राशिफल 30 नवंबर: कार्तिक पूर्णिमा पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान
Today Horoscope In Hindi: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या समेत सभी राशियों के लिए आज का दिन विशेष है. आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.
Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है. आज कार्तिक मास का समापन हो रहा है और आज ही साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण वृष राशि और रोहिणी नक्षत्र में लग रहा है. आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल.
मेष- आज के दिन बड़े आर्थिक खर्च उठाने पड़ सकते हैं. मानसिक तौर पर तैयार रहकर बजट की व्यवस्था कर लें. धार्मिक कार्यों में भी भागीदारी होगी, जिससे मन शांत होगा. आज ऑफिशियल तौर पर महत्वपूर्ण लेनदेन हो सकता है, जिसको लेकर थोड़ी सतर्कता रखनी होगी. धन लाभ की स्थिति भी बेहतर लाभ देने के मूड में चल रही है. युवाओं की स्मरण शक्ति तेज रहेगी, जिसका असर उनकी परफॉर्मेंस में भी दिखेगा. स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं, तो वहीं अचानक तबीयत खराब होने की आशंका है. घर में मेहमानों के आगमन की संभावनाएं हैं. अपनों से मिलने खुशी के साथ पारिवारिक सुख-शांति में बढ़ोतरी होगी.
वृष- आज का दिन सकारात्मक ऊर्जा देने वाला है. राजनीति से जुड़े लोगों को जनसेवा पर ध्यान दें. ज्ञान और सेवा भाव में खुद को शामिल करने में लगे रहे कारोबारियों को उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर सजगता दिखानी होगी. ध्यान रखें कि ग्राहक की निगाह कभी भी टेढ़ी हो सकती है. युवा वर्ग अपनी गलतियों के चलते परेशान रहेंगे, अपनी संगत को लेकर सतर्कता रखी होगी. जिन लोगों का हाल में ऑपरेशन हुआ है वे इंफेक्शन को लेकर सावधानी बरतें. साफ-सफाई और दवाओं को लेकर लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है. ग्रहों की दशा घनिष्ठ रिश्तों में नकारात्मक खटास पैदा कर सकती है, थोड़ा संयमित व्यवहार रखने की जरूरत है.
मिथुन- आज कामकाज में समर्पण और निष्ठावान बने रहने की जरूरत है. ऑफिशियल यात्रा अचानक करनी पड़ेगी. ध्यान रखें महामारी की स्थिति देखते हुए जरूरी उपाय अपने साथ रखें. कारोबारियों के लिए प्रतिस्पर्धी शत्रु सक्रिय रहेंगे. ध्यान रखें कानूनी तौर पर कोई भी कमी ना रखें. युवा वर्ग दूसरों पर भरोसा करने से पहले पूरी तरह जांच पड़ताल कर लें फिर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें. स्वास्थ्य के लिहाज से पुराने रोग उभरकर परेशानी बढ़ाएंगे. समय रहते दवा और डॉक्टरी सलाह से उनका निदान पाएं. घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. भाई बहनों के साथ भी संबंध अच्छे रहेंगे. सभी की क्षमता के मुताबिक मदद जरूर करें.
Lunar Eclipse 2020: चंद्र ग्रहण के दौरान नहीं लगेगा सूतक काल, जानें क्या है बड़ी वजह
कर्क- आज के दिन मन उदास हो सकता है, फिर भी खुद को सकारात्मक बनाए रखें, साथ ही आत्म चिंतन की प्रवृत्ति विकसित कर मनोदशा को सक्रिय बनाएं. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद की आशंका है. सोने-चांदी का कारोबार करने वालों के लिए आज का दिन लाभकारी सिद्ध होगा. निवेश या नए समझौतों के लिए भी काम कर सकते हैं. मौसम को देखते हुए सर्दी-खांसी या जुकाम की परेशानी आ सकती है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए सामान्य रहेगा. घर में बुजुर्गों को पित्त विकार की समस्याएं हो सकती हैं. माता-पिता की सेहत को लेकर स्थितियां अनुकूल हैं. घर में अपने फैसलों की वजह से आपको मान सम्मान मिलेगा.
सिंह- आज धार्मिक कामकाज में हिस्सा लेना पड़ेगा साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी प्लान कर सकते हैं. पुराने दिनों के ख्यालों में खोए रहना भविष्य की नींव खराब कर सकता है. नौकरी में बिगड़ी स्थितियां धीरे-धीरे सुधर रही है, काम में गंभीरता दिखाने की जरूरत होगी. ट्रांसपोर्ट का कार्य करने वालों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा. युवाओं के लिए मनोरंजन भरा दिन हो सकता है. पुरानी मरीजों को हड्डी के रोग परेशान कर सकते हैं, उठने बैठने या चलने के पोस्चर में सुधार करना होगा. परिवार और समाज में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिल सकता है, पूरे उत्साह के साथ शामिल हों.
कन्या- आज के दिन बातचीत या किसी मुद्दे पर बहस की स्थिति में बहुत नापतोल कर अपनी बात रखें, नौकरी पेशा लोगों को विदेश से भी काम के अवसर मिल सकते हैं. कारोबारियों को बिना अनुभव वाले क्षेत्रों में जोखिम उठाना खतरनाक हो सकता है. कोई भी फैसला लेने से पहले क्षेत्र के विशेषज्ञ से जानकारी जरूर लें. छात्रों के लिए दिन अच्छा है. अपना मनपसंद काम करें. युवाओं को भी बेहतर परिणाम मिलेंगे. डायबिटीज के मरीज हैं तो शुगर लो होने की आशंका है, नियमित तौर पर चेक कराते रहे. आपसी संबंधों के लिए समय उपयुक्त है. परिवार में विवाह योग्य लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है.
तुला- आज के दिन वर्तमान स्थितियों को देखते हुए अपने ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करना होगा. यह आपको मान सम्मान और सफलता दिलाने में मददगार बनेगा. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलने वाला है. उधार की स्थिति में सुधार होगा. रुका पेमेंट भी मिल सकता है. लकड़ी के कारोबारियों को अच्छा मुनाफा होगा. फुटकर या जनरल स्टोर चलाने वाले लोगों को ग्राहकों से विनम्रता से पेश आने की जरूरत है. युवाओं को उनकी अच्छी संगत लाभप्रद रहेगी. हेल्थ में पैरों में दर्द और शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है. मित्रों के साथ संबंधों में और मधुरता लाने की जरूरत है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
आर्थिक राशिफल 30 नवंबर: आज के दिन कर्ज लेने से बचें, जानें इन 4 राशियों का राशिफल
वृश्चिक- आज धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. शिक्षा क्षेत्र में काम करने वालों को करियर के बेहतर मौके मिलते दिख रहे हैं. ऑफिशियल कामकाज में काफी व्यस्तता रहने वाली है, ध्यान रखें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते वक्त आपकी ओर से कोई गलती न होने पाए. रुके हुए व्यापारिक कार्य बनते नजर आ रहे हैं युवा माता-पिता की बातों का पालन करें, करियर के लिहाज से आने वाले समय में उनकी सलाह लाभप्रद होगी. कान संबंधी रोगों से जूझ रहे मरीजों को परेशानी बढ़ेगी. बच्चों की शैक्षिक और करियर से जुड़ी सफलताओं से प्रसन्न रहेंगे. बड़े बुजुर्गों का सम्मान और छोटे से स्नेह बनाए रखें. संभव हो तो संध्या आरती करें.
धनु- आज आर्थिक लिहाज से दिन चुनौतीपूर्ण होगा. कहीं धन उधार देने की जरूरत पड़ रही है तो थोड़ा संभल धनराशि दें. एनजीओ से जुड़े कार्य करने वालों के लिए समय अच्छा है. महत्वपूर्ण कामकाज में जल्दबाजी भारी पड़ सकती है. कर्मचारियों के साथ तालमेल बिठाकर चलें. टीम को एकजुट कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेने का प्रयास करें. गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य को लेकर सजगता बरतें. बीपी या कमर दर्द की समस्या हो सकती है. नजदीकी रिश्तों में थोड़ा समय देना जरूरी है. ध्यान रखें कि आप पूरे परिवार की जिम्मेदारी है. दोस्तों के साथ यात्रा पर जाने की योजना बनेगी. संक्रमण काल को देखते हुए सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक रहें.
मकर - आज के दिन आप का कार्य भार बढ़ता है तो परेशान न हों. इसे खुद के लिए एक मौके के तौर पर देखना फायदेमंद होगा, जिन लोगों का आज जन्मदिन है वे परिवार के साथ समय बिताएं. जिन लोगों ने हाल ही में कोई नौकरी ज्वाइन की है, उन्हें कुछ परेशानी नजर आएंगी. व्यापार में अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए पुरानी गलतियों को दोहराने से बचें. सेहत को लेकर स्थितियां अनुकूल हैं. संभव हो एक बार डॉक्टर से रूटीन चेकअप करा सकते हैं. यात्रा पर जा रहे हैं तो सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण कागज खोने या चोरी होने की आशंका है.
Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों में छिपा है सुखद दांपत्य जीवन का रहस्य, जानिए चाणक्य नीति
कुम्भ- स्वभाव में सौम्यता और थोड़ा फ्लैक्सिबिलिटी रखें. सरकारी कामकाज में बाधा आएगी. अफसरों के साथ तालमेल बढ़ाने का प्रयास करें. नौकरी कर रहे लोगों को मल्टीपल टास्क करने पड़ सकते हैं. संतान की पढ़ाई में खर्च बढ़ने के आसार हैं, जिसको लेकर थोड़ा मानसिक तनाव भी रह सकता है. कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान का काम करते हैं तो थोड़ा सतर्क रहें. ग्रहों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की अत्यधिक क्रोध या चिड़चिड़ापन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा. ध्यान रखें आपके व्यवहार से अपने भी अप्रसन्न हो सकते हैं. पारिवारिक मामलों में सभी की राय की महत्व दें. बड़े फैसलों पर सबकी राय लेना फायदेमंद होगा.
मीन- आज का दिन कामकाज के लिहाज से बहुत शुभ और सफलता दायक है.जोखिम भरे काम में भी इच्छित फल मिलने की संभावना है. विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो जल्द सफलता मिल सकती है, प्रयासों में कोई कमी न लाएं. फाइनेंस से जुड़ा कारोबार करने वालों को अच्छा लाभ होगा. वाहन की सेहत का भी ध्यान रखें और समय-समय पर उसकी सर्विसिंग कराते रहें. विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति केंद्र रहना होगा. घर के मुखिया के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ सकती है. डॉक्टर और जरूरी दवाओं के प्रति सतर्कता बरतें. जीवनसाथी के साथ लंबे समय बाद समय बिताने का मौका मिलेगा.
Lunar eclipse 2020: चंद्र ग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जानें शुभ-अशुभ फल