Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज कार्तिक शुक्ल की त्रयोदशी तिथि है. आज भरणी नक्षत्र है. आज मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या समेत सभी राशियों के लिए आज का राशिफल विशेष है. ग्रहों की चाल क्या कह रही है, आइए जानते हैं आज का राशिफल.


मेष- आज के दिन की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ वाली हो सकती है. काम में कुछ मन कम लगेगा लेकिन आलस्य से बचते हुए कार्य को बनाने के लिए लगे रहना होगा. ऑफिशियल कार्यों में प्रैक्टिकल रहते कोई भी लापरवाही करने से बचें. जो लोग बैंक सेक्टर में कार्यरत हैं, उनको टारगेट पूरे करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना चाहिए क्योंकि समय उपयुक्त है. जो व्यापार कर रहें हैं उनको व्यापारिक योजनाएं पर ध्यान देने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पिता से मेल-जोल बढ़ा कर रखना होगा उनकी जरूरतों का विशेष ध्यान रखें. किसी के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलते तो हाल-चाल अवश्य लें.


वृष- आज का दिन शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे, कंपटीशन की तैयारी करने वालों के लिए समय अच्छा है. हृदय में जो भी भार है उसको दर-किनार करते हुए केवल कार्य पर ही फोकस करें. क्रोध को कार्य पर हावी न होने दें. ऑफिशियल कार्यों में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की आदत बनानी होगी. जिन लोगों ने नए व्यापार से संबंधित लोन लेने की लिए एप्लाई कर रखा था, उनका इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. आज दूसरों की बातें आपको तनाव दें सकती है, जिससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ रहेगा. घर में गार्डनिंग करें. अपनों के ईद-गिर्द रहते हुए उनकी सुख-सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहेंगें.


मिथुन- आज के दिन आपको कठोर मेहनत करनी है, तो वहीं दूसरी ओर अन्य की कमियों को खोजने के बजाए स्वयं को अपडेट करने में समय देना चाहिए. ग्रहों कि स्थितियों के अनुसार ऑफिशियल कार्यों को करने में ऊर्जा के साथ पूरा करें. सहकर्मियों के साथ खट्टा-मीठा व्यवहार रहेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई से मन कुछ भटक सकता है इसलिए पढ़ाई के अलावा मनपसंद कार्य कर सकते हैं. पेट संबंधित दिक्कत आपको परेशान कर सकती है इसलिए अधिक तैलिय पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए. पुराने रोग भी जाग सकते हैं. बहारी काम समय पर निपटाकर परिवार के साथ बैठे व उनसे बातें करें.


कर्क- आज के दिन सलाह बहुत ही सोच-समझ कर देनी चाहिए. कार्य को बनाने में सफल होंगे तो वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण कार्य में दिल से ज्यादा दिमाग का प्रयोग करें, क्योंकि तैश में आकर उठाए गए कदम नुकसान पहुंचा सकते हैं. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए सह-कर्मियों के साथ कंपटीशन अधिक रहेगा. एक ओर कार्य की अधिकता रहेगी लेकिन कार्य पूर्ण होने पर बॉस से सराहना भी मिलेगी. जो युवा सिविल की तैयारी कर रहें हैं उनको पढ़ाई पर जोर देना चाहिए. स्वास्थ्य के लिए बहारी व पैक्ड फूड के सेवन से बचे. परिवार और अपनों के साथ सहयोग बढ़ाने का समय है.


Aaj Ka Panchang 28 November: आज है त्रयोदशी, बुध का वृश्चिक राशि हो रहा है गोचर, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल


सिंह- आज के दिन पुराने नेटवर्क काम आएंगे. नौकरीपेशा की बात करें तो लाभ पाने का समय चल रहा है रुका हुआ प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है, तो वहीं दूसरी ओर यह भी ध्यान रखें कि वरिष्ठ अफसरों की नजर आपके कामकाज पर है. जो लोग पैतृक व्यापार करते हैं उन्हें बड़े निर्णय सोच-विचार व वरिष्ठों की सलाह के बाद ही लेना चाहिए, अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ सकता है. सेहत में अगर आप रात्रि का भोजन देर से करते है तो आज से टाईम पर करने का नियम बनाना होगा, भोजन लेट करना पाचनतंत्र को बिगाड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ ताल-मेल बना कर चलें.


कन्या- आज के दिन आप कुछ इमोशनल हो सकता है ऐसी स्थिति में दिल से ज्यादा दिमाग कि सुननी होगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को ऑफिस का महत्वपूर्ण डाटा संभाल कर रखना होगा, क्योंकि डाटा लॉस होने की आशंका है. जो लोग नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उनको बहुत सोच-समझकर प्लानिंग करनी होगी, क्योंकि दिन के लाभ को स्थाई न मानते हुए उससे भविष्य की कल्पना नहीं करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से फाइबर के बने खाद्य-पदार्थ आपके सेहत के लिए उत्तम रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर पेट में जलन और दर्द की आशंका बनी है. परिवार के सभी सदस्यों के साथ ताल-मेल बना कर चलना चाहिए.


तुला- आज के दिन अच्छा धन लाभ प्राप्त कर पाएंगे. लक्ष्य को निर्धारित करना होगा, तो वहीं दूसरी ओर मन के भटकाव कार्य से भ्रमित करेगी. बॉस आपके कार्य को लेकर सुधार की बात कहते हैं तो उसे गंभीरता से लेनी चाहिए. खुदरा व्यापारियों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लगते नजर आ रहे हैं. बढ़ते मोटापा को कम करने की व्यवस्था बनानी होगी अन्यथा भविष्य में परिणाम घातक हो सकते हैं, इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल पर भी पैनी निगाह बनाएं रखें. महामीर को ध्यान में रखते हुए घर में साफ-सफाई की व्यवस्था बनानी होगी. घर के बड़ों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, मुश्किल की घड़ी में उनका मार्गदर्शन भी लें.


Lunar eclipse 2020: 30 नवंबर को वृष और रोहिणी नक्षत्र में लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, मेष और मिथुन राशि वाले रहें सावधान


वृश्चिक- आज के दिन भविष्य को लेकर मन में नकारात्मक विचार घर कर सकते हैं. जिन लोगों का पैसा कहीं फंसा हुआ था वह वापस मिलने कि संभावना है. ऑफिशियल कार्यों बेहतर कर उच्चाधिकारी और बॉस को प्रभावित करने के लिए समय उपयुक्त है, इसलिए इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद न करते हुए कार्य पर ध्यान देना होगा. दूध का व्यापार करने वालों को लाभ हो सकता है. विद्यार्थियों को अंडरकॉन्फिडेंट में नहीं रहना चाहिए. सेहत की बात करें तो कैल्शियम की कमी से पैरों में दर्द हो सकता है. विदेशी यात्रों के लिए समय उपयुक्त है. घर की सिक्योरिटी को लेकर सजग रहना चाहिए.


धनु- आज के दिन जिनसे कम्यूनिकेशन गैप है उनको कॉल कर हाल-चाल लें. मनमुताबिक कार्य न बने तो परेशान नहीं होना चाहिए. ऑफिशियल काम में मैनेजमेंट प्रत्यक्ष रूप से दिखने वाला है लेकिन अहंकार को बीच में लाकर इसे खराब न करें. कहीं ऐसा न हो कठोर वचन सहकर्मियों को नाराज कर जाएं. जो व्यापारी खाद्य-पदार्थ से संबंधित कारोबार करते हैं उनको लाभ मिलता दिखाई दे रहा है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन ग्रुप में पढ़ाई करने से लाभ होगा. आंखों में जलन व दर्द जैसी समस्या हो सकती है. परिवार के साथ स्वभाव में संयम और वाणी में विनम्रता रखने की जरूरत है. गुस्से में आकर अभद्रता कर सकते हैं.


मकर- आज के दिन कार्य को लेकर मन में ऊर्जा रहेगी, तो वहीं दूसरों की मदद के लिए भी आप आगे बढ़कर आएंगे. कर्मक्षेत्र की बात करें तो जो लोग सेल्स में हैं उनको निराशा हाथ लग सकती है. बिजनेस से जुड़े लोगों को भी कारोबार को बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग रंग लाएंगी. पार्टनरशिप में कार्य करने वालों की जुगलबंदी अच्छे परिणाम लेकर आएगी. महिलाएं अपने सौंदर्य की ओर भी ध्यान दे सकती है. हेल्थ में लीवर से संबंधित परेशानियों को लेकर सचेत रहें. यदि अचानक स्वास्थ्य में गिरावट होती है तो डॉक्टर से तुरन्त संपर्क करें. माता-पिता और जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.


कुम्भ- आज के दिन जहां एक ओर आपको कानूनी दांव पेंच से बच कर रहना होगा तो वहीं दूसरी ओर ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि सरकार की ओर से दंड का सामना करना पड़े. धर्म और कर्म का कांबिनेशन लाभ दिलाने वाला होगा. किसी गरीब को अनाज दान कर सकते है. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो बॉस की बात को प्राथमिकता देनी चाहिए. मेडिकल से जुड़े लोगों का दिन मुनाफे से भरा होगा. सेहत के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, लेकिन कल बताएं गयी बातें और दुर्घटना के प्रति सचेत रहें. परिवार की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कोई नए सामान खरीदना पड़ सकता है.


मीन- आज के दिन उन कार्यों की शुरुआत कर देनी चाहिए जिसे स्टार्ट करने का प्लान कर रहे थे, वर्तमान समय में ग्रहों से मिल रही ऊर्जा भी आपको सकारात्मक परिणाम तक पहुंचाएंगी. ऑफिशियल काम को लेकर आपको तैयार रहना है. आपके द्वारा किया गया कठोर परिश्रम बॉस को प्रसन्न करेगा. जो लोग सोशल वर्क करते हैं उनको अधिक भागा-दौड़ी करनी पड़ सकती है. सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा. नसों में खिचाव व पीठ के दर्द को लेकर सचेत रहना होगा, अधिक देर तक बैठ कर कार्य करते हैं तो योगाभ्यास करना न भूले. बड़े भाई के साथ ताल-मेल बना कर चलें उनका सहयोग मिलेगा.


Chanakya Niti: बुरे वक्त में इन तीन रिश्तों की होती है असली पहचान, जानें आज की चाणक्य नीति