Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज के दिन कुछ मामलों में अति शुभ होने वाला है. आज आपको अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होगा. वृष राशि वाले आज के दिन धैर्य बनाएं रखें. वाद विवाद की स्थिति से बचें. मिथुन राशि के जातक आज के दिन किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले मित्रों और जानकारों की मदद जरूर लें.


मेष- आज दिन की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श के साथ करें. पूरा दिन सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहने वाला है.जो लोग मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं उनको आज लाभ के आसार हैं. व्यापारिक मामलों में कल की तरह आज भी सावधानी बरतने की जरूरत है. विद्यार्थी आत्मविश्वास बनाए रखें, आज आपके लिए सफलता देने वाला होगा. युवाओं को जरूर करियर पर फोकस बढ़ाने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है, अचानक बीमार पड़ने की आशंका है, तो वहीं दूसरी ओर पीठ दर्द की दिक्कत आ सकती है. परिवार में पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा.


वृष- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर अपना मूड खराब न करें, बल्कि आत्मविश्वास बनाए रखें. पूरी तत्परता के साथ अपने काम को पूरा करें. इससे भाग्य का लाभ मिलने की संभावनाएं भी हैं. खुद को अपनी फील्ड के हिसाब से अपडेट रखें. अधिक से अधिक जानकारियाँ जुटाएं. कारोबारियों को अपनी फैक्ट्री या दुकान में आग लगने की घटना को लेकर सतर्क रहना होगा. महिलाओं को घर सजाने-संवारने पर फोकस करना चाहिए. हेल्थ को लेकर अगर लीवर संबंधी कोई दिक्कत है या फैटी लीवर की समस्या है तो बेहद सतर्कता बरतें. घर के बड़ों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, उनकी देखभाल ढंग से करें.


मिथुन - आज के दिन काम को लेकर बेवजह की चिंता न करें, स्वतः ही सभी काम समय पर बनते जाएंगे. आज आपके कार्यस्थल या दफ्तर में बदलाव की संभावना है. खिलौने का कारोबार कर रहे लोगों को फायदा होगा. युवा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत सतर्क होकर करें, थोड़ी भी चूक नुक़सानदेह होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है. गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, डॉक्टर के बताए सभी एहतियात का पालन करें. अपने घर के आस-पास कोई भी कचरा या गंदगी न इकट्ठा होने दें. बीमारियों की आशंका है. संपत्ति या जमीन को लेकर लंबित मामलों में शुभ समाचार मिल सकता है.


कर्क- आज मन भटक रहा है तो अपने घनिष्ठ और वरिष्ठ लोगों से सलाह लें. अपने मन से कोई भी बड़ा फैसला न करें. फाइनेंस से जुड़ा काम कर रहे लोगों को मनमुताबिक डील मिल सकती है. गायकी और संगीत से जुड़े सामान का कारोबार करने वालों के लिए मुनाफे का दिन है. दूध कारोबारी भी फायदे में रहेंगे. विद्यार्थियों को कठिन चैप्टर या सवाल देखकर घबराने की जरूरत नहीं है. थोड़ा फोकस बढ़ाएं, आसानी से सफलता मिल जाएगी. बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिनचर्या में ध्यान और योग अभ्यास को शामिल करें, जल्द इसका लाभ नजर आएगा. परिवार में शुभचिंतक या नजदीकी मेहमानों के आने की संभावना है.


सिंह- आज का दौर मेल मिलाप का है. अधिक से अधिक लोगों से मिलें और संपर्क बढ़ाएं. नया गैजेट खरीद सकते हैं. गाड़ी की डीलरशिप देख रहे लोगों के लिए फायदे का दिन है. नौकरीपेशा लोगों के लिए बदलाव का दौर चल रहा है. अच्छा ऑफर मिलने की सूरत में मामूली शर्तों के चलते हाथ से न जाने दें. दोस्तों के साथ आज संबंध खराब न होने पाए. मनमुटाव की स्थिति में खुद आगे बढ़कर समाधान करें. महिलाओं को हार्मोन संबंधी दिक्कत आ सकती है. कोशिश करें कि डॉक्टर की सलाह बिना कोई नई दवा न शुरू करें. परिवार में बहन को आग की घटनाओं के प्रति सचेत करें.


Navratri 2020: 18 अक्टूबर को की जाएगी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें विधि और कथा


कन्या- आप दूसरों के बाहरी आवरण को देखकर खुद को हतोत्साहित न करें. कोशिश करें कि स्वास्थ्य संबंधी मामलों में कोई बड़ा निवेश हो सके. नौकरी में उच्च अधिकारियों की बातें आपको परेशान कर सकती हैं. कारोबारियों को नया पार्टनर मिल सकता है मगर ध्यान रखें चयन के वक्त अपने हानि-लाभ को लेकर पारदर्शिता रखें. विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए नए नोट्स और अभ्यास के तरीके खोजने की जरूरत है. बड़ी सफलता के लिए यही कारगर टूल बनेंगे. स्वास्थ्य में त्वचा संबंधी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है. अनदेखी न करें, डॉक्टर की सलाह पर पूरा इलाज कराएं. किसी कानूनी कार्यवाही संबंधी केस पेंडिंग है तो थोड़ा सजग रहें.


तुला- आज दूसरों की बात भी गंभीरता से सुनने की जरूरत है. कार्यस्थल पर व्यर्थ के मुद्दे पर बहस न होने दें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में अच्छा लाभ होने की संभावनाएं बन रही है. बस ध्यान रखें कि अनावश्यक क्रोध से परहेज रखें, नुकसानदेह हो सकता है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. छोटे बच्चों को अनुशासन से रहने की सीख दें. सेहत के लिए अच्छा दिन बीतेगा. दिनचर्या नियमित रखें और कोशिश करें कि सुबह जल्द बिस्तर छोड़ दें. घर में थोड़ा समय दें. पिता या उनके समकक्ष व्यक्तियों को आदर दें. सबके साथ मेलजोल बढ़ेगा.


वृश्चिक- आज के दिन स्वयं को चुस्त-दुरुस्त और दिमाग को सक्रिय रखें, क्योंकि वर्तमान समय में नए मौके हाथ लगेंगे. नौकरी या कामकाज की पुरानी बातों को लेकर तनाव न लें, साथ ही अपनी बात और विचारों का मोल समझें. अगर आप शिक्षक हैं तो आज का दिन आत्ममंथन का है. व्यापारियों को इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री से अच्छा लाभ मिलेगा. विद्यार्थी अगर ऑनलाइन काम कर रहे हैं तो डाटा सिक्योर रखें, हैकर की चपेट में आ सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधित कोई पुरानी दिक्कत है तो वह बढ़ती नजर आ रही है. रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए परिजनों से विश्वास कम न होने दें.


धनु- आज बर्ताव में सतर्कता और संयम रखें. इससे दूसरे लोग नाराज हो सकते हैं. कोई नया रिश्ता विकसित हो रहा है तो वर्तमान समय में थोड़ी दूरी बनाए रखना उचित होगा. ऑफिस में सभी का सहयोग मिलेगा तो टीम को बूस्ट करते चलें. व्यापारी अपने पैतृक तालमेल और संपर्कों के बल पर अच्छा लाभ पाएंगे. युवाओं को परिस्थितियों के मुताबिक साहस-पराक्रम के बल पर सही फैसले की इच्छा शक्ति दिखानी होगी. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं तो तकलीफ और बढ़ सकती है. घर-परिवार में किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. पुराना कोई विवाद भी निपटेगा.


मकर- आज के दिन मेहनत और काम के बल पर ही सफलता मिलेगी. इसे किसी सूरत में न छोड़ें. अगर कोई आप से मदद मांगने आ रहा है तो हर संभव सहयोग करें. पढ़ाई का यही समय है. धार्मिक किताबों को पढ़ने से भी लाभ होगा. व्यापार के लिए अनुभवी होना जरूरी है. ऐसे वक्त में कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले वरिष्ठों या शुभचिंतकों से सलाह जरूर लें. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर एकाग्र हो. मन भटक रहा है. सेहत को लेकर थोड़ा सतर्कता बरतें और आलस्य से दूर रहें. बीमारियाँ घेर सकती हैं. आज जिनका लोगों का जन्मदिन है, उन्हें परिवार के साथ समय बिताना चाहिए.


Chanakya Niti: पति और पत्नी के बीच कभी नहीं होगी तकरार, जानिए क्या कहती है आज की चाणक्य नीति


कुम्भ- आज अनजान लोगों से चौकन्ना रहें. भाग्य के लिहाज से अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम के लिए सचेत रहें. कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ेगी. कारोबारी व्यवहार कुशलता बनाए रखें. लाभ पाने के लिए इसकी बहुत आवश्यकता पड़ने वाली है. विद्यार्थी पढ़ाई और अध्यापन के क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे. किसी अपने के दूर जाने का दुख महसूस हो सकता है, धैर्य के साथ खुद को संतुलित रखें. आज लंबे समय तक भूखे न रहें, पुरानी शारीरिक परेशानियां घेर सकती हैं. घर-परिवार में किसी छोटे सदस्य का बर्ताव दुखी कर सकता है. कोशिश करें कि बेवजह के मुद्दों पर बहस न हों.


मीन- आज मंदिर में झंडा लगाएं, इसे बड़े मंदिर में दान भी कर सकते हैं. हनुमानजी की कृपा से आज आपके सभी काम बनेंगे, बजरंगबली को मिठाई का भोग लगाना न भूलें. नए लोगों के साथ मुलाकात में विनम्रता का भाव बनाए रखें. ऑफिस में स्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी. सभी का सहयोग मिलेगा. व्यापार में निवेश बढ़ाने या लाभ कमाने के लिए कोई गलत रास्ता न चुनें, अन्यथा बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. सेहत को लेकर इंफेक्शन आदि से सचेत रहना होगा, तो वहीं कान दर्द परेशानी खड़ी कर सकता है. अपनों से छोटों की संगति पर ध्यान दें. मिल बैठकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लें.


नवरात्रि के 9 दिन: मां दुर्गा के 9 स्वरूपों को लगाए ये अलग-अलग भोग, करें माता रानी को प्रसन्न