एक्सप्लोरर

राशिफल 16 दिसंबर: इन 5 राशियों की बढ़ने जा रही है मुसीबत, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Today Horoscope In Hindi: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों के लिए आज का राशिफल महत्वपूर्ण है. आज ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति कुछ ग्रहों के लिए शुभ फल लेकर आ रही है. आइए जानते हैं आज का राशिफल.

Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष मास की द्वितीया तिथि है. शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज चंद्रमा धनु राशि में गोचर कर रहे हैं. इस राशि में सूर्य का गोचर आरंभ हो चुका है. कुछ राशियों के लिए लाभ और कुछ राशियों के लिए हानि की स्थिति बनी हुई है.

मेष - आज के दिन राजनीति या सार्वजनिक जीवन में रहते हुए खुद को लोगों से जोड़ने का प्रयास करें. योग्यता और ज्ञान को बढ़ाने की जरूरत है, इसलिए ऐसे कोर्स पर ध्यान दें, जो विदेश से संबंधित हो और आपको अपडेट करें, जो लोग सेल्स बिजनेस से जुड़े हैं, वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे. कारोबारी वर्ग को ग्राहक बढ़ाने के लिए उनकी सुख सुविधाओं पर ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य को त्वचा संबंधित रोगों की परेशानी हो सकती है, पहले से समस्या है तो ज्यादा सावधान होने की जरूरत है. घर में भाई-बहन के साथ बर्ताव में स्नेह बढ़ाना होगा.

वृष- आज कार्यस्थल पर पूरी सजगता रखनी होगी. काम को समयसीमा के अंदर पूरा करने की पहले से प्लानिंग कर लें. मन में किसी के प्रति दुर्भावना, हीनभावना या ईर्ष्या का भाव पनपने न दें. ऐसा बर्ताव सही नहीं है. पूरी क्षमता से लक्ष्य साध कर काम करेंगे तो परिणाम मनमुताबिक जल्द मिलेंगे. कामकाज में सहकर्मियों से भरपूर मदद मिलेगी, जो लोग ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं, उन्हें अच्छे लाभ की संभावनाएं हैं. पेट के मरीजों को अलर्ट रहने की जरूरत है. अपेंडिक्स से जूझ रहे लोग दवाएं और डॉक्टर के संपर्क में रहें. अगर कामकाज से आज छुट्टी है तो अपना समय बच्चों और परिवार के साथ बताएं.

मिथुन- आज तय मान लें कि बिना परिश्रम कोई भी सफलता नहीं मिलने वाली, इसलिए आलस्य को छोड़कर मिली जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए तन्मयता से जुट जाएं. आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए प्लानिंग के साथ काम करना होगा. कहीं नौकरी के लिए आवेदन किया है तो शुभ समाचार की संभावना है. कोई नया व्यवसाय चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें. विद्यार्थियों का पढ़ाई या काम में मन नहीं लग रहा है तो लक्ष्य पाने में मुश्किल आएगी. अनिद्रा की स्थिति परेशान करेगी. ज्यादा परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें. परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद या तर्क-कुतर्क से माहौल अशांत हो सकता है.

कर्क- आज खुद को शांत रखते वक्त इस बात पर मंथन करें कि मन क्यों विचलित है. ऑफिस में काम का बोझ बढ़ने के बावजूद दिन सामान्य रहेगा. कोशिश करें कि काम जल्द खत्म हो जाए तो घर आकर परिवार के साथ वक्त बिताएं. धातु का व्यापार करने वाले कारोबारियों को अच्छे लाभ की संभावनाएं हैं. युवाओं और विद्यार्थियों को करियर को लेकर असंतुष्टि हो सकती है. पढ़ाई से फोकस हट सकता है, इसलिए खुद को आलस्य से बचाएं. सेहत को लेकर हड्डी रोग तकलीफ दे सकते हैं. दर्द और थकावट के साथ बीपी की समस्या रह सकती है. परिवार में किसी मेहमान के आने की संभावना है.

सिंह- आज के दिन कार्यस्थल, कारोबार या परिवार हर जगह रिश्तों को प्राथमिकता दें. ऑफिस में आज भी सहकर्मियों के साथ सहयोग और स्नेह का भाव रखें. धार्मिक प्रवृति के लोगों के लिए आज का दिन चिंतन का है. मन में सकारात्मक भाव रहेगा. सैन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों की तबादले की गुंजाइश रहने वाली है. कारोबार में बड़े व्यापारी महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले सोच विचार करें. युवाओं के लिए विदेश में पढ़ाई के योग हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से आज तेल-चिकनाई वाले खाद्य पदार्थ से परहेज रखें. लंबे समय से बिगड़े रिश्तों को तालमेल से सुधारने का प्रयास करें. पारिवारिक की स्थिति सामान्य और संतुलित रहेगी.

Chanakya Niti: चाणक्य की इन 7 बातों से करें दिन की शुरुआत, मिलेगी सफलता, जानिए चाणक्य नीति

कन्या- आज काम के बोझ और नई जिम्मेदारियों के चलते दिन बेहद व्यस्तता वाला होगा, इसलिए आलस्य बिल्कुल छोड़ दें. योग्यता की परख के लिए डाली गई जिम्मेदारियों पर पूरा फोकस करें. परिश्रम का परिणाम जल्द मिलेगा. कार्यस्थल का माहौल अच्छा रखें. बॉस और वरिष्ठजनों से विनम्रता से बर्ताव करें. चमड़े का कारोबार करने वालों को सतर्कता रखने की जरूरत है, बड़े नुकसान की आशंका है, लेखन से जुड़े लोगों के लिए भी समय बेहतर है. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में त्वचा रोग परेशान कर सकता है. आज घर परिवार में बिगड़े संबंधों को सुधारने की कोशिश करें नए रिश्ते भी बनाने का अच्छा समय है.

तुला- अब लक्ष्य पर फोकस करते हुए तेजी से बढ़ने का समय है. समय की महत्ता समझें और मिनट भी व्यर्थ न जाने दें. नौकरी के लिए अच्छे मौके दिख रहे हैं तो पूरी तरह सोच-समझकर फैसला लें. युवाओं के लिए चुनौतीपूर्ण समय है. आईटी और सॉफ्टवेयर का काम करने वालों को मनचाहा लाभ होगा. व्यापारियों के लिए कुशलता दिखाते हुए सफलता पाने का दिन है. विद्यार्थी शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन पा सकेंगे. पित्त रोगों से थोड़ा सावधान रहें. खापपान में भारी भरकम भोजन से बदहजमी हो सकती है. घर में मां का खराब स्वास्थ्य परेशान कर सकता है. घरेलू कामकाज को लेकर भी व्यस्तता बनी रह सकती है.

वृश्चिक- आज के दिन कामकाज में बड़बोलापन और अति आत्मविश्वास भूलकर भी न लाएं. यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. कारोबार से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है, लेकिन खुदरा व्यापारियों को सतर्कता रखनी होगी. अनावश्यक गतिविधियों के लिए अपनी प्रतिष्ठा दांव पर बिल्कुल न लगाएं. यात्राओं में धन और समय खराब होने की आशंका है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अभी थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. हेल्थ में चोट लगने की आशंका है, इसलिए ऊंची जगह खड़े होने या काम करने से बचें. घर में लंबे समय बाद मेहमान आ सकते हैं, उनका अतिथि करने में कमी न रखें. घर के कीमती सामान संभाल कर रखें.

धनु- आज के दिन आपके व्यवहार कुशलता की परीक्षा होगी, तो वहीं बर्ताव और बोलचाल का ढंग दूसरों को आकर्षित करेगा. आलस्य बढ़ता गया तो बनते काम भी बिगड़ सकते हैं. जो लोग गायकी या संगीत के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, उनके लिए आज का समय बेहद शुभ है. आजीविका के क्षेत्र में अगर मुश्किल दौर चल रहा है तो परेशानी और बढ़ती दिख रही है. व्यापारियों को अचानक लाभ की संभावना है. युवाओं को अपने करियर पर फोकस करने और विद्यार्थियों को कमजोर विषयों पर ध्यान बढ़ाना होगा. स्वास्थ्य को लेकर दिन सामान्य रहेगा. संभव हो तो घर पर कुछ पौधे लाकर लगाएं, शांति मिलेगी.

2021 में शनि देव की चाल में नहीं पड़ेगा कोई फर्क, साढ़ेसाती और ढैय्या का क्या रहेगा असर, जानें

मकर- आज के दिन कार्य करते समय धीरज रखें और इसे अपने स्वभाव में शामिल करें. ऑफिस में बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. काम में फोकस करने की जरूरत है. मन का बार-बार विचलित होना, आपको असमंजस में डालकर गलतियां करवा सकता है. दोपहर का वक्त गलतियों के चलते तनावपूर्ण हो सकता है. व्यापार करने वालों के हाथ से बड़ी डील निकल सकती है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन कल की तरह ही रहेगा. स्वास्थ्य में अपने सिर की सुरक्षा बहुत जरूरी है, कई दिनों से तेल इस्तेमाल नहीं किया है तो मालिश लाभदायक होगी. परिवारिक स्थितियां सामान्य रहेंगे और सभी से समान सहयोग मिलेगा.

कुम्भ- आज आपका दिन बीते दिनों से काफी अच्छा रहेगा. ऑफिस के कामकाज पर थोड़ा अभी ध्यान लगाएं. बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे हैं तो प्रमोशन और तबादले की संभावना है. ऑटोमोबाइल का काम करने वाले लोग पैसे का लेनदेन संभल कर करें, नुकसान हो सकता है. युवा करियर को लेकर विदेश में भी अप्लाई करें, बेहतर मौके बनेंगे. विद्यार्थियों के टाइम टेबल को लागू कराने की जिम्मेदारी अभिभावकों को उठाना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर आपको दिनचर्या सही करने की जरूरत है. मानसिक चिंता को दूर रखें अन्यथा यह डिप्रेशन में बदल सकता है. काम के साथ-साथ परिवार का भी ख्याल रखें. सभी के साथ तालमेल बनाकर रहें.

मीन- आज के दिन सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी बढ़ानी होगी. ऑफिस में महिला सहकर्मियों से किसी विवाद में न पड़ें. कारोबारियों को क्लाइंट और कस्टमर को लुभाने के लिए नई योजनाएं बनानी पड़ सकती हैं. उच्च शिक्षा के लिए दिन अच्छा है, प्रवेश का मन बना रहे हैं तो अप्लाई करने का सही समय है. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में माइग्रेन से जूझ रहे लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. सिर में मालिश और नींद पूरी करें. महिलाएं अपने पेंडिंग कामकाज पूरा कर लें, शरीर में दर्द और थकान परेशान कर सकती है. घरेलू विवाद में किसी भी तरह की कानाफूसी या प्रपंच से खुद को दूर रखें.

Mokshada Ekadashi 2020: मोक्षदा एकादशी कब है, वर्ष 2020 की अंतिम एकादशी पर बन रहा है शुभ योग

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

रूस का बड़ा ऐलान- हमने बना ली कैंसर की वैक्सीन, सबको फ्री में मिलेगी
रूस का बड़ा ऐलान- हमने बना ली कैंसर की वैक्सीन, सबको फ्री में मिलेगी
'कान खोलकर समझ लें, वो हमारे भगवान, मांगें माफी', अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर वाले कमेंट पर खरगे हुए फायर
'कान खोलकर समझ लें, वो हमारे भगवान, मांगें माफी', अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर वाले कमेंट पर खरगे हुए फायर
Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में शीतलहर की मार, कश्मीर जैसी पड़ रही ठंड! इतना पहुंच गया पारा
महाराष्ट्र में शीतलहर की मार, कश्मीर जैसी पड़ रही ठंड! इतना पहुंच गया पारा
अरे कोई जहर लाकर दे दो! दूल्हा और दुल्हन का एंट्री डांस देखकर बाल नोच लेंगे आप, हर तरफ हो रही किरकिरी
अरे कोई जहर लाकर दे दो! दूल्हा और दुल्हन का एंट्री डांस देखकर बाल नोच लेंगे आप, हर तरफ हो रही किरकिरी
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

दिन की बड़ी खबरेंएक देश-एक चुनाव की 'तारीख' पर तल्खीसंसद में Congress पर शाह का जोरदार हमलाएक देश एक चुनाव कब तारीख आ गई?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
रूस का बड़ा ऐलान- हमने बना ली कैंसर की वैक्सीन, सबको फ्री में मिलेगी
रूस का बड़ा ऐलान- हमने बना ली कैंसर की वैक्सीन, सबको फ्री में मिलेगी
'कान खोलकर समझ लें, वो हमारे भगवान, मांगें माफी', अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर वाले कमेंट पर खरगे हुए फायर
'कान खोलकर समझ लें, वो हमारे भगवान, मांगें माफी', अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर वाले कमेंट पर खरगे हुए फायर
Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में शीतलहर की मार, कश्मीर जैसी पड़ रही ठंड! इतना पहुंच गया पारा
महाराष्ट्र में शीतलहर की मार, कश्मीर जैसी पड़ रही ठंड! इतना पहुंच गया पारा
अरे कोई जहर लाकर दे दो! दूल्हा और दुल्हन का एंट्री डांस देखकर बाल नोच लेंगे आप, हर तरफ हो रही किरकिरी
अरे कोई जहर लाकर दे दो! दूल्हा और दुल्हन का एंट्री डांस देखकर बाल नोच लेंगे आप, हर तरफ हो रही किरकिरी
MI का धांसू प्लेयर बना न्यूजीलैंड का नया कप्तान, केन विलियमसन को किया रिप्लेस
MI का धांसू प्लेयर बना न्यूजीलैंड का नया कप्तान, केन विलियमसन को किया रिप्लेस
ओवर ईटिंग की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव ने बताया कंट्रोल करने का तरीका
ओवर ईटिंग की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव ने बताया कंट्रोल करने का तरीका
एग्रीस्टैक परियोजना के तहत 37 लाख किसानों की बनी किसान आईडी, ये काम भी हुआ पूरा
एग्रीस्टैक परियोजना के तहत 37 लाख किसानों की बनी किसान आईडी, ये काम भी हुआ पूरा
Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की सरकार के लिए संजय राउत ने की राहत भरी भविष्यवाणी, ऐसा क्या कह दिया?
देवेंद्र फडणवीस की सरकार के लिए संजय राउत ने की राहत भरी भविष्यवाणी, ऐसा क्या कह दिया?
Embed widget