Rashifal: धनु राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है. ज्योतिष गणना और पंचांग के अनुसार बुध ग्रह 17 दिसम्बर बृहस्पतिवार को प्रात: 11 बजकर 26 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकल कर धनु राशि में आ जाएंगे. सभी राशियों पर बुध गोचर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं राशिफल.
मेष राशि
मेष राशि की जन्म कुंडली में बुध का गोचर नवम भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के नवम भाव को भाग्य का भाव माना गया है. इसके साथ ही विदेश यात्रा, धम, प्रतिष्ठा आदि का भी विचार किया जाता है. इस गोचर काल में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. वहीं कुछ मामलों में दिक्कत उठानी पड़ सकती है. धन को सोच समझकर ही व्यय करें.
वृषभ राशि
वृष राशि में बुध का गोचर अष्टम भाव में हो रहा है. इस दौरान आप को बहुत से ऐसे कार्य भी करने पड़ सकते हैं जिन्हें आप नहीं चाहते हैं. कुछ चीजें अचानक घटित होंगी. इसलिए हर स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही अपने आप को तैयार रखें. धन संबंधी कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें. धन हानि हो सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए बुध कुछ मामलों में अत्यंत शुभ फल ले कर आ रहे हैं. मिथुन राशि में बुध का गोचर सातवें भाव में होने जा रहा है. सातवें भाव में बुध के आने से दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. विवादों को सुलझाने में मदद मिलेगी. बिजनेस में बुध का गोचर लाभ प्रदान कर सकता है. आय के श्रोत बढ़ा सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को बुध का गोचर कुछ मामलो में संघर्ष करा सकता है. बुध का गोचर कर्क राशि से छठे भाव में होगा. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली के छठे भाव से शत्रु, प्रतियोगिता, रोग, कर्ज आदि का विचार किया जाता है. इसलिए इनसे संबंधित दिक्कत आ सकती है. खर्चों पर लगाम लगाएं. आर्थिक स्थिति के लिए यह गोचर ठीक नहीं है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बुध का गोचर बुद्धि के लिए उत्तम कहा जा सकता है. क्योंकि बुध का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होने जा रहा है. पंचम भाव बुद्धि और शिक्षा का भी कारक है. प्रेम संबंधों का भी इस भाव से विचार किया जाता है. इस गोचर काल में आय में वृद्धि होगी. नए व्यापार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के सुखों को बुध प्रभावित करने जा रहे हैं. बुध का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का चतुर्थ भाव सुख का कारक माना गया है. इस गोचर काल में सुखों में बढ़ोत्तरी होगी. वाहन, लग्जरी लाइफस्टाइल में वृद्धि होगी. कई मामलो में बुध का गोचर शुभ फलदायी रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए बुध ग्रह कुछ चीजों में अच्छे परिणाम देने जा रहा है. बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होने जा रहा है. इस भाव को साहस, भाई बहन, लेखन और कम्युनिकेशन का कारक माना जाता है. बुध का गोचर आपकी वाणी को प्रभावशाली बनाएगा, साहस में वृद्धि करेगा. भीड़ में भी आप अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में अभी तक बुध ग्रह को गोचर चल रहा था. बुध आपकी राशि को छोड़कर धनु राशि में जा रहे हैं. बुध का गोचर आपकी राशि से दूसरे स्थान में होगा. इस भाव से वाणी और धन का विचार किया जाता है. इस दौरान आप धन का सही निवेश कर सकते हैं, धन की बचत भी कर सकते हैं. नए कारोबार को आरंभ करने की योजना बना सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि में बुध का गोचर प्रथम भाव में होने जा रहा है. बुध की नजर सातवें और दसवें भाव पर भी रहेगी. बुध दांपत्य जीवन में मधुरता लाएंगे. इस गोचर काल में आप प्रसन्न रहेंगे. तनाव से मुक्त रहकर आप आय के श्रोत बढ़ाने की दिशा में सक्रिय हो सकते हैं. धन, व्यापार और दांपत्य जीवन में बुध का गोचर अच्छे फल प्रदान कर सकता है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए बुध का गोचर व्यय भाव यानि जन्म कुंडली के 12 वें भाव में होने जा रहा है. इस दौरान आप प्रतिद्वंदियों को सबक सीखा सकते हैं. लंबित पड़े कार्यों को पूर्ण कर सकते हैं. बुद्धि का सही प्रयोग कर हानि से बच सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि से बुध ग्रह का गोचर एकादश भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली का 11 वां भाव लाभ का भी कारक है. इस दौरान व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आप अपनी बुद्धि का प्रयोग कर धन संबंधी दिक्कतों को दूर करने में सफलता प्राप्त करेंगे.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए बुध बहुत कुछ लेकर आ रहे हैं. बुध का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होने जा रहा है. दशम भाव कर्म का भाव माना गया है. इस भाव से जॉब आदि का विचार किया जाता है. बुध का गोचर जॉब में अच्छा लाभ देगा. आपकी कार्यशैली दूसरों को प्रभावित करेगी. धन लाभ होगा.