Horoscope In Hindi: पंचांग के अनुसार 1 फरवरी से नए सप्ताह का आरंभ हो रहा. इस दिन माघ मास की चतुर्थी तिथि है. चतुर्थी की तिथि से नवीन सप्ताह का आरंभ हो रहा है. यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए विशेष है. धन के मामले में इस हफ्ते कुछ राशियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जानते हैं साप्ताहिक राशिफल-


मेष- इस सप्ताह आपकी आय में वृद्धि की पूर्ण संभावना है. शुरुआत के कुछ दिन तक नौकरी संबंधी मामलों में सचेत रहें. मध्य के दिनों में स्थिरता आएगी. समय का सदुपयोग करें. व्यर्थ की की चिंताओं में समय न गंवाएं. सप्ताह के अंतिम दिनों में व्यापारिक मामलों को लेकर बेहद सजगता रखनी होगी. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, याद किए गए विषयों को सरलता से समझ पाएंगे. युवाओं को दोस्तों से किसी भी प्रकार की उधारी नहीं लेनी चाहिए. कोई पुरानी बीमारी है तो सप्ताह अंत तक सुधार आने की संभावना है, जिन लोगों को ऑपरेशन आदि करवाना है वे डॉक्टर की सलाह से करा सकते हैं. ससुराल पक्ष से मांगलिक कार्यों के लिए निमंत्रण मिल सकता है.


वृष- यह सप्ताह सभी मेहनतकश लोगों के लिए सार्थक और मनचाही सफलता दिलाने वाला होगा. टेलीकम्युनिकेशन और टारगेट बेस्ड काम करने वालों को अच्छी सफलता मिलेगी. प्रदर्शन के बल पर बढ़िया लाभ कमा सकेंगे. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालों को भी अच्छा मुनाफा होगा. युवाओं को भी करियर में अच्छे मौके मिलेंगे. विद्यार्थी गणित के विषय पर विशेष ध्यान दें, ग्रहों का सपोर्ट उनको फिलहाल फेवर कर रहा है. सेहत में वह लोग अधिक सतर्क रहें, जिन्हें पेट संबंधी कोई रोग है, सप्ताह मध्य तक परेशानी उभर सकती है, इसलिए सभी परहेज का पालन करें. संतान की कार्यशैली पर ध्यान दें यदि वह पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं तो फोन पर संपर्क बढ़ाने की जरूरत है.


मिथुन - इस सप्ताह की शुरुआत में सभी के साथ कम्युनिकेशन गैप न हो,खासकर उन लोगों से जरूर संपर्क बनाए रखें, जिनके साथ आप काम कर रहे हैं. विदेशी कंपनी में कार्यरत लोगों को टूर पर जाना पड़ सकता है. कारोबारियों को व्यापार में गैरकानूनी काम करना महंगा पड़ सकता है, सरकारी कार्रवाई की चपेट में भी आ सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. बीमारी नहीं है फिर भी कुछ लोगों को अज्ञात भय या चिंता रोगों को जन्म दे सकती है. सप्ताह के मध्य मां के हेल्थ में गिरावट आशंका है. अपना खानपान संतुलित बनाए रखें. छोटे भाई के साथ विवाद की स्थिति आ सकती है. थोड़ा धैर्य के साथ काम करें.


Basant Panchami 2021: 16 फरवरी को मनाई जाएगी वसंत पंचमी, बन रहे हैं विशेष योग, जानें शुभ मुहूर्त


कर्क- इस सप्ताह दूसरों के साथ किया व्यवहार ही आपके कार्य बनाएगा और बिगड़ेगा. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. व्यापारी लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या कर चुके हैं उनके लिए इस सप्ताह शुभ सूचना है. ध्यान रखें अपने लेनदेन और कानूनी दस्तावेजों में पारदर्शिता बनाए रखें. विद्यार्थियों को कंबाइंड स्टडी करनी चाहिए, इससे आपको जल्दी और बेहतर परिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य को लेकर काम से संबंधित परेशानियों के प्रति अलर्ट रहें. अगर कोई समस्या पहले से है तो डॉक्टर की सलाह से उसका निदान समय रहते पा लें. बड़े भाई के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इस सप्ताह उन्हें भी सतर्क रहने की सलाह दें.


सिंह- इस सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेगी. आर्थिक मामले भी अंत तक सुलझते नजर आएंगे. किसी के भी प्रति मन में ईर्ष्या का भावना न रखें. व्यक्ति विशेष से मनमुटाव गहरा हो सकता है. नौकरी कर रहे लोगों को ऑफिशल षड्यंत्र से बच कर रहना होगा. इस सप्ताह कार्यों का बोझ अधिक रहेगा. अब तक किए गए परिश्रम से सफलता मिल सकती है, इसलिए ऑफिस को समय दें.पैतृक कारोबार कर रहे लोगों को अच्छे सलाहकारों की जरूरत है, इसके माध्यम से उन्हें भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे. हृदय रोग से जूझ रहे हैं तो रूटीन चेकअप अवश्य कराएं. समस्या उभर रही है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. कुल में शोक समाचार मिलने की आशंका है.


कन्या- इस सप्ताह आपको लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 100 प्रतिशत परिश्रम करके दिखाना होगा. कार्यस्थल पर अचानक वर्क लोड बढ़ेगा, लेकिन जिन लोगों का काम पहले से काफी अधिक बढ़ा हुआ है, उन्हें राहत मिलने की भी उम्मीद है. इस सप्ताह कोई बड़े लोन के लिए अप्लाई करना शुभ रहेगा. सप्ताह मध्य तक विद्यार्थी पढ़ाई से अपना फोकस बिगाड़ सकते हैं, ऐसे में अभिभावकों को उनकी दिनचर्या और संगत पर निगाह रखनी होगी. पेट संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें. गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखना होगा. संतान और पिता के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट की आशंका है. परिजनों को महामारी के प्रति सचेत करते रहें और घर में इससे बचाव के सभी जरूरी उपाय जुटा कर रखें.


Rashifal: शनिदेव किस नक्षत्र में कर रहे हैं भ्रमण? इन 5 राशियों पर रहेगी शनि की विशेष दृष्टि, जानें उपाय


तुला- इस सप्ताह आपकी व्यक्तिगत भावनाएं वाणी के माध्यम से बाहर आ सकती हैं, ध्यान रखें कि सकारात्मक ही बोलें. 4 फरवरी तक अपनी ऊर्जा को बनाए रखना है. कार्यस्थल पर काम के दबाव को धीरे-धीरे कम करने का प्रयास करें. महत्वपूर्ण कामों से फोकस न खोएं. जो व्यापारी पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं वह आपस में तालमेल बिठाकर चलें. खास तौर पर लेनदेन या हिस्सेदारी को लेकर स्पष्ट रवैया अपनाएं. हेल्थ को लेकर बहुत चिकनाई युक्त भोजन से बचें. जिन लोगों ने भूमि में निवेश किया था, उनके लिए यह सप्ताह काफी अच्छा मुनाफा लेकर आएगा. परिवार में जीवन साथी के साथ किसी बात पर विवाद खड़ा हो सकता है. खुद का आकलन करके ही निर्णय लें.


वृश्चिक- इस सप्ताह जितना फोकस करेंगे उतना ही ऊर्जा के साथ महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर सकेंगे. कला जगत से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिलने की उम्मीद है, अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत सतर्क रहें. नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस की ओर से प्रेजेंटेशन देना पड़ सकता है, इसलिए अपनी तैयारी पहले से करके रखें. गलती से बचने के लिए रिहर्सल करना भी सफल तरीका होगा. व्यापारी छोटे मुनाफे के लिए भविष्य की कल्पना और निवेश करने से बचें. ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सामान ही उपलब्ध कराएं. स्वास्थ्य को लेकर मरीजों को सतर्क रहना है. यदि इस सप्ताह बहुत अधिक गंभीर केस न हों तो ऑपरेशन आदि नहीं कराएं. घर का इंटीरियर बदलने के लिए यह सप्ताह उपयुक्त रहेगा.


धनु- यह सप्ताह भाग्य के भरोसे बैठे रहना आपको निराशा की ओर धकेल सकता है. अपनी क्षमता और परिश्रम पर भरोसा करते हुए आय के नए स्रोत की ओर सोचना शुरू कर दें. कार्यस्थल या कारोबार को लेकर छोटी-छोटी बातों से मूड स्विंग होगा, इसलिए थोड़ा धैर्य रखना होगा. क्षमता और योग्यता के बल पर उन्हें बेहतर ढंग से पूरा कर सम्मान पा सकेंगे. युवाओं और विद्यार्थियों के पेपर यदि नजदीक हैं तो वह दिनचर्या को बेहद संतुलित रखते हुए सख्ती से परीक्षाओं की तैयारी करें. स्वास्थ्य में पुराने रोग उभरते नजर आ रहे हैं, अलर्ट रहें. पिता को आर्थिक लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है. घर में किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत में सहमति बन सकती है.


मंगल ग्रह: बात बात पर आता है गुस्सा, तो मंगल का करें उपाय, मंगल ग्रह के कारण व्यक्ति होता है गुस्सैल


मकर- इस सप्ताह आप का कार्यभार निश्चित तौर पर बढ़ने वाला है, लेकिन इसे पूरा करने के लिए आपकी टीम और सहकर्मी भी पूरा सहयोग करेंगे. गायन में रुचि रखने वाले लोगों को कोशिश करना होगा कि उन्हें अच्छे अवसर हाथ में मिलते रहें. नए व्यापार शुरू करने के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है, फिर भी कारोबारी वरिष्ठजनों की सलाह से नफा-नुकसान का आकलन करते रहें. मधुमेह के रोगियों को अपना विशेष ख्याल रखें. दिनचर्या नियमित और खानपान संतुलित रखने से परेशानी से बच सकेंगे. यदि संतान युवा है तो इस सप्ताह उसकी संगति पर पैनी निगाह रखें. नशे या गलत व्यक्ति का साथ स्थितियां प्रतिकूल बना सकता है. अविवाहित लोगों के विवाह संबंधित बातचीत चल रही है.


कुम्भ- इस सप्ताह महत्वपूर्ण कार्यों को बनाने के लिए स्वयं के प्रयास ही कारगर होंगे. शोध परक कार्यों में लगे लोग सप्ताह अंत तक निर्णय तक पहुंचने में सफल रहेंगे. व्यापारियों को बड़ा मुनाफा मिलने में संदेह है, इसलिए छोटे-छोटे लाभ पर पैनी निगाह बनाए रखें. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह उपयोगी है, पढ़ाई पर विशेष फोकस बनाए रखें. जिन लोगों की याददाश्त कमजोर है, वह लिखना-पढ़ना और मेडिटेशन जारी रखें फिर भी समस्या में कमी नहीं आ रही है तो डॉक्टर की सलाह से थेरेपी लेना भी कारगर रहेगा. समय मिलने पर घर की सफाई का जिम्मा आपको खुद ले लेना चाहिए, इससे परिजनों को मदद मिलेगी और आपको भी शारीरिक तौर पर सक्रिय रहने का अच्छा मौका मिलेगा.


मीन- इस सप्ताह मान सम्मान आर्थिक स्थिति में बहुत अच्छा परिवर्तन होता दिख रहा है. आपके पिछले कार्यों को देखते हुए अवार्ड मिल सकता है. लंबे समय पहले किया गया पूंजी निवेश मुनाफे के तौर पर प्राप्त होगा. समय के साथ साथ कर्म क्षेत्र के लिए खुद को अपडेट करते रहें. इसके लिए आप इंटरनेट या किसी वरिष्ठ जन की सहायता ले सकते हैं. कारोबारियों को मुनाफा कमाने के लिए ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाने से आपको उपभोक्ताओं की अच्छी संख्या जोड़ने में मदद मिलेगी. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंताजनक है. तनाव और कमजोरी तबियत खराब कर सकती है. घर में मेहमान के आगमन के संकेत हैं. मन प्रसन्न रहेगा और परिवार में मांगलिक आयोजन की संभावना है.


फरवरी के महीने में ये तीन बड़े ग्रह बदलने जा रहे हैं राशि, वृषभ और कुंभ राशि वालों को रखना होगा विशेष ध्यान