Rashifal In Hindi: राशिफल की दृष्टि से सभी राशियों के लिए नया सप्ताह महत्वपूर्ण है. सप्ताह के प्रथम दिन यानि 25 जनवरी को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं. मेष, वृष, मिथुन समेत सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह जानते हैं साप्ताहिक राशिफल.


मेष- इस सप्ताह हर दिन मन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. मगर धैर्य रखें, बड़बोले या ओवर कांफिडेंशन का शिकार नहीं बनना है. किसी से क्रोध में आकर अपशब्द का प्रयोग न करें. निवेश के लिए भी प्लानिंग करना सार्थक रहेगा. ऑफिशियल कार्य के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे. समाज में प्रसिद्धि-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. अधीनस्थों के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे. व्यापारिक मामलों में स्थितियां बेहतर होती दिख रही हैं. सरकारी विभाग में नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए शुरुआती दिनों में प्रयास बढ़ाए. सेहत के लिए खुद को थोड़ा आराम देना होगा. गंभीर रोगों की अनदेखी नुकसानदेह हो सकती है. रिश्तों में पारदर्शिता बनाएं. पिता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है. सदस्यों के साथ तालमेल बनाए रखना होगा.


वृष- इस सप्ताह काम का बोझ कम होने से मानसिक राहत रहेगी. शुरुआती दिनों में भविष्य की प्लानिंग पर गंभीरता से काम कर सकते हैं. भाग्य और कर्म का अच्छा कांबिनेशन अच्छा लाभ देगा. सप्ताह मध्य के बाद रुके कामों को तेजी से निपटाने पर ध्यान देना चाहिए. जो काम काफी लंबे समय से रुके हैं, उन्हें पूरा करने पर ध्यान देना होगा. बिजनेस कर रहे लोग धन की परेशानी हो सकती है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी. युवाओं को मेहनत और क्षमताओं का अच्छा उपयोग करने का प्रयास करें. हृदय रोगियों को थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में राहत मिलेगी. भाई-बहनों से तालमेल बना कर चलें. एक दूसरे की भावनाओं को समझें.


मिथुन- इस सप्ताह स्वभाव में कोई परिवर्तन आ रहा है तो खास चिंतित न हों. शोध कार्यों में लगे लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. 28 तारीख के बाद से टेलीकम्युनिकेशन से संबंधित नौकरी करने वालों की पदोन्नति होगी. रियल स्टेट का बिजनेस करने वाले भी मनचाहा मुनाफा होगा. नई व्यावसायिक योजनाओं की प्लानिंग करें. जो युवा किसी विषय में मास्टर डिग्री लेना चाहते हैं, उनके लिए स्थितियां तेजी से अनुकूल होंगी. हेल्थ को देखते हुए खुद के लिए समय निकालें, फिटनेस पर काम करना जरूरी है. भाई को लाभ मिलेगा, उनका प्रमोशन ड्यू है इस शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. आपसी सम्बन्धों के लिए सप्ताह मधुर रहेगा. सप्ताह शुरुआत में अपनों के साथ समय व्यतीत करेंगे.


कर्क- इस सप्ताह दूसरों के साथ तालमेल बिठाने में कठिनाई पैदा कर सकता है. ग्रहों की स्थिति देखते हुए अपना पूरा ध्यान कर्मक्षेत्र पर लगाएं. आजीविका के क्षेत्र में फोकस करके तनाव घटा सकेंगे. इंजीनियरिंग करियर से जुड़े वाले लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे. शत्रु वर्ग व्यापार को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. कान संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों को समय रहते डॉक्टर से सलाह लेकर निदान करना चाहिए. नकारात्मकता छोटी-छोटी बातों में विवाद करा सकती है, दांपत्य जीवन और मित्रों के साथ यदि तनाव है तो इसे जल्द से जल्द खत्म करें, अन्यथा हालात आपके हाथ से निकल सकते हैं. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. बुखार संक्रमण आदि से बचा कर रखें.


सिंह- इस सप्ताह सकारात्मक ऊर्जा और प्रसन्नता को संजोकर रखना है. ध्यान रहें कि महत्वपूर्ण कामों को सप्ताह की शुरुआती दिनों में निपटा लें. आप प्राइवेट जॉब करने वालों पर संस्थान की ओर से काम का प्रेशर अधिक रहेगा. इस दौरान उच्चाधिकारियों के साथ तालमेल अच्छा रखें. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. व्यापार के लिए लोन अप्लाई किया है तो जल्द स्थितियां फेवर में होंगी. इस सप्ताह मध्य तक शुभ समाचार से मन प्रसन्न होगा. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां चिंतित रहेंगे. छोटी-छोटी समस्याओं की भी अनदेखी करना नुकसानदेह हो सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. परिवार के मुद्दों को धैर्य से सुलझायें. नजदीकी व्यक्ति से धोखा मिल सकता है. प्रेम विवाह में पारिवारिक अनुमति मिल सकती है.


Panchang: 11 फरवरी अमावस्या के दिन मकर राशि में बन रहा है सात ग्रहों का योग, मौजूद रहेंगे ये ग्रह


कन्या- यह सप्ताह कन्या राशि वालों को बड़ों का सानिध्य दिलाएगा, साथ ही घर में सुख सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी. परिवार से जुड़ा बड़ा फैसला लेते हुए सभी पक्षों का विचार करना लाभप्रद होगा. विदेशी कंपनियों के किसी प्रोजेक्ट्स में शामिल होने का मौका मिलेगा. 28 तारीख के बाद से मेडिकल और मीडिया से जुड़े प्रोफेशन में लाभ प्राप्त होगा. ध्यान रहे फाइनेंस से जुड़े व्यापार में लीगली काम बहुत मजबूत होना चाहिए, यानी जो भी काम करें, उसमें सरकारी कार्य ढीला न रखें. मानसिक बोझ से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिनचर्या में मेडिटेशन और मनपसंद कार्य शामिल करें. सदस्यों के बीच विवाद है तो इस दौरान शान्त रहें. पैतृक सम्पत्ति के विवाद उलझ सकते हैं.


तुला- इस सप्ताह कठोर व्यवहार करीबियों से दूर ले जा सकता है. ऑफिशियल कार्यों को लेकर जितना ज्ञान अब तक सीखा है, इसका असर अब आपके प्रदर्शन पर दिखना जरूरी है. बॉस सप्ताह की शुरुआत में आपके ऊपर काम का भार बढ़ा सकते हैं. मगर ध्यान रखें, इसे समय पर पूरा करने से ही प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे. लोहें का कारोबार करने वालों को अच्छा लाभ होगा. हेल्थ में पेट संबंधी रोग उभर सकते हैं, ध्यान रखें कि खानपान में कोई लापरवाही न होने पाए. बहुत हैवी और गरिष्ठ भोजन न करें. महिलाओं को हार्मोन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मां की हेल्थ में गिरावट दिखेगी. परिवार में यदि किसी का महत्वपूर्ण दिन है तो उन्हें उपहार जरूर दें.


वृश्चिक- इस सप्ताह कलात्मकता और सौम्यता का भाव आपको लोगों का चहेता बनाए रखेगा. इससे आप खुद भी प्रसन्न रहेंगे और इसका असर आपके प्रदर्शन पर भी दिखतेगा. गायन में रुचि रखने वालों को अच्छा मौका मिल सकता है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों की स्थितियों में सुधार नजर आ रहा है. व्यापारिक मामलों में पार्टनर से तालमेल बढ़ाना होगा. व्यापारिक मामलों के लिए कठिन दिन अब खत्म होते दिख रहे हैं. स्वास्थ्य को लेकर संक्रमण से बचना होगा. बीमार परिजनों की देखभाल बढ़ानी होगी. महामारी को लेकर लापरवाही करना ठीक नहीं होगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट रहें. पिता शुगर पेशेंट है तो अलर्ट रहने की सलाह दें. विवाह योग्य का विवाह तय हो सकता है.


धनु - इस सप्ताह छूटे और रुके हुए कार्यों को गति देनी होगी, तो वहीं ग्रहों का सपोर्ट भी आपकी मदद करेगा. बैंक सेक्टर से जुड़े लोगों को करियर के अच्छे अवसर मिलेंगे. लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द पदोन्नति मिलेगी. सप्ताह अंत तक शुभ सूचना मिल सकती है. स्टेशनरी से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ हाथ लगेगा. जो लोग किताब लिखने की शुरुआत करना चाहते हैं वे अब बिना देरी इसकी शुरुआत कर सकते हैं. सेहत को लेकर सिर दर्द-माइग्रेन का दर्द परेशान करने वाला है, लेकिन सप्ताह मध्य से आराम मिलना शुरू होगा. सम्पत्ति में निवेश करने से पहले कुछ सावधानी रखें. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.


मकर- इस सप्ताह उमंग-उत्साह से भरपूर रखेगा. आर्थिक मामलों में समझदारी भविष्य के लिए राह खोलेगी. ऑफिशियल स्थिति के लिए भी सप्ताह अच्छा रहेगा. जो लोग नौकरी में बदलाव का विचार बना रहें हैं, उन्हें 27 जनवरी के बाद अच्छी उपलब्धि मिल सकती है. इंजीनियर क्षेत्र से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे. नया व्यापार शुरू करने का विचार बनेगा. होटल कारोबारियों के लिए लिए समय कठिन होगा. बुजुर्गों को बुखार की समस्या हो सकती है. चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें, जिन्हें लीवर संबंधी समस्याएं हैं, वह विशेष अलर्ट रहें. पारिवारिक विवादों में समझदारी से काम लें और परिजनों को एकजुट रखें. तीर्थ यात्रा के लिए भी जा सकते हैं. घरेलू समस्या सप्ताह मध्य तक हल होगी.


कुम्भ- इस सप्ताह खुद को भ्रमित करने से बचाएं, अन्यथा बड़े नुकसान की चपेट में आ सकते हैं. धन के निवेश को लेकर सतर्कता बरतें. कर्ज के लेन-देन में सतर्कता रखें. 29 जनवरी के बाद काम का दबाव अधिक बढ़ेगा. आला अधिकारियों से संबंधों को मजबूत बनाएं और पारदर्शिता से काम करें. कारोबारियों को घाटा उठाना पड़ सकता है. कपड़ों के व्यापारियों को लाभ होगा. आईआईटी क्षेत्र के विद्यार्थी पढ़ाई में फोकस बढ़ाए, वर्तमान की मेहनत भविष्य में अच्छे अंक के रूप में प्राप्त होगी. हाथ पैरों में दर्द और अकड़न जैसी समस्या हो सकती है. अनिद्रा की समस्या से बचने के लिये योग और प्राणायाम करें. पिता से वाद-विवाद की आशंका है. संबंध में शंका का बीज पनपने दें.


मीन- यह सप्ताह आपको स्वभाव की दृष्टि से फायदा दिलाने वाला होगा. कार्यस्थल पर किसी भी विवाद से खुद को दूर रखें. वाकपटुता से आप सभी का दिल जीत सकेंगे. कार्यस्थल पर किसी बड़े व्यक्ति से सराहना और सम्मान मिलेगा. ऑफिस में सोच-विचार कर किए गए काम आपको आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाएंगे. मैनेजमेंट के मामले में भी खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना। व्यापार में मनचाहा लाभ होने की संभावना है. गले संबंधी रोग आपको परेशान कर सकते हैं. शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है. खानपान का विशेष ध्यान रखें. अचानक पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है. घर के लिए बड़े सामानों की खरीदारी करनी पड़ सकती है. घर के इंटीरियर में बदलाव का यह समय उपयुक्त रहेगा.


शनिदेव: 14 फरवरी तक शनि रहेंगे अस्त, इन 5 राशियों को रखना होगा विशेष ध्यान