्ग कविता इत्यादि लिखते है उन्हें अपनी कला दिखाने के लिए समय अनुकूल चल रहा है. यदि आँखों में कोई दिक्कत चल रही है, तो अत्यधिक मोबाईल लैपटॉप और टी.वी का प्रयोग करने से बचे. घर का वातावरण कूल रखें, संबंधों को सुधारने का प्रयास करें. किसी अपने को मनाने के लिए समय उपयुक्त है.
मीन- आज के दिन सच्चाई और बुराई के फर्क को समझना होगा, दूसरे लोग आपसे चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर अपना काम निकलवा सकते हैं. कर्मक्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन से अपनी स्थिति काफी मजबूत करेंगें किसी भी काम को पूरी लगन व मेहनत से करना होगा. होटल संबंधित व्यापारिक कार्यों में भी कुछ समय के लिए निराशा हाथ लग सकती है. विद्यार्थियों को यह समय पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए नहीं तो वह याद किए विषयों को भूल सकते हैं. हेल्थ में पाचन तंत्र से संबंधित रोगों के प्रति सावधान रहें. जीवनसाथी की भावनाओं को गंभीरता से लें. ननिहाल पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है.
Chanakya Niti: सम्मान देने से मिलता है, बड़ों के साथ हमारा व्यवहार कैसा होना चाहिए, जानिए