एक्सप्लोरर

राशिफल 2 अगस्त: मेष, सिंह और मकर राशि वाले आज रहें सावधान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today: पंचांग के अनुसार आज चतुदर्शी की तिथि है. 2 अगस्त को चंद्रमा धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन सूर्य भी अपना नक्षत्र बदल रहे हैं. पुष्य नक्षत्र से सूर्य अश्लेशा नक्षत्र में आ रहे हैं. आइए जानते हैं आज का राशिफल.

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज धैर्य बनाए रखें परिश्रम पर भरोसा रखें. मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है. वृष राशि वाले सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हर कार्य की पूरी रूपरेखा बना लें. रूपरेखा बनाने से रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी. रणनीति में ही सफलता का राज छिपा है. मिथुन राशि वाले आज के दिन व्यस्त रहेंगे. सम्मान प्राप्त होगा.

मेष- आज के दिन ईश्वर पर और अधिक भरोसा रखें, वह आपके रुके हुआ कार्यों को बना देंगे. अचानक धन लाभ की संभावना है, हो सकता है यह आपका कोई पुराना निवेश हो. कार्य को देखते हुए बॉस सराहना करने में नहीं चुकेंगे. व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उसका प्रचार करें, माउथ पब्लिसिटी भी कारगर साबित होगी. जिन लोगों को माइग्रेन से संबंधित समस्या है उन्हें डॉक्टर कि सलाह अनुसार इलाज कराए. भवन से संबंधित कोई निर्णय लेने जा रहें हो तो एक बार परिवार के सदस्यों की राय भी जान लें. पुराने मित्रों से मुलाकात व फोन पर बात हो सकती है.

वृष- आज के दिन घर में कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी तो वहीं दूसरी ओर महामारी (कोरोना) को ध्यान में रखते हुए, सावधानियों को अपनाना होगा. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होने की आशंका है. जो लोग दूसरी जॉब ढूंढ रहे हैं, उनको सफलता मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ निष्ठा और संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी काम को बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए . सेहत की बात करें तो आज स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, लेकिन सजग रहें क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी महंगी पड़ सकती है. पिता से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है, नये सम्बन्धों को भी  महत्व देना होगा.

मिथुन- आज के दिन अपने सिद्धांत को लेकर अटल रहना होगा. सामाजिक कार्यक्रम में आपको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना पड़ेगा. यदि किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, तो आज भी कार्य को पूरा करने के लिए समय देना होगा. व्यापारी वर्ग वाणी पर संयम रखें अन्यथा ग्राहक आपसे नाराज हो सकते हैं, और वर्तमान समय में ग्राहंको की नाराजगी व्यापार को बड़े नुकसान तक ले जाएगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से गले से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, ठंडी चीजों के सेवन से बचें. दांपत्य जीवन में दूसरों द्वारा बोया गए गलतफलमीयों का बीज तनाव की स्थिति पैदा कर सकता है.

कर्क- आज के दिन कल की भांति आलस्य करने से बचना होगा, साथ ही पेंडिंग कार्यों को समाप्ति की ओर ले जाएं. ऑफिशियल कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें, कार्य भले ही थोड़ा करें, लेकिन उसमें त्रुटियां नहीं होनी चाहिए. व्यापारियों को जनसंपर्क बढ़ाने के लिए लोगों से कम्यूनिकेशन बनाएं रखना होगा, परिचितों से बात-चीत करते रहें. खाने पीने से संबंधित व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. हेल्थ की बात करें, तो उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति मानसिक तनाव लेने से बचें. यदि घर में काफी समय से कोई धार्मिक कार्य न हुआ हो तो करा सकते हैं, समय उत्तम है.

सिंह- आज के दिन किसी कारणवश यदि शहर से बाहर की यात्रा करनी पड़ रही है, तो नियमों का पालन करते हुए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रखना न भूलें. मन में चली आ रही दुविधाओं का समाधान प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर नौकरी को लेकर मन में अज्ञात, उत्पन्न हो सकता है. व्यापारियों के लिए समय शुभ है, विरोधियों की संख्या में कमी आयेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि जो लोग नींद पूरी नहीं कर पा रहें हैं वह आज रात भरपूर नींद लें अन्यथा इसका नकारात्मक असर स्वास्थ्य पर दिखेगा. भाइयों और बहनों से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे, रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करें.

कन्या- आज के दिन भाग्य का सहयोग कुछ कम प्राप्त होगा, काम न बनने की स्थिति में शांत रहें और बेवजह की चिंता करने के बजाय भगवत् भजन पर ध्यान लगाएं. भटकाव से बचते हुए, ध्यान केन्द्रित करके रखें. व्यापारी वर्ग पुरानी गलतियों से सीखने का प्रयास करेंगे. अधीनस्थों पर बेवजह का हुकुम न चलाएं. जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं उनके लिए मन को एकाग्र करते हुए केवल अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना है. सेहत में पानी से संबंधित इंफेक्शन से बच कर रहना होगा, यदि आप स्विमिंग करते हों तो आज न करें. घरेलू मामलों में धन खर्च करना पड़ेगा.

तुला- आज के दिन कोई भी निवेश करने से पहले एक बार विचार कर लें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों को नये प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा, अचानक ऑफिस से मीटिंग की सूचना मिलने की आशंकाएं बनी हुई है. जो लोग मैन्यूफैक्चरिंग और उत्पादन से जुड़े हुये हैं, उनके लिये दिन शुभ रहेगा. स्वास्थ्य में  प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ सकती है, प्रॉपर डाईट पर ध्यान रखें. वर्तमान समय में यदि स्वास्थ्य में गिरावट आयी है, तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें. पिता को आर्थिक लाभ एवं आजीविका के क्षेत्र में उन्नति मिलने की पूर्ण संभावनाएं दिखाई दे रही हैं.

वृश्चिक- आज के दिन मन को शांत रखें, वहीं दूसरी ओर कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग मानसिक पटल पर गहरी छाप छोड़ सकते हैं. घर में यदि किसी का बर्थडे है तो सबके साथ इंज्वाय करें, उन्हें गिफ्ट दें. कर्मक्षेत्र की बात करें तो यदि नई नौकरी के लिए कहीं अप्लाई किया है तो वहां से कॉल आने की संभावनाएं बनी हुई है. लोहें का कारोबार करने वालों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. व्यापारी वर्ग नये सम्पर्कों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. सेहत में बासी खाना या जंक फूड का सेवन करने से बचे. परिवार में बेवजह की बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.

धनु- आज के दिन अपनों के लिए समझौता करना पड़ सकता है. कर्मक्षेत्र में चल रही मानसिक चिंता कम होगी वहीं सह-कर्मियों के साथ तालमेल न बिगड़ने दें. थोक के व्यापारियों को लाभ होने की प्रबल संभावनाएं हैं. सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित चीजों का व्यापार करने वालों के लिए दिन लाभदायक रहेगा. पंजों की केयर करें, टाइम निकाल कर गर्म पानी से पैरों को धोएं. रुप सज्जा पर भी ध्यान दें. परिवार के सदस्यों का आपके प्रति व्यवहार थोड़ा नेगेटिव हो सकता है. माता का आशीर्वाद बना हुआ है, यदि कार्य के सिलसिले में आप शहर से बाहर रहते हैं तो उनसे मिलने की प्लानिंग करनी चाहिए..

मकर- आज के दिन रिलैक्स करते हुए पूरा दिन परिवार के साथ व्यतीत करना चाहिए. यदि परिवार के साथ नहीं रहते हैं, तो अपने मन पसंदीदा कार्य को करना बेहतर साबित होगा. ऑफिशियल कार्य जल्दबाजी में न करें, बल्कि समय लेते हुए एक बार रिचेक अवश्य कर लें. पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों को एक दूसरे पर भरोसा रखना होगा. वर्तमान समय की स्थितियों को देखते हुए, यदि लाभ न मिले तो धैर्य रखें. स्वास्थ्य में जो लोग स्मोकिंग करते हैं, वो सचेत हो जाएं क्योंकि उनको फेफड़े से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं. घर में ही रहते हुए कोई मनोरंजन का प्लान बना सकते हैं.

कुम्भ- आज के दिन प्रियजनों से मुलाकात होने की संभावना है, जो आपके मन को प्रसन्न करने वाली होगी. जो लोग वर्क फ्रॉम होम पर हैं, उन्हें आज भी ऑफिशियल काम के लिए समय निकालना होगा. यदि आप कोई नया व्यापार शुरु करने की सोच रहे हैं, साथ ही उसमें बड़ा इनवेस्ट भी करना चाहते हैं तो आज पैसे के मामलों में थोड़ा हाथ खींच कर चलना होगा. युवा वर्ग को किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मार्गदर्शन मिलेगा साथ ही मन में उठ रहे कई सवालों का उत्तर भी प्राप्त होगा. जिनको अल्सर की समस्या है, वह सचेत रहें. पारिवारिक विवादों पर ध्यान देने की  जरूरत नहीं है.

मीन- आज के दिन स्वयं को कमजोर न समझें, वहीं दूसरी ओर नयी योजनाओं पर कार्य करने के लिये समय उत्तम है. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को कामकाज में ठीक तरह से ध्यान केन्द्रित करना है. व्यापारियों को आज कुछ अवरोध का सामना करना पड़ सकता है, लाभ कमाने के लिए अपेक्षा से अधिक जोर लगाना पड़ेगा. सेहत में मांसपेशियों में खिचाव हो सकता है. नसों से संबंधित यदि कोई परेशानी रहती है, तो आज अलर्ट रहें. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें, उनको कोई परेशानी है तो बात करें आपका छोटा सा सहयोग दिल के भार को कम कर सकता है. लंबी दूरी की यात्रा से बचना चाहिए.

Raksha Bandhan 2020: भाई की कलाई पर इन मुहूर्तों में बांध सकते हैं राखी, इस दिन हैं कई शुभ मुहूर्त

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
'बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है...' जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : Delhi में कानून व्यवस्था को लेकर AAP सांसद Sanjay Singh का बड़ा हमलाSambhal Masjid Violence  संभल जा रहे सपा नेताओं पर पुलिस ने रोका रास्ता  | ABP NEWSICC Champions Trophy 2025 News : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर Pakistan में दो फाड़ | PCB | IND vs PAKMaharashtra New CM News :  गांव पहुंचते ही Shinde का बड़ा दांव, फडणवीस-अजित हैरान!

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
'बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है...' जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
'कहीं कोई गड़बड़ी नहीं', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब
'कहीं कोई गड़बड़ी नहीं', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब
'मुसलमान क्या करें, बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी', आखिर ये क्यों बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
'मुसलमान क्या करें, बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी', आखिर ये क्यों बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
सर्दियों में खाते हैं अंडे तो खबरदार, मार्केट में बिक रहे हैं नकली अंडे, ऐसे करें पहचान
सर्दियों में खाते हैं अंडे तो खबरदार, मार्केट में बिक रहे हैं नकली अंडे, ऐसे करें पहचान
Embed widget